प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ब्रिटेन में कॉमनवेल्थ समिट के दौरान दुनियाभर के प्रमुखों से मुलाकात की लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोई बातचीत नहीं हुई। विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि राष्ट्रमंडल प्रमुखों की बैठक के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच कोई बैठक नहीं हुई है और न ही ऐसी कोई बैठक प्रस्तावित है।
With various world leaders at the @Commonwealth18 Summit. #CHOGM2018 pic.twitter.com/viwMbUGQkP
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2018
विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मंत्रालय ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रमंडल देशों के प्रमुखों के सम्मेलन (CHOGM) में पाकिस्तानी पीएम शाहिद खाकान अब्बासी से मुलाकात नहीं की है। फिलहाल दोनों देशों के पीएम के बीच मुलाकात होने की कोई संभावना भी नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी की इस यात्रा से पहले भी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया था कि सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अब्बासी के बीच द्विपक्षीय वार्ता होने की संभावना नहीं है।
कई देशों के प्रमुखों से मिले पीएम मोदी
Held wide-ranging talks with PM Sheikh Hasina on ways to further cement India-Bangladesh relations. pic.twitter.com/2wGPPXQfQx
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल से मुलाकात की। पीएम मोदी ने और भी कई देश के राष्ट्राध्यक्षों से बातचीत की। इन देशों में साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सायरिल रमफोसा, त्रिनिदाद एंड टोबैगो के पीएम कीथ रौली और मॉरिशस के पीएम प्रविंद कुमार जुगनाथ शामिल हैं। बता दें कि ब्रिटेन की महारानी ने कॉमनवेल्थ समिट से पहले 53 देशों के नेताओं को डिनर पर आमंत्रित किया जो कि राष्ट्र अध्यक्षों के बीच बातचीत के लिए बेहद अहम रहा।
खास रही इन नेताओं से मोदी की द्विपक्षीय मुलाकात
PM @TurnbullMalcolm and I had an excellent meeting earlier today. Robust cooperation between our nations augur well for our people and the entire world. pic.twitter.com/sAmWMEcCLp
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, सेशल्स के राष्ट्रपति डैनी फाउरे और मॉरीशस के अपने समकक्ष प्रविंद कुमार जगनाथ सहित कई अन्य नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात की।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया पड़ोस पहले। एक पड़ोसी और एक करीबी दोस्त से जुड़ाव। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के बीच चोगम 2018 के इतर द्विपक्षीय वार्ता में कई मुद्दों पर बात हुई।
Had a wonderful meeting with the President of Seychelles, Mr. Danny Faure. Our discussions will add strength to the bilateral relations between our nations. pic.twitter.com/QoIpuvI22q
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2018
पिछले साल शेख हसीना की नई दिल्ली की यात्रा के बाद दोनों नेताओं की ये पहली मुलाकात है। हसीना के जल्द ही भारत आने की संभावना भी है। रवीश कुमार ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी ने सेशल्स के राष्ट्रपति फाउरे से भी मुलाकात की और व्यापार निवेश और अन्य द्विपक्षीय मुद्दों पर सहयोग की चर्चा की है। फाउरे और मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता को बेहद अहम माना जा रहा है।
रिश्ते मजबूत करने में जुटे मोदी
Had extensive discussions with Prime Minister Pravind Jugnauth on expanding India-Mauritius cooperation, particularly in trade and the maritime sector. pic.twitter.com/J3utBtqiWe
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2018
मॉरीशस के साथ रिश्ते को और मजबूत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के अपने समकक्ष जगनाथ से मुलाकात की और व्यापार निवेश, समुद्री सहयोग सहित कई क्षेत्रों में सहयोग के लिए चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल, युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी, जांबिया के राष्ट्रपति अडामा बैरो, सेंट लूसिया के प्रधानमंत्री एलेन चेस्टेनेट,फिजी के प्रधानमंत्री फ्रैंक बैनिमारामा और सोलोमन आइलैंड्स के पीएम रिक हुनिपवेला से भी मुलाकात की।
Met the President of Gambia, Mr. Adama Barrow. We consider Gambia an important friend and look forward to deepening economic as well as cultural ties between our nations. pic.twitter.com/PfUGHXwZ5t
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किरीबाती के राष्ट्रपति टनेटी मामऊ और एंटीगा एवं बारबूडा के प्रधानमंत्री गेस्टन ब्राउन से भी मुलाकात की।
Happy to meet President @KagutaMuseveni. Our talks focussed on further boosting India-Uganda cooperation. #CHOGM2018 pic.twitter.com/zIRdI4xKxV
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2018