pm narendra modi ne andhra pradesh ke logo ko ugadi parv ki badhai di

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के लोगों को दी उगादी पर्व की बधाई

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर केंद्र और एनडीए से टीडीपी के समर्थन लेने के कुछ दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र के लोगों को उगादी पर्व की बधाई दी है। चैत्र नवरात्र के पहले दिन को आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में उगादी पर्व के नाम से मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम में आयोजित उगादी पर्व के कार्यक्रम को विडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधित करते हुए कहा, ‘उगादी का अर्थ एक नए समय की शुरुआत है। उगादी मानव जीवन की शुरुआत का उत्सव है। यह दुनिया की रचना का वर्ष है।’


श्रीशैलम मंदिर की महत्ता के बारे में बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘महर्षि वेद व्यास ने कहा था कि यहां आने वाले लोग सभी प्रकार के बंधनों से मुक्त हो जाते हैं।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर के पुजारियों और अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘भारत जब परतंत्र था, तब हमारी संस्कृति और मान्यताओं को कई तरह से खंडित करने के प्रयास किए गए। हमने सब कुछ सहा और आगे बढ़ते रहे। क्या वजह थी कि हम इस तरह बढ़ते रहे। इसकी वजह आप जैसे संत थे।’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर संतों से लोगों को नस्लवाद, कालाधन और भ्रष्टाचार से बचने की सीख देने को भी कहा। इसके अलावा उन्होंने सरकारी योजना आयुष्मान भारत की बात की और सरकार की सबका साथ, सबका विकास की नीति के बारे में बताया।

Prabhat Sharma
By Prabhat Sharma , March 18, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.