प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी दिल्ली में हो रहे दूसरे भारत-कोरिया व्यापार सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन से दोनों देशों के आपसी रिश्ते मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि क्रय शक्ति में हम पहले से ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। बहुत ही जल्दी हम जीडीपी के द्वारा दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। आज हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं।
At the India-Korea Business Summit, invited Korean companies to invest in India. India is an ideal destination for business and has skilled youngsters as well as a growing market. https://t.co/bH5H9LdtL1 pic.twitter.com/BtM9hJEcQ7
— Narendra Modi (@narendramodi) February 27, 2018
भारत-कोरिया बिजनेस समिट में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरिया और भारत में कई समानताएं हैं। बुद्ध की बात हो या बॉलीवुड की या फिर बात करें प्रिंसेज से लेकर पोएट्री तक हर जगह भारत और कोरिया में समानता देखने को मिल जाती है। दुनिया में कुछ ही ऐसे देश हैं जिनमें आपको इकोनॉमी के सभी तीन अहम फैक्टर एक साथ मिलते हैं डेमोक्रेसी, डिमोग्राफी और डिमांड। और मैं गर्व के साथ कहता हूं कि भारत में यह तीनों मौजूद हैं।
जब मैं गुजरात का सीएम था, तब कोरिया गया था। मैं आश्चर्यचकित था कि एक देश इस तरह से तरक्की कैसे कर सकता है?
I visited Korea when I was CM of Gujarat. I used to wonder how can a country make such progress! I admired the way they have created & sustained a global brand. Korea has given exemplary products to the world: PM Modi at India-Korea Business Summit pic.twitter.com/d1Il1p0zio
— ANI (@ANI) February 27, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरिया के आंत्रप्रेन्योर की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से कोरिया ने अपने ब्रांड को विश्व के पटल पर पेश किया है वह अचंभित करता है और उसकी तारीफ की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आईटी, इलेक्ट्रॉनिक से लेकर ऑटोमोबाइल से लेकर स्टील तक कोरिया ने विश्व को अच्छे उत्पाद दिए हैं।