सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर पीएम मोदी का ट्वीट- नेताजी से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करना गौरव की बात

 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके साहस को सलाम करते हुए कहा कि देश को स्वतंत्रता दिलाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर मैं उन्हें सलाम करता हूं. उनके साहस ने भारत को उपनिवेशवाद से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि नेताजी महान बुद्धिजीवी थे जिन्होंने हमेशा समाज के वंचित तबके के हितों और कल्याण के बारे में सोचा!

netaji-subhas-chandra-bose

इस अवसर पर पीएम मोदी ने यह भी बताया कि उनकी सरकार ने नेताजी से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक किया है. एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, गौरव की बात है कि हमारी सरकार को नेताजी बोस से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करने का और दशकों से लंबित लोकप्रिय मांग पूरा करने का अवसर मिला.

गौरतलब है कि सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक में हुआ था. उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान के सहयोग से आजाद हिन्द फौज का गठन किया था. उनके द्वारा दिया गया ‘जय हिन्द’ और ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का नारे ने स्वतंत्रता संग्राम के लिए लड़ने वालों में जोश भर दिया था.

 

admin
By admin , January 23, 2017

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.