Monthly Archives: April 2018

pm narendra modi ne desh ke pehle 12000hp ke rail engine ki dikhai hari jhandi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले 12000 हॉर्सपावर के रेल इंजन को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार में 12000 हॉर्सपावर (एचपी) के बिजली के रेल इंजन को हरी झंडी दिखाई। इतनी ताकत वाला यह देश का पहला रेल इंजन है। अब भारत भी चीन, जर्मनी और स्वीडन समेत उन देशों की फेहरिस्त में शामिल हो गया है, जिनके पास 12,000 एचपी या इससे ज्यादा की क्षमता वाले रेल इंजन हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर मधेपुरा ग्रीनफील्ड इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री का भी इनॉगरेशन किया। बता दें कि भारतीय रेलवे के पास अभी तक सबसे ज्यादा क्षमता वाला 6000 एचपी का रेल इंजन था।


मधेपुरा में 11 साल में 800 इंजन बनेंगे

मधेपुरा का लोकोमोटिव फैक्ट्री रेल क्षेत्र में पहला प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रोजेक्ट है। इसके लिए साल 2015 में भारत और फ्रांस सरकार के बीच करार हुआ था। इस प्रोजेक्ट में फ्रांस की मल्टीनेशनल कंपनी एल्सटॉम की 74 फीसदी और इंडियन रेलवे की 26 फीसदी हिस्सेदारी है। 250 एकड़ में बनी फैक्ट्री के लिए एल्सटॉम ने 1200 करोड़ रुपए का निवेश किया है। एल्सटॉम के मुताबिक, फैक्ट्री की क्षमता हर साल करीब 120 इंजन बनाने की है। अगले 11 साल में यहां 800 इंजन बनेंगे, जो भारतीय रेल सिस्टम में शामिल होंगे। मधेपुरा रेल इंजन फैक्ट्री में साल 2019-20 में करीब 35 और साल 2020-21 में 60 इंजन बनेंगे। इसके बाद यह फैक्ट्री हर साल करीब 100 इंजन बनाएगी और 11 साल में 800 रेल इंजन बनाकर टारगेट पूरा करेगी। इस फैक्ट्री में रेल इंजन के लिए टेस्टिंग ट्रैक भी बनाए गए हैं।

सबसे ताकतवर इंजन की रफ्तार 120 Kmph

मधेपुरा में बना इंजन 12000 हॉर्सपावर का है। इसमें एबीबी ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है। यह ट्रेन को 120 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार देगा। इतनी रफ्तार को संभालने के लिए ट्रेन में क्नोर-ब्रेम्से ब्रेकिंग सिस्टम लगा है। इस इंजन से माल ढुलाई के लिए बने पूर्वी कॉरिडोर की प्रोडक्टिविटी दो गुनी होने का अनुमान है। ऐसा कहा जा रहा है कि मालगाड़ियों की स्पीड 60 किमी/घंटे से 120 किमी/घंटे हो जाएगी। इसके साथ भारी सामान ढोने वाली ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ेगी। 12 हजार हॉर्स पावर के इंजन वाली मालगाड़ी से 9 हजार टन सामान ढोया जा सकेगा। रेलवे के एक अफसर के मुताबिक, इसका इस्तेमाल कोल और भारी समानों की ढुलाई में होगा।

एक इंजन की लागत 25-30 करोड़ रुपए

मधेपुरा में बने रेल फैक्ट्री प्रोजेक्ट की लागत 1300 करोड़ रुपए है। रेल इंजन के मेंटेनेंस के लिए उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और महाराष्ट्र के नागपुर में मेंटेनेंस डिपो भी बनाए जाएंगे। यहां बनने वाले रेल इंजन की औसत लागत 25-30 करोड़ रुपए है। पहले कुछ इंजन के लिए कवर बॉडी फ्रांस से इम्पोर्ट की गई। बाद में इसे भी मधेपुरा में ही बनाया जाएगा। एल्सटॉम के अनुसार इस फैक्ट्री से 10 हजार से अधिक लोगों को जॉब मिलेगा।

इन योजनाओं की भी शुरुआत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनके अलावा कटिहार-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस का शुभारंभ किया। मुजफ्फरपुर-सुगौली-वाल्मीकिनगर रेलखंड के दोहरीकरण का शिलान्यास किया। सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम में शामिल होने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी से नगर विकास की पांच योजनाओं को शुरू किया। इनमें सैदपुर सीवरेज नेटवर्क, पहाड़ी एसटीपी, पहाड़ी सीवरेज सिस्टम जोन चार और पहाड़ी सीवरेज सिस्टम जोन पांच के साथ-साथ मोतिहारी स्थित मोतीझील के जीर्णोद्धार की योजना भी शामिल हैं।

pm narendra modi ne bapu ki karmabhumi se diya swachhata ka sandesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बापू की कर्मभूमि से दिया स्‍वच्‍छता का संदेश

चंपारण सत्याग्रह की भूमि मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान से मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार और देश की जनता को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्‍होंने देश के चार लाख स्‍वच्‍छाग्रहियों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से आए तकरीबन 20,000 स्वच्छाग्रही उपस्थित थे। मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वे वहां दो घंटे रहे।

कार्यक्रम स्थल पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक में स्वच्छता अभियान की समीक्षा की। उन्‍होंने कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई मंत्री मौजूद रहे। इसके पहले सोमवार को राज्य व केंद्र सरकार के अधिकारियों की टीम ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। देर शाम जांच के बाद एसपीजी ने गांधी मैदान को अभिरक्षा में ले लिया था।

‘सत्याग्रह से स्वच्छताग्रह’ के बैनर-झंडों से पटा शहर

चंपारण के इतिहास में तब नया अध्याय जुड़ा, जब बापू के सत्याग्रह की भूमि से देश के प्रधानमंत्री स्वच्छता का संदेश दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए मोतिहारी में विशेष इंतजाम किए गए थे। पूरे शहर में सत्याग्रह से स्वच्छताग्रह के नारे लिखे गए थे। बैनर-झंडों में भी यही संदेश चारो ओर लगाए गए।

पीएम नरेंद्र माेदी ने की नीतीश की तारीफ, कहा- केंद्र सरकार का पूरा समर्थन


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी में संबोधन आरंभ किया। कहा कि चंपारण की धरती पर सौ साल पहले दुनिया ने ऐसा आंदोलन देखा था। आज फिर दुनिया इस आंदोलन को देख रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि नीतीश और सुशील मोदी के नेतृत्‍व में बिहार ने कमाल कर दिखाया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार नीतीश और उनकी सरकार के साथ चल रही है।

सीएम नीतीश बोले: गांधी के विचारोें से बदलेगा समाज, बदलेगा देश

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी ने सत्‍याग्रह के साथ स्‍वच्‍छता के लिए भी प्रेरित किया।कहा कि हमें स्‍वच्‍छता के लिए समर्पित होना पढ़ेगा। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि अगर नई पीढ़ी का 10 फीसद भी गांधी के विचारों को अपना ले तो समाज व देश बदल जाएगा।

गांधी के सपनों को पूरा करेंगे नरेंद्र मोदी: उमा भारती

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि गांधी जी ने स्‍वच्‍छता का सपना देखा था। उनके और भी कई सपने थे। वे चाहते थे कि लोगों को रोटी मिले, साथ ही सम्‍मान के साथ जीने का अधिकार भी मिले। यही उनका राम राज्‍य था। लंबे समय तक उनके सपने के पूरा होन की प्रतीक्षा होती रही। अब गांधी जी के सपनों को पूरा करने के लिए नरेंद्र मोदी आगे आए हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी के पास नीति, नीयत भी साफ: रामविलास पासवान

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि अफ्रीका के बाद गांधी जी का सत्‍याग्रह चंपारण में सफल रहा। इस सत्‍याग्रह ने देश को नई दिशा दी। यहां उन्‍होंने स्‍वच्‍छता व सत्‍याग्रह का सबक दिया। गांधी जी के दो अस्‍त्र थे- सत्‍याग्रह व स्‍वच्‍छता। जैसे गांधी के नाम से सत्‍याग्रह जुड़ा है, वैसे ही नरेंद्र मोदी के नाम से स्‍वच्‍छता जुड़ जाएगा। रामविलास पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास नीति है। उनकी नीयत भी साफ है।

सुशील मोदी ने किया अतिथियों का स्‍वागत

उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी ने अतिथियों का स्‍वागत किया। कहा कि गांधी जी ने सौ साल पहले न केवल अंग्रेजों के खिलाफ सत्‍याग्रह किया था, बल्कि स्‍वच्‍छता का भी संदेश दिया था। चंपारण ने गांधी को महात्‍मा में बदला।

पटना एयरपोर्ट पर राज्‍यपाल व मुख्‍यमंत्री ने किया स्‍वागत

इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे। वहां उनके स्‍वागत के लिए राज्‍यपाल सत्‍यपाल मल्लिक तथा मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पहले से उपस्थित थे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री उमा भारती, रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद व उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी समेत कई भाजपा नेता व मंत्री मौजूद रहे।

कार्यक्रम के लिए दिया ‘चलो चंपारण’ का नारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी मैदान में बने जिस मंच से समारोह को संबोधित किया, उसके दोनों ओर स्वच्छाग्रहियों और अन्य विशेष लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई। मंच के सामने के खाली स्थान पर चंपारण सत्याग्रह से जुड़े आंदोलन के सत्याग्रहियों की प्रतिमाएं और बापू का चरखा लगाया गया। मोतिहारी में इस कार्यक्रम का आयोजन स्वच्छता और पेयजल मंत्रालय की ओर से किया गया। इस कार्यक्रम के लिए मंत्रालय ने ‘चलो चंपारण’ का नारा दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम, एक नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की सुबह 10 बजे वायुसेना के विमान से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां से वे हेलीकॉप्टर से 11 बजे मोतिहारी पुलिस केंद्र पहुंचे। वहां गांधी मैदान के पास बाल उद्यान में बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। फिर, सीधे स्वच्छता सम्मेलन के मंच पर पहुंचे, जहां से वे देश को स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं। इस बीच कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। बिहार के 13 जिलों के डीएम के साथ भी बैठक भी की।

इन योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंपारण से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा रेलवे की तीन परियोजनाओं के अलावा कई अन्‍य योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। चंपारण हमसफर एक्सप्रेस को वीडियो कांफेंसिंग के जरिए हरी झंड़ी दिखाकर कटिहार स्टेशन से रवाना किया। यह ट्रेन कटिहार से बापूधाम होते हुए दिल्ली के लिए सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को चलेगी। जबकि, दिल्ली से मंगलवार और शुक्रवार को बापूधाम मोतिहारी होते हुए कटिहार जाएगी। मधेपुरा विद्युत इंजन कारखाना में निर्मित पहले विद्युत इंजन को हरी झंडी दिखाई। मुजफ्फरपुर- सुगौली और सुगौली-वाल्मीकिनगर रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य का भी शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेतिया शहर में अमृत योजना के तहत वाटर सप्लाई योजना शुरू की तथा मोतिहारी की मोतीझील के लिए तैयार परियोजना का भी शुभारंभ किया।


कार्यक्रम में रहे मौजूद

स्वच्छता सम्मेलन में जल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती, केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद, खाद्य व आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान, कृषि व किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह, सूक्ष्म लघु व मध्यम उपक्रम मंत्री गिरिराज सिंह, ऊर्जा मंत्री राज कुमार सिंह, सिंह, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, संचार एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, ग्रामीण विकास मंत्री राम कृपाल यादव, पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री एसएस अहलूवालिया, सुरेश कुमार शर्मा, श्रवण कुमार, पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा आदि शामिल रहे।

champaran pahuche pm narendra modi 20hajaar swachhagrahiyo ko karenge sambodhit

चंपारण पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 20 हजार स्वच्छाग्रहियों को करेंगे संबोधित

महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में शुरू किए गए भारत के पहले सत्याग्रह ‘चंपारण सत्याग्रह’ को मंगलवार (10 अप्रैल) को 100 साल पूरे हुए है। बिहार के चंपारण जिले से शुरू किए गए चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी पहुंचे। मोतिहारी में कार्यक्रम की शुरुआत करने से पहले मोतिहारी में स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति के आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर झुकाकर उन्हें नमन किया। जिले में रेल योजनाओं को हरी झंडी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 हजार स्वच्छाग्रहियों और जनता को संबोधित करने वाले हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां ‘स्‍वच्‍छ भारत मिशन’ के स्वच्छाग्रहियों को संबोधित करेंगे और कई रेल योजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा पिछले साल अप्रैल में बिहार सरकार द्वारा शुरू किए गए चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष समारोह के समापन के मौके पर हो रहा है।

नीतीश कुमार ने गुलाब देकर किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए खुद सूबे के सीएम नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट पहुंचे। नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें लाल गुलाब दिया और फिर उन्हें गले से लगाया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री उमा भारती, राम विलास पासवान भी वहां मौजूद थे।


इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कटिहार-नई दिल्ली सप्ताह में दो बार चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन एक नई द्वि-साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मोतिहारी-मुजफ्फरपुर रेल लाइन के विद्युतीकरण कार्य एवं मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण कार्य की शुरूआत के अलावा मधेपुरा लोकोमोटिव फैक्ट्री द्वारा भारत और फ्रांस के संयुक्त सहयोग से विकसित 12,000 अश्वशक्ति वाला इलेक्ट्रोलिक लोकोमोटिव राष्ट्र को समर्पित किए जाने की संभावना है।

पीएम मोदी के कार्यक्रम पर एक नजर

तय कार्यक्रम के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी 10 बजे विशेष वायुसेना विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से मोतिहारी के लिए रवाना होंगे। जानकारी के मुताबिक, पटना एयरपोर्ट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए मौजूद होंगे। तकरीबन 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार मोतिहारी के गांधी मैदान पहुंचेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी गांधी मैदान में तकरीबन 2 बजे तक रहने वाले है। कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वह तुरंत ही पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे और देर रात तक दिल्ली पहुंच जाएंगे।

बापू की कलाकृति से सजा स्टेशन

उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी पहली बार चंपारण रेल मार्ग से आए थे। इस कारण महात्मा गांधी की जीवनी और उनकी कहानियों से जुड़ी घटनाओं की जीवंत कलाकृति से स्टेशन को सजाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बापू जिस तरह के स्टेशन पर आए थे, उसके मॉडल को भी स्टेशन पर लगाया गया, ताकि बापू से जुड़ी हर एक घटना से लोगों को रूबरू कराया जा सके।

10 स्वच्छाग्रहियों को मंच से सम्मानित करेंगे पीएम मोदी

देशभर के करीब 20 हजार स्वच्छाग्रही इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए चंपारण पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं ये स्वच्छाग्रही बिहार के विभिन्न जिलों में लोगों को जागरूक करने का भी काम कर रहे हैं। इनमे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 स्वच्छाग्रहियों को मंच से सम्मानित करेंगे। यूनिसेफ ने एक कार्यक्रम में 3 अप्रैल को दिल्ली में ‘चलो चंपारण’ अभियान की शुरुआत की थी। बता दें कि यूनिसेफ भारत में स्वच्छता पर बड़े स्तर पर काम कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी। इस मिशन का मकसद भारत को खुले में शौच मुक्त करना है। इस कार्यक्रम का शंखनाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को स्वच्छ करने के लिए 2 अक्टूबर 2019 तक का लक्ष्य निर्धारित किया था।

चंपारण अभियान…

महात्मा गांधी ने 10 अप्रैल, 1917 में बिहार के लोगों में शिक्षा, स्वास्थ्य, हुनर, स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दे उठाते हुए चलो चंपारण अभियान की शुरुआत की थी। इस कार्यक्रम के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान की शुरुआत की गई है। पूर्व आईएएस अफसर परमेश्वरन अय्यर ने बताया कि 3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक देश के विभिन्न हिस्सों ने 20 हजार से अधिक स्वच्छाग्रहियों ने बिहार के विभिन्न जिलों में स्वच्छता मिशन को जनांदोलन में बदलने के लिए काम किया है।

स्वच्छता के प्रति सितारों ने भी बुलंद की आवाज़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस स्वच्छता अभियान में बॉलीवुड जगत की तमाम हस्तियां भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित, अनुष्का शर्मा व विद्या बालन खुद स्वच्छ भारत और चलो चंपारण अभियान का प्रचार कर रहे हैं। सितारों को कहना है कि चंपारण की धरती का जब नाम आता तो पहले ज़हन में किसान और फिर उर्वरा शक्ति की याद आती है। चंपारण ही महात्मा गांधी जी की कर्मभूमि रही है, इसलिए उनके सपने को साकार करना हर एक भारतीय की जिम्मेदारी है।

pm narendra modi ne vigyaan bhawan me cpse sammelan ko kiya sambodhit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन में CPSE सम्मेलन को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई) सम्मेलन को संबोधित किया। इस सम्मेलन में विभिन्न मंत्रालयों और केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज स्थिति यह है कि कई कामयाब प्राइवेट कंपनियां दो दशक से ज्यादा नहीं टिक पातीं। इसका बड़ा कारण है आने वाले बदलाव, टेक्नोलॉजी में होने वाले परिवर्तन के हिसाब से खुद को ना ढाल पाना। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र ने उस समय भारतीय अर्थव्यवस्था को गति दी जब निजी क्षेत्र में सीमित संभावनाएं थीं।


‘5 ‘पी’ फॉर्मूले से बनेगा न्यू इंडिया’


सीपीएसई के समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि निर्णय लेने की लचीली प्रक्रिया, प्रतिभा और तकनीक यानी तीन चीजें जिस संस्थान से जुड़ जाएं तो उसकी तरक्की को कोई भी नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया के निर्माण में आपकी सहभागिता 5 ‘पी’ फॉर्मूले पर चलते हुए और ज्यादा हो सकती है। ये 5 ‘पी’ हैं परफॉर्मेंस (प्रदर्शन), प्रॉसेस (प्रक्रिया), पर्सोना (व्यक्तित्व), प्रोक्युर्मेंट (प्राप्ति) और प्रीपेयर (तैयार करना)।

पीएसई का सही मायने में अर्थ होता है मुनाफा और समाज को फायदा पहुंचाने वाले उद्यम पैदा करना


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र ने उस समय भारतीय अर्थव्यवस्था को गति दी जब निजी क्षेत्र में सीमित संभावनाएं थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएसई का सही मायने में अर्थ होता है मुनाफा और समाज को फायदा पहुंचाने वाले उद्यम पैदा करना। यानी एक ऐसी इकाई जो ना सिर्फ शेयर होल्डरों के लिए मुनाफा कमाए बल्कि समाज के लिए फायदा भी उत्पन्न करे।

‘हम मूल्य प्रतिस्पर्धी हो और गुणवत्ता के प्रति संवेदनशील हों’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर हम मूल्य प्रतिस्पर्धी हो और गुणवत्ता के प्रति संवेदनशील हों और ऐसे उत्पादन पर फोकस करें जिनके आयात की बाध्यता है और जिन्हें हम नए नवाचारों के जरिए प्रतिस्थापित कर सकते हैं तो आयात बिल में महत्वपूर्ण कमी आ सकती है।

pm modi kal champaran satyagraha shatabde ke samapan par swayamsevako ko sambodhit karenge

पीएम मोदी कल चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के समापन पर 20 हजार स्वयंसेवकों को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समापन वर्ष के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए 10 अप्रैल को चंपारण पहुंचेंगे। इसी धरती से ही सौ साल पहले महात्मा गांधी जी ने चंपारण सत्याग्रह की शुरुआत की थी। इस मौके पर केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से आए 20 हजार से भी ज्यादा स्वच्छता स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को लेकर मोतिहारी में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता स्वयंसेवकों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगे।

9 अप्रैल की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर से जो 20 हजार स्वच्छता स्वयंसेवक मोतिहारी पहुंचे हैं, उनके रहने के लिए हवाई अड्डा मैदान और होमगार्ड मैदान में एक टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। स्वच्छता स्वयंसेवकों के रहने और खाने का प्रबंध किया गया है। 7 लाख वर्ग फीट में फैला यह टेंट सिटी को स्वच्छाग्राम नाम दिया गया है। स्वच्छता स्वयंसेवकों के मनोरंजन के लिए 9 अप्रैल की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है।

हवाई अड्डे पर CM नीतीश करेंगे पीएम मोदी का स्वागत

तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 10 बजे पटना हवाई अड्डे पर विशेष वायु सेना विमान से पहुंचेंगे। इसके बाद वह वायुसेना के हेलीकॉप्टर से मोतिहारी के लिए रवाना होंगे। हवाई अड्डे पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे, जिसके बाद वह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हेलीकॉप्टर से मोतिहारी रवाना होंगे। तकरीबन 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी के गांधी मैदान पहुंचेंगे, जहां पर 2 घंटे तक मुख्य कार्यक्रम चलेगा। इसके बाद वह दोपहर 2 बजे वापस पटना हवाई अड्डा पहुंचेंगे और तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा

प्रधानमंत्री के मोतिहारी दौरे को लेकर जिले में सुरक्षा बंदोबस्त व्यापक किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक 3000 से भी ज्यादा पुलिसकर्मियों और 500 मजिस्ट्रेट को गांधी मैदान के अंदर और बाहर लगाया जाएगा। प्रधानमंत्री को सुरक्षा देने वाली एसपीजी की टीम पिछले कुछ दिनों से मोतिहारी में ही कैंप कर रही है और मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। मोतिहारी जिला के नेपाल की सीमा से सटे होने के वजह से बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दिन उस दौरान बॉर्डर पूरी तरीके से सील रहेगा, जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी में रहेंगे।

बिहार सरकार की 5 योजनाओं का शिलान्यास

‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार सरकार की 5 योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे, जिनमें सैदपुर सीवरेज नेटवर्क, पहाड़ी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, पहाड़ी सीवरेज सिस्टम जोन-4, पहाड़ी सीवरेज सिस्टम जोन-5 और मोतिहारी स्थित मोतीझील के जीर्णोद्धार की योजना शामिल है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीन फील्ड इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्टरी, मधेपुरा को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

pm narendra modi ne common wealth games me padak vijetao ko di badhai

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक विजेताओं को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को रविवार को बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेबल टेनिस में स्वर्ण जीतने वाली भारतीय टीम को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम के लिए ऐतिहासिक स्वर्ण। पूरी टीम को बधाई। आपकी इस उपलब्धि से हम बेहद खुश हैं।’


उन्होंने भारोत्तोलन में स्वर्ण जीतने के लिए पूनम यादव, रागल वेंकट राहुल और कांस्य पदक जीतने वाले विकास ठाकुर की भी प्रशंसा करते हुए कहा, ‘हमारे भारोत्तोलकों की असाधारण उपलब्धि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करेगी।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘स्वर्ण जीतने वाले राहुल पर हमें गर्व है। वेटलिफ्टिंग स्पर्धा के 69 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण जीतने वाली पूनम यादव को भी बधाई। भारोत्तोलन के प्रति उनका समर्पण प्रशंसनीय है। पुरुषों के 94 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाले विकास ठाकुर को बधाई।’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशानेबाजों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘कॉमनवेल्थ गेम्स में हमारे निशानेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण जीतने पर मनु भाकर को मुबारकबाद।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली हिना सिद्धू ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रसन्न कर दिया है। भविष्य के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले रवि कुमार को बधाई। इन युवा निशानेबाजों ने खेलों के प्रति अपना बहुमूल्य योगदान दिया है।’


भारत ने प्रतियोगिता के चौथे दिन रविवार को कुल छह पदक जीते, जिसमें तीन स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य शामिल हैं। इस प्रदर्शन के बाद भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर है। भारत ने अभी तक कुल 12 पदक अपने नाम कर लिए हैं। इनमें से सात स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं।

pm modi madhepura se desh ke pehle 12000hp vidhut rail engine ko hari jhandi dikhaenge

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधेपुरा से देश के पहले 12,000 एचपी विद्युत रेल इंजन को हरी झंडी दिखाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अप्रैल को बिहार के मधेपुरा के रेल इंजन कारखाने से देश के पहले 12,000 हॉर्सपावर (एचपी) के विद्युत चालित रेल इंजन को रवाना करेंगे।

इस लॉन्च के साथ भारत रूस, चीन, जर्मनी और स्वीडन सहित उन देशों की फेहरिस्त में शामिल हो जाएगा, जिनके पास 12,000 एचपी या इससे ज्यादा की क्षमता वाला विद्युत रेल इंजन है। भारतीय रेल के पास अब तक सबसे ज्यादा क्षमता वाला 6,000 एचपी का रेल इंजन रहा है।

प्रतिघंटा अधिकतम 110 किलोमीटर की रफ्तार से भारी ढुलाई करने में सक्षम रेल इंजन मालगाड़ियों की रफ्तार और उनके माल ढुलाई की क्षमता में सुधार करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को फ्रांसीसी कंपनी एल्सटॉम के निवेश के साथ संयुक्त उद्यम से बना मधेपुरा कारखाना भी समर्पित करेंगे।

इस 20,000 करोड़ रुपये की परियोजना के अंतर्गत 11 वर्षो की अवधि में कुल 800 उन्नत हॉर्सपावर रेल इंजन बनने की उम्मीद है।

800 रेल इंजन बनाने के अलावा मधेपुरा में कारखाना स्थापित करने और सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) और नागपुर (महाराष्ट्र) में दो रेल इंजन रखरखाव डिपो स्थापित करने वाली परियोजना की कुल लागत 1,300 करोड़ रुपये है। हर रेल इंजन की अनुमानित औसत लागत करीब 25 करोड़ रुपये है।

अनुबंध समझौते के अनुसार, पहले पांच रेल इंजनों का आयात किया जाएगा, जबकि बाकी 795 रेल इंजनों का निर्माण देश में ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत किया जाएगा।

nepal ke pm oli or pm narendra modi ke beech hui dvipakshiey vaarta

नेपाल के पीएम ओली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने दिल्‍ली से भारत और नेपाल के बीच पेट्रोलियम प्रोडक्‍ट्स की सप्‍लाई वाली पाइपलाइन का उद्घाटन भी किया। इसके अलावा नेपाली पीएम ओली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नेपाल आने का इनवाइट भी दिया है। नेपाल के पीएम ओली शुक्रवार को भारत आए हैं और रविवार शाम को वह काठमांडू वापस लौट जाएंगे। इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं की ओर से एक ज्‍वॉइन्‍ट स्‍टेटमेंट भी जारी किया गया। इससे पहले नेपाल के प्रधानमंत्री ओली का राष्‍ट्रपति भवन में राजकीय स्‍वागत किया गया था।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाली पीएम से मुलाकात के बाद कहा कि नेपाल के विकास के लिए भारत की ओर से किए गए योगदान का एक लंबा इतिहास रहा है। उन्‍होंने कहा कि नेपाली पीएम ओली को इस बात का भरोसा दिलाया गया है कि यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने जानकारी दी कि नेपाल के साथ मिलकर भारत रेलवे और नदियों के रास्‍तों में सुधार का मकसद रखता है।


पीएम ओली के साथ मुलाकात के दौरान उन्‍होंने दोनों देशों को आपस में जोड़ने वाले प्रोजेक्‍ट्स को भी रिव्‍यू किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सुरक्षा की जब बात होती है तो नेपाल और भारत के रिश्‍ते काफी मजबूत हैं और दोनों देश इस बात को लेकर प्रतिबद्ध है कि ओपेन बॉर्डर्स का दुरुप्रयोग होने से रोका जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी और ओली की मुलाकात के दौरान भारत और काठमांडू तक जाने वाली नई रेलवे लाइन पर भी चर्चा हुई है।


वहीं नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि नेपाल, भारत के साथ अपने रिश्‍तों को खासी अहमियत देता है। दोनों देशों का एक पुराना इतिहास है और दोनों देशों के पास एक-दूसरे को देने के लिए काफी कुछ है। ओली ने मीडिया को जानकारी दी कि उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जल्‍द से जल्‍द नेपाल का दौरा करने के लिए इनवाइट किया है। ओली को उम्‍मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी जल्‍द ही नेपाल का दौरा करेंगे।ओली के मुताबिक उनके लिए दोस्‍ती सबसे अहम है और वह भारत से पहले दोस्‍ती की उम्‍मीद करते हैं क्‍योंकि बाकी समझौते और बाकी बातें इससे ही जुड़ी हैं।

nepal ke pm oli pahuche bharat pm narendra modi se ki mulakaat

नेपाल के पीएम ओली पहुंचे भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस वार्ता से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ओली से अपने आधिकारिक निवास पर मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाली भाषा में ट्वीट कर नेपाली पीएम ओली का स्‍वागत किया। ओली तीन दिनों की यात्रा पर शुक्रवार को भारत पहुंचे हैं। फरवरी में पीएम बनने के बाद उनकी यह पहली विदेश यात्रा है। खास बात है कि ओली को चीन की तरफ से भी आमंत्रण मिला था और आठ नवंबर को ओली चीन की यात्रा पर जाने वाले थे लेकिन उन्‍होंने अपनी चीन की यात्रा कैंसिल कर, भारत आने का ऐलान किया। ओली, चीन के करीबी हैं और उनकी यह भारत यात्रा नेपाल के साथ रिश्‍तों को बेहतर करने की दिशा में एक बेहतर मौका हो सकती है।


नेपाली पीएम ने निभाई परंपरा

नेपाली पीएम ओली को चीन से आठ अप्रैल को उनके देश का दौरा करने का आमंत्रण दिया था। चीन के निमंत्रण को कैंसिल करके ओली भारत आए हैं और ऐसा करके उन्‍होंने एक परंपरा निभाई है। दरअसल किसी भी नेपाली पीए को पीएम बनने के बाद पहले भारत की यात्रा करनी होती है। इस वजह से ही ओली पहले दिल्‍ली पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओली के साथ आधिकारिक निवास पर हुई मुलाकात की फोटोग्राफ्स ट्वीट की थीं। नेपाली पीएम जब पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे तो उनका मकसद दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करना होगा। ओली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के अलावा दिल्‍ली में नेपाली दूतावास के कर्मियों से भी मुलाकात की।


दोस्‍ती सबसे अहम है

राष्‍ट्रपति भवन में राजकीय स्‍वागत के बाद ओली ने मीडिया से भी बात की। उन्‍होंने कहा, ‘दोस्‍ती सबसे अहम है और दोस्‍ती के साथ किसी भी तरह की तुलना नहीं है। किसी भी तरह का समझौता या संधि, दोस्‍ती से ही शुरू होती है। हमारे पड़ोसियों, खासतौर पर भारत के साथ हम पहले दोस्‍ती की उम्‍मीद करते हैं।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी गृहमंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज से भी मुलाकात कर सकते हैं। अपने भारत दौरे से पहले ओली ने कहा था कि उनके दौरे पर उनका सबसे ज्‍यादा ध्‍यान पूर्व में हुए उन समझौतों पर होगा जो भारत और नेपाल के बीच हुए हैं। उन्‍होंने नए सौदों की संभावना से इनकार कर दिया था। उन्‍होंने कहा था कि वह भारत के साथ भरोसेमंद रिश्‍ते कायम करना है और द्विपक्षीय संबंधों में मौजूद किसी भी तरह के संदेह को दूर करना है।

pm narendra modi ne bjp sthapana divas par party karyakartao ko kiya sambodhit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी स्थापना दिवस पर किया पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना के 38 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि लाखों कार्यकर्ताओं की शहादत और समर्पण की बदौलत भाजपा ने ‘शून्य से शिखर’ तक का सफर पूरा किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे विपक्ष की नकारात्मक और हिंसक राजनीति के बाद भी अपना संयम न खोएं और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का सपना साकार करने में लगे रहें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे न्यू इंडिया के सपने को पूरा करने का संकल्प लें और साल 2022 तक देश को जातिवाद, संप्रदायवाद, गंदगी और गरीबी से मुक्त भारत बनाने में अपनी पूरी शक्ति के साथ जुट जाएं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए कहा, ‘’भारतीय जनता पार्टी के शून्य से शिखर पहुंचने के मूल में अटल जी का सपना है। उस सपने को पूरा करने के लिए पीढ़ी दर पीढ़ी हमारे कार्यकर्ता मिटते रहे, खपते रहे, घर-परिवार, समय और शक्ति खपाते रहे।“ उन्होंने अटल जी के इस कथन को भी दोहराया- ‘’अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा कमल खिलेगा।‘’ पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हिंदुस्तान में चारों तरफ कमल खिला हुआ है और ये कमल देश के विकास की नई आशा पैदा कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक समय था हम संघर्ष में जुटे हुए थे और आज वक्त है कि हम समधान में जुटे हुए हैं। हम संघर्ष कर रहे थे जनसामान्य की समस्याओं को लेकर के और आज हम समधान खोज रहे हैं जनसामान्य की समस्याओं के निपटारे के लिए। उन्होंने कहा, ‘’संघर्ष से समधान तक की हमारी यात्रा पूर्ण समर्पण की यात्रा है। यह यात्रा पार्टी कार्यकर्ताओं के बल पर चली है। कार्यकर्ताओं की शक्ति पर चली है। संगठन की शक्ति पर चली है।‘’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान में सच्चे अर्थों में लोकतांत्रिक पार्टी के पचास या सौ पैरामीटर को आधार मानकर निष्पक्ष रूप से जांच-पड़ताल की जाए तो भाजपा सच्चे अर्थों में एक लोकतांत्रिक पार्टी है। उन्होंने कहा, ‘’मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भारतीय जनता पार्टी का पूरा इतिहास, विकास यात्रा, विचार प्रक्रियाएं, निर्णय प्रक्रियाएं सबको साथ लेकर चलने की पार्टी की पेशकश यह सिद्ध करती है कि भाजपा पूर्ण रूप से लोकतांत्रिक तरीके से चलती है।‘’

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में परिवारवाद, जातिवाद, मेरा-पराया जैसी बातें नहीं हैं। सबको साथ लेकर चलने की परंपरा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का लोकतंत्र और देशहित के प्रति पूर्ण समर्पण है। उन्होंने महात्मा गांधी के विचारों को याद किया और कहा, ‘’आखिरी छोर पर बैठे व्यक्ति की जिंदगी को हम कैसे हम बदल सकें, उनको दुखों से कैसे दूर कर सकें, हमें उस पर बल देना होगा।‘’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि साल 2014 के चुनावों में कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम से बड़ी विजय हासिल हुई और एनडीए के सांसदों ने मुझे जब प्रधानमंत्री पद के लिए चुना तो हमने कहा था कि यह सरकार गरीबों को समर्पित होगी। उन्होंने कहा, ‘’आपने चार साल के कार्यकाल में देखा है, चाहे केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकारें हों, हम समान्य मानवो की जिंदगी बदलना चाहते हैं। हम आर्थिक विकास के फल दूर सुदूर जंगलों में रहने वालों तक पहुंचाना चाहते हैं।‘’ उन्होंने कहा, ‘’हमारा प्रयास है कि दलित हो, पीड़ित हो, शोषित हो, वंचित हो, गांव में रहता हो, गरीब हो, अनपढ़ हो… सभी ये अनुभव करे कि ये सरकार उनके लिए जी जान से जुटी है और कुछ न कुछ करने का प्रयास कर रही है।‘’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार की इसी कोशिश का परिणाम है कि एक ओर जहां टॉयलेट बनाए जा रहे हैं वहीं आईआईटी जैसे इंस्टिट्यूट बनाने पर भी हमारी सरकार पूर्ण सक्रियता से आगे बढ़ रही है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा विरोध होगा और इसका कारण यह नहीं है कि हमने कुछ बुरा किया है। इसका एक ही कारण है कि भाजपा की शक्ति लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जाति विशेष की पार्टी मानने वालों को भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा गलत साबित किया है। आज एक गरीब मां का बेटा देश का प्रधानमंत्री है और एक दलित का बेटा राष्ट्रपति। उन्होंने कहा कि पार्टी ने श्रीमान सूरजभान जी और करिया मुंडा दोनों को डिप्टी स्पीकर बनाया और ये दोनों भी दलित और आदिवासी समुदाय से थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में आज सबसे अधिक दलित एमपी और सबसे अधिक एससी-एसटी विधायक हैं।

उन्होंने कहा कि तमाम विरोध के बाद भी हमें संयम नहीं खोना चाहिए और हमें शब्दों की मर्यादाओं को भी बनाए रखना चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘’हमें मां भारती के प्रति समर्पित भाव से जन-जन के कल्याण के लिए काम करते रहना है। अपने लिए नहीं देशवासियों के लिए जीकर के दिखाना है।‘’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि साल 2022 में जब देश आजादी के 75 साल मनाएगा तो न्यू इंडिया के सपनों को साकार करते हुए देश को एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने का हम संकल्प लें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर हम उन्हें प्रणाम करते हैं जिन्हें भाजपा के होते हुए भी न कभी पद मिला, न कभी प्रतिष्ठा मिली। न कभी टीवी में दिखाई दिए और न कभी अखबार में चमक मिली। इसके बाद भी वे गांव-गली मोहल्ले में भारत माता की जय का नारा लगाते हुए आज भी दिन-रात काम करते हैं। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ में सभी वर्ग के लोग होने चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे ही कार्यकर्ता हमारे सपनों को सिद्ध करने के लिए सबसे बड़ी ऊर्जा का स्रोत हैं।

अपने संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न प्रदेशों के कार्यकर्ताओं से टेलिफोन से बात की और उनकी भावनाओं को समझने का प्रयास किया।

एक कार्यकर्ता ने पूछा कि हमें सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार का कैसे सामना करना चाहिए? पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें संयम नहीं खोना चाहिए।

एक और कार्यकर्ता ने पूछा कि आप इतने दबाव के बाद भी शांत कैसे रह पाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सत्य की हमेशा जीत होती है। हमने ‘सबका साथ-सबका विकास’ का मंत्र दिया है और हम इसी रास्ते पर आगे बढ़ते रहेंगे।