आजादी के 70 साल पर तिरंगा यात्रा, देश भर में बलिदानों को याद किया जाएगा

अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों की खिलाफत करने और उन्हें देश से बाहर खदेड़ने के लिए सालों पहले शुरू किए गए भारत छोड़ो आंदोलन का 75 वां साल और साथ ही भारतीय स्वतंत्रता दिवस की 70 वीं वर्षगांठ पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस मौके पर ’70 साल आजादी-जरा याद करो कुर्बानी’ नामक कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में लिया गया.

pm-modi-70-years-of-indepenadance-trianga

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि इन कार्यक्रमों का मकसद होगा देशवासियों के मन में ‘राष्ट्र पहले और स्वयं बाद में’ की भावना को जगाना तथा देश को गुलामी की जंजीरों से बाहर निकालने वाले सेनानियों के योगदान को याद करना. इसके अलावा मोदी सरकार के सभी मंत्री गण 15 अगस्त से 22 अगस्त तक देश भर में होने वाली ‘तिरंगा यात्रा’ में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान सभी राज्यों के विधायकों व स्थानीय नेताओं समेत आम जनता से इसमें हिस्सा लेने को कहा है ताकि उन तकलीफों व योगदानों को याद किया जा सके जिनके कारण ही आज शान से आजाद देश का तिरंगा लहरा रहा है.

admin
By admin , August 10, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.