प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को उनके 88 वें जन्मदिन पर बधाई दी और उन्हें भारत का सबसे कद्दावर नेता और अपने लिए एक प्रेरणा बताया.
उन्होंने एक ट्वीट में कहा है, भारत की बिना थके और लगन से सेवा करने वाले, हमारी प्रेरणा, भारत के सबसे कद्दावर नेताओं में से एक श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामना.’ उन्होंने कहा, ‘मैं ईश्वर से आडवाणी जी को दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.’ आडवाणी जी का जन्म 8 नवंबर 1927 को कराची में हुआ था.
वह 1998 से 2004 के बीच देश के गृह मंत्री रहे. वह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के कार्यकाल के दौरान 2002 से 2004 के बीच उप प्रधानमंत्री भी रहे.