दाल की बढ़ती मांग और कीमत को नियंत्रित करने के लिए पीएम मोदी ने उठाया ये कदम

पीएम  मोदी की मोजांबिक की यात्रा से ठीक पहले कैबिनेट ने भारत और मोजांबिक के बीच अगले चार साल में दाल के साझा व्यापार को एक लाख टन से बढ़ाकर दो लाख टन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। भारत मोजांबिक से अरहर दाल का आयात करेगा।

pulses

नए समझौते के तहत एक लाख टन तक दाल का आयात करेगा भारत
पिछले महीने के आखिरी हफ्ते में उपभोक्ता मंत्रालय के सचिव हेम पांडेय की अध्यक्षता में उच्च अधिकारियों का एक दल मोजांबिक गया था और वहां की सरकार के साथ अरहर दाल के आयात को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था। फिलहाल भारत मोजांबिक से हर साल 70000 टन दाल का आयात करता है। नए समझौते के तहत अगले एक साल में भारत मोजांबिक से एक लाख टन तक दाल का आयात करने को तैयार है।

admin
By admin , July 7, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.