आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर केंद्र और एनडीए से टीडीपी के समर्थन लेने के कुछ दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र के लोगों को उगादी पर्व की बधाई दी है। चैत्र नवरात्र के पहले दिन को आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में उगादी पर्व के नाम से मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम में आयोजित उगादी पर्व के कार्यक्रम को विडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधित करते हुए कहा, ‘उगादी का अर्थ एक नए समय की शुरुआत है। उगादी मानव जीवन की शुरुआत का उत्सव है। यह दुनिया की रचना का वर्ष है।’
Happy Ugadi! I pray for a year filled with happiness and good health.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 18, 2018
श्रीशैलम मंदिर की महत्ता के बारे में बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘महर्षि वेद व्यास ने कहा था कि यहां आने वाले लोग सभी प्रकार के बंधनों से मुक्त हो जाते हैं।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर के पुजारियों और अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘भारत जब परतंत्र था, तब हमारी संस्कृति और मान्यताओं को कई तरह से खंडित करने के प्रयास किए गए। हमने सब कुछ सहा और आगे बढ़ते रहे। क्या वजह थी कि हम इस तरह बढ़ते रहे। इसकी वजह आप जैसे संत थे।’
Here is my complete speech at the Rashtriya Jan Jagriti Dharam Sammelan in Srisailam. https://t.co/RMIo6TaUle
— Narendra Modi (@narendramodi) March 17, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर संतों से लोगों को नस्लवाद, कालाधन और भ्रष्टाचार से बचने की सीख देने को भी कहा। इसके अलावा उन्होंने सरकारी योजना आयुष्मान भारत की बात की और सरकार की सबका साथ, सबका विकास की नीति के बारे में बताया।