pm modi ne bataya apni sehat ka raaj kaha ek do kilo gaali roj khata hu

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया अपनी सेहत का राज कहा, एक-दो किलो गालियां रोज खाता हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेहत का राज आप जानना चाहते हैं? वे रोज 1-2 किलो गालियां खाते हैं, यही उनकी सेहत का राज है! यह बात खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन के टाउनहॉल में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कही।

लंदन के टाउनहॉल इवेंट में बुधवार को जब एक श्रोता ने उनसे उनकी सेहत का राज पूछा तो पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 20 साल से वह रोज 1-2 किलो गालियां खां रहे हैं… ‘गालियां’, उनके यह शब्द कहते है दर्शकों का शोर उमड़ पड़ा। ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगने लगे।


आलोचना का सकारात्मक इस्तेमाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी वाकपटुता से श्रोताओं को अपना कायल बनाते रहे हैं। उन्होंने अपनी आलोचना का सकारात्मक इस्तेमाल करते हुए साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस पर खूब सहानुभूति पाई है। उनकी लोकप्रियता बढ़ने की एक वजह यह भी रही है कि वे लोगों को यह बताते रहे कि देखो मीडिया का, बुद्धिजीवी तबके का एक वर्ग उन्हें कितनी गालियां देता है। उनके इस तरह के बयान से एक बड़े वर्ग की सहानुभूति उनके प्रति और बढ़ जाती है।

टाउनहॉल के भाषण में भी ऐसा देखा गया, पीएम नरेंद्र मोदी के गालियां शब्द कहते ही लोगों की सहानुभूति और उनके प्रति जबर्दस्त समर्थन का उत्साह दिखा।

लंदन के सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘भारत की बात सबके साथ’ कार्यक्रम में देश की बढ़ती ताकत के बारे में बताया। इस कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के प्रमुख प्रसून जोशी ने किया। करीब दो घंटे तक चले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के सवालों का खुलकर जवाब दिया। उन्होंने कठुआ से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक तक तमाम मसलों पर बात की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि मुझे किताब पढ़कर गरीबी सीखनी नहीं पड़ी। मैंने गरीबी टीवी पर देखकर नहीं सीखा। मैं इससे जद्दोजहद करके यहां तक आया हूं।

इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से उनके बकिंघम पैलेस में मुलाकात की और वहां की प्रधानमंत्री टेरीजा मे के साथ के द्विपक्षीय बातचीत की।

Prabhat Sharma
By Prabhat Sharma , April 19, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.