प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इस माह ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पदक जीतने में असफल रहे खिलाड़ियों की भी प्रशंसा की। अपने निवास स्थान पर आयोजित हुए एक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “खेल जगत में हासिल हुई उपलब्धियां हर किसी को प्रेरित करती हैं। इन खिलाड़ियों की उपलब्धियों ने भारत का मान बढ़ाया है। जब भी कोई भारतीय वैश्विक रूप से आयोजित प्रतियोगिता में जीत हासिल करता है, तो भारतीय राष्ट्रध्वज ऊंचा उठता है।”
PM @narendramodi had an interaction with Medal Winners of the Commonwealth Games pic.twitter.com/hi3okJGntR
— PIB India (@PIB_India) April 30, 2018
भारत ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की पदक तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया। देश ने कुल 66 पदक जीते, जिसमें 26 स्वर्ण, 20 रजत और 20 कांस्य पदक शामिल थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक खिलाड़ी के जीवन का प्रसार कई दशकों तक होता है। उन्होंने इस क्रम में भारत की अनुभवी महिला मुक्केबाज मैरी कॉम का उदाहरण दिया।
PM @narendramodi had an interaction with Medal Winners of the Commonwealth Games pic.twitter.com/4ZD3hGvGqi
— PIB India (@PIB_India) April 30, 2018
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलेला गोपीचंद का भी उदाहरण दिया, जो एक खिलाड़ी के तौर पर सफल करियर के बाद अब कई बैडमिंटन खिलाड़ियों के मेंटर हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रतिभा, प्रशिक्षण, ध्यान और कड़ी मेहनत के अलावा मानसिक रूप से मजबूत होना भी एक खिलाड़ी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस क्रम में उन्होंने योग के लाभों का उल्लेख किया। केंद्रीय खेल राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी इस समारोह में मौजूद थे।
PM @narendramodi had an interaction with Medal Winners of the Commonwealth Games pic.twitter.com/JRxeI2580K
— PIB India (@PIB_India) April 30, 2018
खिलाड़ी भी कॅामनवेल्थ गेम्स में प्रदर्शन को लेकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर काफी खुश और उत्साहित नजर आए। कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन में भारत को गोल्ड पदक दिलाने वाली सानिया नेहवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं।
PM @narendramodi had an interaction with Medal Winners of the Commonwealth Games pic.twitter.com/8ksxqh3jiz
— PIB India (@PIB_India) April 30, 2018
सानिया नेहवाल ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि देश के प्रधानमंत्री सभी पदक विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात कर रहे हैं। यह एक खिलाड़ी के लिए सबसे अच्छे समय में से एक हैं।
PM @narendramodi had an interaction with Medal Winners of the Commonwealth Games pic.twitter.com/GE8ypBjE6L
— PIB India (@PIB_India) April 30, 2018
वहीं, कुश्ती में कॅामनवेल्थ गेम्स में देश को सिल्वर मेडल जिताने वाली पहलवान बबीता फोगाट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर कहा कि अच्छा लगता है जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों से मुलाकात करते है और उनके साथ-साथ उनके खेल के बारे में बात करते हैं।
PM @narendramodi with Union Sports Minister @Ra_THORe and other officials after an interaction with Medal winners of Commonwealth Games pic.twitter.com/1MGwrK7y8h
— PIB India (@PIB_India) April 30, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद पहलवान बबीता फोगाट ने कहा कि मुझे याद नहीं आता कि इससे पहले कभी भी किसी प्रधानमंत्री ने इस तरह से देश के खिलाड़ियों से मुलाकात की हो और खेल में इस तरह से अपनी रुचि दिखाई हो।