प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में दोरजी खांडू स्टेट कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया और इसे राज्य को समर्पित किया। इस सेंटर में सरकार के सभी महत्वपूर्ण विभागों के दफ्तर हैं। इस सेंटर की मदद से राज्य के लोगों को अपने काम के लिए अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, अरुणाचल एक ऐसा प्रदेश है जहां रग-रग में देशभक्ति और प्यार भरा हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्रियों पर तंज कसते हुए कहा कि शायद ज्यादा काम होने की वजह से अब तक वो लोग यहां नहीं आ पाते थे। लेकिन मैं एक ऐसा प्रधानमंत्री हूं जो आपके पास आए बिना रह नहीं पाता हु।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के युवा बैनर लेकर खड़े होते हैं कि ‘हमें हिंदी सिखाओ’, यह युवा पीढ़ियों की ललक है। प्रदेश में रोड या पुल बन जाता है लेकिन नेताओं के पास उसके उद्घाटन का भी समय नहीं होता। हमने नया कल्चर बनाया है नेता और प्रधानमंत्री का इंतजार मत करो। काम नहीं रुकना चाहिए। लोकार्पण बाद में हो जाएगा जब नेता को समय मिलेगा। एक कैंपस में दफ्तर बनाया जिससे काम की निर्णायक प्रकिया में आसानी हो जाएगी। मैं भारत सरकार की कंपनियों से कहूंगा कि वे अरुणचाल प्रदेश में जाकर अपनी मीटिंग करिए। हमने सरकार को हिंदुस्तान के हर कोने में चलाया है। अब पूरा हिंदुस्तान सरकार चला रहा है दिल्ली नहीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मोरारजी देसाई आखिरी ऐसे प्रधानमंत्री थे जो नॉर्थ-ईस्ट काउंसिल की मीटिंग में आए थे। मैं आपके लिए, आपकी वजह से यहां आया हूं। मैंने मंत्रियों से कहा है कि वह हर हफ्ते नॉर्थ-ईस्ट की अलग-अलग जगहों की यात्रा करें। मुझे यहां मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल के शिलान्यास का अवसर मिला है। देश के आरोग्य क्षेत्र में बहुत काम करने की जरुरत है। हम हेल्थ सेक्टर को ताकत देने की दिशा में भी काम कर रहे हैं। हर तीन लोकसभा सीट में एक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल बनना चाहिए ताकि लोकल बच्चा वहां पढ़े और उसे अपने क्षेत्र की बीमारियों के बारे में पता हो। हम मेडिकल कॉलेज को दूर-दराज तक ले जाना चाहते हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के पास पैसों की कमी नहीं हे लेकिन अगर बाल्टी में छेद हो तो पानी भरेगा क्या? हमारे देश में पहले ऐसा ही चला है। उन्होंने बताया कि अकेले अरुणाचल में इस समय 18 हजार करोड़ रुपए की योजनाएं चल रही हैं।