जीएसटी बिल पास : पीएम मोदी ने कहा- हम सब मिलकर देश को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) संविधान संशोधन विधेयक के पारित होने का स्वागत किया और इसे सही मायनों में एक ऐतिहासिक क्षण बताया. उन्होंने इसके लिए सभी दलों के नेताओं और सदस्यों को धन्यवाद दिया.

पीएम मोदी ने जीएसटी को सहयोगात्मक संघवाद का सबसे बेहतर उदाहरण बताया और कहा कि हम सभी मिलकर भारत को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.

जीएसटी से जुड़े संविधान के 122वें संशोधन विधेयक 2014 के राज्यसभा में पारित होते ही पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘राज्यसभा में जीएसटी विधेयक पारित होने के सही मायनों में इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं सभी दलों के नेताओं और सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं।’ उन्होंने इसे नई राह दिखाने वाला निर्णय बताते हुए कहा, ’21वीं सदी के लिए देश को एक नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली देने के लिए हमारे सांसदों को बधाई दी जानी चाहिए.

 

admin
By admin , August 4, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.