Monthly Archives: February 2018

pm narendra modi arunachal pradesh ke rang me range

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरुणाचल प्रदेश के रंग में रंगे कहा, यहां आए बिना नहीं रह सकता

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में दोरजी खांडू स्टेट कन्‍वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया और इसे राज्य को समर्पित किया। इस सेंटर में सरकार के सभी महत्वपूर्ण विभागों के दफ्तर हैं। इस सेंटर की मदद से राज्य के लोगों को अपने काम के लिए अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, अरुणाचल एक ऐसा प्रदेश है जहां रग-रग में देशभक्ति और प्यार भरा हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्रियों पर तंज कसते हुए कहा कि शायद ज्यादा काम होने की वजह से अब तक वो लोग यहां नहीं आ पाते थे। लेकिन मैं एक ऐसा प्रधानमंत्री हूं जो आपके पास आए बिना रह नहीं पाता हु।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के युवा बैनर लेकर खड़े होते हैं कि ‘हमें हिंदी सिखाओ’, यह युवा पीढ़ियों की ललक है। प्रदेश में रोड या पुल बन जाता है लेकिन नेताओं के पास उसके उद्घाटन का भी समय नहीं होता। हमने नया कल्चर बनाया है नेता और प्रधानमंत्री का इंतजार मत करो। काम नहीं रुकना चाहिए। लोकार्पण बाद में हो जाएगा जब नेता को समय मिलेगा। एक कैंपस में दफ्तर बनाया जिससे काम की निर्णायक प्रकिया में आसानी हो जाएगी। मैं भारत सरकार की कंपनियों से कहूंगा कि वे अरुणचाल प्रदेश में जाकर अपनी मीटिंग करिए। हमने सरकार को हिंदुस्तान के हर कोने में चलाया है। अब पूरा हिंदुस्तान सरकार चला रहा है दिल्ली नहीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मोरारजी देसाई आखिरी ऐसे प्रधानमंत्री थे जो नॉर्थ-ईस्ट काउंसिल की मीटिंग में आए थे। मैं आपके लिए, आपकी वजह से यहां आया हूं। मैंने मंत्रियों से कहा है कि वह हर हफ्ते नॉर्थ-ईस्ट की अलग-अलग जगहों की यात्रा करें। मुझे यहां मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल के शिलान्यास का अवसर मिला है। देश के आरोग्य क्षेत्र में बहुत काम करने की जरुरत है। हम हेल्थ सेक्टर को ताकत देने की दिशा में भी काम कर रहे हैं। हर तीन लोकसभा सीट में एक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल बनना चाहिए ताकि लोकल बच्चा वहां पढ़े और उसे अपने क्षेत्र की बीमारियों के बारे में पता हो। हम मेडिकल कॉलेज को दूर-दराज तक ले जाना चाहते हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के पास पैसों की कमी नहीं हे लेकिन अगर बाल्टी में छेद हो तो पानी भरेगा क्या? हमारे देश में पहले ऐसा ही चला है। उन्होंने बताया कि अकेले अरुणाचल में इस समय 18 हजार करोड़ रुपए की योजनाएं चल रही हैं।

pm narendra modi aaj arunachal pradesh ko denge kai saugaat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देंगे अरूणाचल प्रदेश को कई सौगात, त्रिपुरा में रैली को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अरूणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के दौरे पर रहेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी अरूणाचल प्रदेश में दोर्जी खांडू राज्य सभागार के उद्घाटन सहित तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह राज्य सिविल सचिवालय के भवन का उद्घाटन करेंगे और टोमो रिबा स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान संस्थान के शैक्षणिक ब्लॉक की आधारशिला भी रखेंगे।

अरूणाचल प्रदेश से पीएम नरेंद्र मोदी त्रिपुरा रवाना होंगे जहां वह शांति बाजार और अरगतला में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी लगातार त्रिपुरा के दौरे पर हैं।

योगी आदित्यनाथ ने किया प्रचार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि त्रिपुरा की वाम सरकार को केंद्र की महत्वाकांक्षी योजनाओं को राज्य में लागू करने में दिलचस्पी नहीं है और पिछले 25 वर्षों से यहां ‘कमीशन राज’ है।

उन्होंने दावा किया कि वाम मोर्चे की सरकार विकासोन्मुखी नहीं है और त्रिपुरा के लोग परिवर्तन चाहते हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर त्रिपुरा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा जीत कर सत्ता में आती है तो यह सुनिश्चित होगा कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को मिले, चाहे वह पूर्वोत्तर का राज्य ही क्यों न हो।

पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए बुधवार को त्रिपुरा आए आदित्यनाथ ने कहा कि वाम मोर्चा की सरकार ने त्रिपुरा में 25 सालो तक शासन किया लेकिन वह विभिन्न केंद्रीय योजनाओं का लाभ गरीबों को देने मे नाकाम रही।

उन्होंने कहा कि अगर राज्य में भाजपा विधानसभा चुनाव जीत कर सत्ता में आती है तो यह केंद्र के साथ बेहतर संबंध बनाए रखेगी और सभी केंद्रीय कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को मिलेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, केंद्र और राज्य में सरकार में अगर एक ही पार्टी हो तो विकास योजनाओं का कार्यान्वयन आसान हो जाता है।

oman ke muscat me chala pm narendra modi ka jadoo

ओमान के मस्कट में चला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू, पूरी दुनिया में हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपनी तीन दिनों की विदेश यात्रा पर (फलस्तीन, यूएई और ओमान) के बाद स्वदेश आ गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के इस दौरे की चर्चा पूरे विश्व में सुर्खियों का केंद्र रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान के प्रतिनिधि दल के साथ मस्कट की सुल्तान कबूस मस्जिद में जाते हुए।

आइए एक नजर डालते हैं पीएम नरेंद्र मोदी की मस्कट यात्रा की कुछ खास तस्वीरों पर…

Narendra modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान के सबसे बड़े मस्जिद सुल्तान कबूस शाही मस्जिद भी पहुंचे। यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने वहां के प्रतिनिधि दल से मस्जिद के बारे में जानकारियां ली।

Sultan Kabus Masjid

पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर में अपनी सुंदरता और स्थापत्य के लिए प्रसिद्ध मस्जिद के बारे में जानने के साथ साथ मस्जिद की साज-सजावट को भी गहराई से देखा।

Muscat Masjid

सुल्तान कबूस मस्जिद में एक साथ 20 हजार लोग नमाज अदा कर सकते हैं।

Kabus Masjid Narendra Modi

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मस्कट में स्थित शिव मंदिर के दर्शन किए। पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां कुछ वक्त बिताया और पूजा-अर्चना की।

Muscat Shiv Mandir

इस मौके पर ओमान में स्थापित शिव मंदिर को फूलों से सजाया गया था। हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी जिस मंदिर में अभिषेक के लिए पहुंचे हैं वो वहां का सबसे पुराना शिव मंदिर है। इसके पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने इस दौरे में दुबई के ओपेरा हाउस से आबू धाबी में बनने वाले पहले हिंदू मंदिर की नींव रखी थी।

Shiv Madir Decoration

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस यात्रा के दौरान रविवार को दोनों देशों के बीच टूरिज्म और मिलिट्री को-ऑपरेशन समेत आठ समझौते हुए।

PM Narendra Modi Muscat

ओमान के इस शाही मस्जिद के निर्माण के लिए 3 लाख टन भारतीय बलुआ पत्थर का भी इस्तेमाल हुआ है।

Indian Balua Stone at Muscat Masjid

ओमान में भारतीय समुदाय के लोगों से मिलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

दो दिवसीय ओमान दौरे के बाद मस्कट एयरपोर्ट से भारत के लिए रवाना होने से पहले विदाई अभिवादन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Pm Narendra Modi

pm narendra modi oman ke muscat me shiv mandi or masjid jayenge

पीएम नरेंद्र मोदी ओमान के मस्कट में शिव मंदिर और सुल्तान कबूस ग्रैंड मस्जिद जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम एशिया के तीन देशों की अपनी यात्रा के आखिरी चरण में ओमान की दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को यहां पहुंचे। वह यहां ओमान के सुल्तान और अन्य प्रमुख नेताओं से बातचीत करेंगे। इसके साथ ही वे आज मस्कट में शिव मंदिर और सुल्तान कबूस ग्रैंड मस्जिद जाएंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी दुबई से यहां पहुंचे। वह काउंसिल ऑफ मिनिस्टर के लिए उप प्रधानमंत्री सैयद फहद बिन महमूद अल सईद और अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं सहयोग मामलों के लिए उप प्रधानमंत्री सैयद असद बिन तारिक अल सईद से भी मुलाकात करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यात्रा से पहले ओमान को भारत का एक निकट समुद्री पड़ोसी बताया था, जिसके साथ भारत के अच्छे संबंध हैं। उन्होंने कहा था, मैं ओमान के प्रमुख उद्योगपतियों से भी मुलाकात करूंगा और भारत के साथ मजबूत आर्थिक संबंधों के संबंध में बातचीत करूंगा।

खाड़ी क्षेत्र में स्थित सबसे लोकप्रिय मंदिर है शिव मंदिर


ओल्ड ओमान में स्थापित पूरे शिव मंदिर को सजा दिया गया है। इस मंदिर की खासियत ये है कि ये ओमान का सबसे पुराना शिव मंदिर है। इसी मंदिर में अभिषेक करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे। यह खाड़ी क्षेत्र में स्थित सबसे लोकप्रिय मंदिर है। जहां हिन्दू समुदाय के लोग प्रार्थना करते हैं और खुद को भारत से जुड़ा महसूस करते हैं। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरे में ही दुबई के ओपेरा हाउस से आबू धाबी में बनने वाले पहले हिंदू मंदिर का शिलान्यास किया।

भारत ओमान बिजनेस पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री ओमान के सीईओ के समूह के साथ चर्चा करेंगे। मोदी ने अपनी यात्रा से पहले ओमान को भारत का एक निकट समुद्री पड़ोसी बताया था जिसके साथ भारत के अच्छे संबंध हैं। उन्होंने कहा था कि मैं ओमान के प्रमुख उद्योगपतियों से भी मुलाकात करूंगा और भारत के साथ मजबूत आर्थिक संबंधों के संबंध में बातचीत करूंगा।

पीएम नरेंद्र मोदी आज काउंसिल आफ मिनिस्टर के लिए उप प्रधानमंत्री सैयद फहद बिन महमूद अल सईद और अंतरराष्ट्रीय संबंध और सहयोग मामलों के लिए उप प्रधानमंत्री सैयद असद बिन तारिक अल सईद से भी मुलाकात करेंगे।

भारतीयों को किया संबोधित

कल रात पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 हजार भारतीयों को संबोधित किया। अपने भाषण में मोदी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि पहले की सरकारों की तुलना में उनकी सरकार तिगुनी रफ्तार से काम कर रही है, देश बदल रहा है।

ओमान के सुल्तान कबूस बिन सैद अल सैद से मोदी की मुलाकात


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुल्तान कबूल स्टेडियम में भाषण के बाद बैट्री कार से स्टेडियम का चक्कर भी लगाया और लोगों का अभिवादन किया। पूरे स्टेडियम में मोदी मोदी गूंज रहा था। इस भाषण के बाद मोदी ने ओमान के सुल्तान कबूस बिन सैद अल सैद से मुलाकात भी की।

90 पैसे और एक रुपये में गरीबों का बीमा कराया- मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए एक बार फिर देश की पुरानी सरकारों पर निशाना साधा। मोदी ने इंश्योरेंस स्कीम का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने 90 पैसे और एक रुपये में गरीबों का बीमा कराया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 90 पैसे में तो चाय भी नहीं आती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत और ओमान के बीच इसके लोगों के बीच सदियों पुराने संबंध हैं।

ओमान में पहली यात्रा पर हैं पीएम नरेंद्र मोदी

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी साल 2015 के बाद खाड़ी और पश्चिमी एशिया क्षेत्र की पांचवीं यात्रा पर हैं। ओमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली यात्रा है। ओमान की कुल आबादी में 20 फीसदी भारतीय मूल के लोग रहते हैं। साल 2016-17 में भारत – ओमान के बीच 25 हजार 700 करोड़ रुपए का व्यापार हुआ था।

pm narendra modi oman me bole, Chai se kam kimat par diya health insurance

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान में बोले, चाय से भी कम कीमत पर दिया हेल्थ इंश्योरेंस

तीन खाड़ी देशों की चार दिवसीय यात्रा पर निकले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 11 फरवरी को ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 25,000 भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। पीएम नरेंद्र मोदी के स्टेज पर पहुंचते ही भारतीय समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी के साथ मोदी – मोदी के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने ओमान में पहली बार 6 भाषाओं में भारतीय समुदाय के लोगों से नमस्कार करके भारत माता की जय के नारे लगवाए।

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में भारतीय समुदाय के लोगों से कहा कि एक लंबे अर्से से मेरा आप लोगों से मिलने का मन कर रहा था पर वो अवसर आज आया है। उन्होंने कहा कि मैं सबको विश्वास दिलाता हूं कि भारत के लिए जो सपने आप देख रहें, मैं उन सबको पूरा करूंगा।

PM मोदी के भाषण की मुख्य बातें:

  • विदेश में रहने वाले हर भारतीय में यह विश्वास आया है कि अगर वह संकट में फंसा तो भारत सरकार उसे वापस ले जाएगी।
  • देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक लड़ाई चल रही है। पिछले एक साल में करीब एक
  • पहले की सरकार के मुकाबले सारे काम दो-तीन गुना रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं।
  • पहले एविएशन पॉलिसी नहीं थी, जिसे मोदी सरकार ने बनाया है।
  • आज देश में साढ़े चार सौ हवाई जहाज कार्यरत हैं। 70 साल की यात्रा में सिर्फ 450 हवाई जहाज और एक साल में नौ सौ हवाई जहाजों का ऑर्डर दिया गया है।
  • डायरेक्ट ट्रांसफर से हमने गरीबों का 57 हजार करोड़ रुपये बचाया है।
  • हमारी नीति है कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज में चल सके।
  • देश में नया विश्वास पैदा हुआ है, उसने नई आशा को जन्म दिया है।
  • देश ने जिस उम्मीद के साथ मुझे बैठाया है, मैं उस उम्मीद को खरोंच नहीं आने दूंगा।
  • घोटाले की लंबी लिस्ट की वजह से देश को नुकसान पहुंचा है।
  • भारत में आज एक या दो दिन में पासपोर्ट बन जाते हैं।
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान के लोग जो ठान लेते हैं वो करके ही दिखाते हैं।
  • उन्होंने कहा कि मैं चाय वाला हूं, जानता हूं कि 90 पैसे में चाय भी नहीं मिलती है लेकिन सरकार ने 5 लाख रुपये की हेल्थ बीमा योजना दी है
  • हिंदुस्तान के अखबारों ने हमारी हेल्थ बीमा योजना को मोदी केयर का नाम दिया है।
  • बजट में हमने एक ऐसी योजना का ऐलान किया जो पूरी दुनिया का ध्यान खींच रही है।
  • सरकार पूरे देश में अंधेरे में रह रहे घरों में मुक्त बिजली देने का काम रही है।
  • बदले हुए भारत में अब सरकार घर पर जाकर गरीब को गैस कनेक्शन दे रही है।
  • सरकार तो वही है लोग वही हैं, वही फाइल है, वही बाबू हैं लेकिन नतीजे कुछ और आ रहे हैं।
  • हम अनावश्यक कानूनों को खत्म करके व्यवस्था में सुधार ला रहे हैं।
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज अपने सामने, मैं मिनी इंडिया को देख रहा हूं। देश के अलग-अलग कोनों से आए भारतीय, अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले भारतीय, एक भव्य तस्वीर का निर्माण कर रहे हैं।
  • सवा सौ करोड़ देशवासियों को लेकर आज भारत न्यू इंडिया के सपनों के लिए आगे बढ़ रहा है।
  • हालातों से हार नहीं मानना हमारा जज्बा है।
  • रास्ता कितना भी कठिन हो, हालात कितने भी मुश्किल हों, लेकिन हम हार नहीं मानते हैं।
  • भारत आज भी पूरी बुलंदी के साथ आगे बढ़ रहा है।
  • हम अपने रीति-रिवाज और परंपरा के साथ दूसरी की संस्कृति का भी पूरा सम्मान करते हैं।
  • हम पूरे विश्व को एक परिवार मानकर चलने वाले लोग हैं।
  • ओमान के सुल्तान को शुभकामनाएं दी हैं।
  • मुझे खुशी है कि ओमान सरकार आपके हुनर का सम्मान करती है।
  • ओमान में रहने वाले करीब 8 लाख भारतीयों ने यहां के विकास में अपना योगदान दिया है।
  • भारत की तरक्की को आज पूरी दुनिया सलाम कर रही है।
  • ओमान खाड़ी देशों में सबसे निकटतम भारत का पड़ोसी है।
  • ओमान के साथ भारत के रिश्तों में एक नयी ऊर्जा आयी है।
  • खाड़ी देशों की रूचि लगातार भारत की ओर बढ़ती चली जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला ओमान दौरा है। यहां करीब 8 लाख भारतीय रहते हैं। ओमान की कुल आबादी 44 लाख के आसपास है जिनमें 20 फीसदी तादाद भारतीयों की है। ओमान करीब मध्य प्रदेश राज्य जितना बड़ा है। यहां का क्षेत्रफल तीन लाख नौ हजार वर्ग किलोमीटर है।


गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में हिस्सा लिया था। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा था कि इस समिट के 6वें एडिशन में चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाने के लिए 125 करोड़ भारतीयों की तरफ से शुक्रिया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन के दौरान ‘आनंद’ के द्वार तक पहुंचने का मंत्र भी दिया। मोदी जी ने कहा हमें 6 R का पालन करने की आवश्यकता है। रिड्यूस,रेस्क्यू, रीसाइकल,रिकवर, रीडिजाइन और रीमैन्युफैक्चर को फॉलो करें, जो हमें ‘आनंद’ के द्वार तक पहुंचा सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा ‘बीते 25 वर्षों में भारत में मातृ मृत्यु दर एक तिहाई की कमी देखी गई तो वहीं विश्व में यह आधी हो चुकी है। तकनीक तो विचारों की तरह तेजी से बदल रही है। तकनीक ने लोगों के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन आ गया है।

उन्होंन कहा विकास का पहलू ये भी है कि पाषाण युग से औद्योगिक क्रांति के सफर में हजारों साल गुजर गए। उसके बाद संचार क्रांति तक सिर्फ 200 वर्षों का समय लगा। और वहां से डिजिटल क्रांति का फासला कुछ ही सालों में तय हो गया।

‘लोग पूछते हैं कि मोदी जी कब होगा?’


इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई के आपेरा हाउस में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, पिछले चार साल में भारत का आत्मविश्वास बढ़ा है। अब भारत विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है। पहले लोग पूछते थे कि होगा या नहीं होगा? आज पूछते हैं कि मोदी जी बताओ कब होगा। पहले निराशा के दिन भी हमने देखे हैं। आज विश्वास है कि होगा तो अभी होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा यूएई से हमारा रिश्ता सिर्फ कारोबार का नहीं है। यह एक पार्टनरशिप है। खाड़ी देशों के विकास में यहां रहने वाले 30 लाख भारतीयों ने भी इसमें अहम योगदान किया है। वह उनके सपनों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे। दुबई में मिनी भारत बसता है। संबोधन के दौरान कई बार मोदी – मोदी और भारत माता की जय के नारे लगे।

हिंदू मंदिर का शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करने से पहले दुबई के ओपेरा हाउस से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हिंदू मंदिर का शिलान्यास किया। यह अबू धाबी में बनाया जाने वाला पहला हिंदू मंदिर है। निर्माण के लिए अबुधाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नहयान को धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, यह पवित्र स्वामीनारायण मंदिर मानवता और सद्भाव के लिए प्रेरक और भारत की पहचान का माध्यम बनेगा। 2020 तक यह मंदिर तैयार होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मकतुम से भी मुलाकात की। दोनों नेताआें के बीच व्यापार, निवेश और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा हुई।

विनाश नहीं विकास के लिए हो तकनीक का इस्तेमाल : पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट को संबोधित करते हुए मिसाइल और बम में बढ़ते वैश्विक निवेश पर चिंता व्यक्त की। मोदी ने कहा, हर तरह के विकास के बाद भी गरीबी और कुपोषण का खात्मा बाकी है। वहीं दूसरी ओर हम धन का बड़ा हिस्सा, समय और संसाधन मिसाइल और बमों पर खर्च कर रहे हैं। तकनीक का इस्तेमाल विकास के लिए होना चाहिए, विनाश के लिए नहीं। हमें भविष्य की समस्याओं को मिलकर खत्म करना होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बढ़ती आबादी के चलते दुनिया की 9.5 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा के नीचे जिंदगी गुजार रही है। गरीबी, बेरोजगारी, शिक्षा, घर और मानव आपदाओं जैसे कई चुनौतियां हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों की भर्ती के लिए साइबर स्पेस का इस्तेमाल होने पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, कुछ लोग तकनीक का इस्तेमाल साइबर संसार को कट्टरपंथी बनाने के लिए कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने तकनीक के सही इस्तेमाल के लिए दुबई सरकार की भी तारीफ की।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां के रेगिस्तान बदल गए, यह चमत्कार है। दुनिया के सामने दुबई ने एक उदाहरण पेश किया है। साथ ही, प्रधानमंत्री ने आधार के जरिए आठ अरब डॉलर बचाने और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने की उपलब्धियों का भी जिक्र किया।

भारत छठवें वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में मेहमान देश था। इस सम्मेलन में 140 देशों के चार हजार प्रतिभागी पहुंचे थे। मुख्य अतिथि नरेंद्र मोदी ने कहा, यह सिर्फ मेरे के लिए गर्व का मौका नहीं है, बल्कि भारत के 125 करोड़ लोगों को मैं इस सम्मेलन का मुख्य अतिथि कहता हूं।

दिया ‘6 R’ का फार्मूला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज के समय में इस रास्ते पर महत्वपूर्ण कदम हैं। छह आर यानी रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकल, रिकवर, रीडिजाइन, रीमैन्युफैक्चर। इस छह कदम से हम जिस मंजिल पर पहुंचेंगे वह आनंद की होगी।

pm narendra modi opera house me bole note bandi sahi Disha me majboot kadam hai

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओपेरा हाउस में भारतीयों से बोले, नोटबंदी सही दिशा में मजबूत कदम है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दुबई के ओपेरा हाउस में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत इस बात के लिए गर्व करता है कि खाड़ी के देशों में 30 लाख से अधिक भारतीय समुदाय के लोग यहां की विकास यात्रा में भागीदार हुए है। उन्‍होंने कहा कि दुनिया कह रही है कि 21वीं सदी एशिया की सदी होगी लेकिन केवल बैठे रहने से यह सदी हमारी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि चार साल में देश का आत्मविश्वास बढ़ा है और हम और भी ऊपर जाना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि नोटबंदी लागू करते ही गरीब आदमी को समझ में आ गया लेकिन जिसकी नींद उड़ी उसे होश नहीं आया। उन्‍होंने कहा कि नोटबंदी सही दिशा में मजबूत कदम है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम उस परंपरा में पले बड़े हैं जहां मंदिर मानवता का माध्यम है। ये मंदिर आधुनिक तो होगा ही लेकिन विश्व को ‘वसुदेव कुटुम्बकम ‘ अनुभव करने का माध्यम बनेगा और मंदिर मानवता का माध्‍यम है। उन्‍होंने कहा कि यूएई हमारा बड़ा पार्टनर और हमारा नाता सिर्फ कारोबारी नहीं है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ओपेरा हाउस में कहा कि सात साल से जीएसटी होगा या नहीं इस बात पर चर्चा होती थी लेकिन अब हो गया। उन्‍होंने कहा कि बदलाव से कठिनाई तो होती हैं। जीएसटी पर लोगों की स्‍वीकृति बढ़ रही है और देश बदल रहा है। उन्‍होंने कहा कि नोटबंदी लागू करते ही गरीब आदमी को समझ में आ गया लेकिन जिसकी नींद उड़ी उसे होश नहीं आया। उन्‍होंने कहा कि नोटबंदी सही दिशा में एक मजबूत कदम है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी के वॉर मेमोरियल में वहात-अल-करमा पहुंचकर वहां पर यूएई के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के दूसरे दिन जॉर्डन होते हुए तीन देशों की यात्रा में अबु धाबी पहुंचे। वहां के हवाई अड्डे पर मोहम्मद बिन ज़ायद और राजशाही परिवार के अन्य लोग उनके सम्मान में वहां पर मौजूद थे।

pm narendra modi say bharat palestine ko swatantra rastra me dekhna chahata hai

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, भारत जल्द ही फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में देखना चाहता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिलिस्तीन पहुंचें। उन्होंने संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान फिलिस्तान के राष्ट्रपति अब्बास का शुक्रिया अदा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत फिलिस्तीन के हितों के प्रति वचनबद्ध है। मैं आपकी शानदार मेहमान नवाजी के लिए फिलिस्तीन का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि आपने मेरे सम्मान में जो शब्द कहें और जिस गर्मजोशी के साथ मेरा और मेरे शिष्टमंडल का स्वागत किया, उसके लिए मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। आज आपने मुझे फिलीस्तीन के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है। ये मेरे साथ – साथ पूरे भारत के लिए सम्मान का विषय है । मैं सवा सौ करोड़ भारतवासियों की ओर से आपका शुक्रिया करता हूं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और फिलिस्तीन का संबंध समय की कसौटी पर खरा उतरा है। फिलिस्तीन हमारी विदेश नीति में हमेशा टॉप पर रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे यह घोषणा करने में खुशी हो रही है कि हम इस साल छात्रों की संख्या आदान – प्रदान को दोगुना कर 50 से 100 कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मित्रता को नवीनता प्रदान करते हुए मुझे खुशी हो रही है। अबू अमार को श्रद्धांजलि देने का मुझे मौका मिला। अबू अमार भारत के भी एक विशिष्ट मित्र थे। मैं अबू अमार को एक बार फिर आदर पूर्वक श्रद्धांजलि प्रदान करता हूं।

उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन के लोगों ने निरंतर चुनौतियों और संकट की स्थिति में अद्भुत साहस का परिचय दिया। आपने परिस्थितियों से निपटने के लिए चट्टान जैसी शक्ति से भी निपटने का काम किया है। प्रगति को बाधित करने वाले चुनौतियों से भी आपने संघर्ष किया है। जिन चुनौतियों और बाधाओं के बीच आप आगे बढ़ें हैं वो सराहनीय हैं। हम आपके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना करते हैं। भारत आपका पुराना सहयोगी है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम फिलिस्तीन में शांति और स्थिरता की आशा करते हैं, हमें विश्वास है कि बातचीत से ही एक स्थायी समाधान संभव हो पाएगा। केवल कूटनीति और दूरदृष्टि ही हिंसा से मुक्ती दिला सकता है। हम जानते हैं कि यह आसान नहीं है, लेकिन हमें प्रयास करना जारी रखना चाहिए क्योंकि बहुत कुछ दांव पर है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति अब्बास को आश्वासन दिया है कि भारत फिलीस्तीनी लोगों के हितों का हमेशा ख्याल रखेंगे। भारत को उम्मीद है कि जल्द ही फिलिस्तीन एक शांतिपूर्ण तरीके से स्वतंत्र देश के रूप में सामने आएगा।


उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास और सूचना प्रद्योगिकी में फिलिस्तीन के लिए ट्रेनिंग के स्लॉट को बढ़ाया गया था। हम अपने विकास सहयोग को आगे बढ़ा रहे हैं। द्विपक्षीय स्तर हम मिनिस्ट्रियल लेवल के माध्यम से अपने संबंधों को बेहतर बनाने में सही साबित हुए हैं। हमारे युवाओं निवेश करना और उनके स्किल डेवलेपमेंट में सहयोग करना एक साझी प्राथमिकता है। हमारी आकाक्षाएं फिलिस्तीन युवाओं के भविष्य को लेकर वैसी हैं जैसी हम भारत के युवाओं के प्रति रखते हैं।

हमारी इस नई पहल के हिस्से के रूप में यहां रमल्लाह में एक टेक्नोलॉजी कार्य शुरू किया है, जिसका निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। इससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति यासिर अराफात की कब्र पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और इसके बाद उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।​​

Gujarat Chief Minister Shri Vijay Rupani ji praised the work of Modi for PM organization

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रुपानी जी ने मोदी फॉर पीएम संगठन के कार्यो को सराहा

‘मोदी फॉर पीएम’ संगठन साल 2010 यानि पिछले 7 सालों से श्री नरेंद्र मोदी जी के समर्थन में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। इस कार्य के लिए हमारे संगठन को कई अलग अलग क्षेत्रों से प्रशंसा मिलती रहती है। वर्तमान में गुजरात राज्य के माननीय मुख्य मंत्री श्री विजय रुपाणी जी ने पत्राचार के माध्यम से हमारे संगठन के कार्यों की प्रशंसा की और हमारा हौसला बढ़ाया। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि “मोदी फॉर पीएम संगठन” द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जनहितकारी विकास कार्यों के प्रचार प्रसार से देश दुनिया में एक साकारात्मक सन्देश जाता है।

मुख्यमंत्री जी ने आगे लिखा कि हमारे संगठन और हमारे जैसे दूसरे संगठनों के इन सकारात्मक प्रयासों से मोदी जी भारत देश को विकास के पथ पर और तीव्रता से आगे बढ़ाते हुए पुनः एक बार विश्वगुरु की पद्वी दिलाने में कामयाब होंगे। उन्होंने ऐसा कहते हुए हमारे संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए हमारी सफलता की कामना की।

Letter Recevied By Gujarat CM

भारत को नई उचाईयों तक पहुँचाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तन मन धन से लगे हुए हैं। देश के विकास कार्यों में मोदी जी की तन्मयता को देखकर आज पूरा देश कंधे से कन्धा मिलाकर उनके साथ खड़ा हुआ हैं। हमारे संगठन “Modi For PM” ने मोदी जी की इस दूरदर्शिता को बहुत पहले जान लिया था।

‘मोदी फॉर पीएम’ संगठन हमारे सदस्यों की सकारात्मक पहल का एक हिस्सा है, जो अब नींव बन चूका है। हमारी टीम साल 2010 यानि पिछले 7 सालों से सक्रिय रूप से श्री नरेंद्र मोदी जी के समर्थन में कार्य कार्य कर रही है, जो अब अपनी जड़ो को ओर भी मजबूत बना चुकी है।

इस संगठन को शुरू करने का एक ही लक्ष्य था; 2014 के संसदीय चुनावों के बाद मोदी जी देश के अगले प्रधानमंत्री बने और देश उनके मार्गदर्शन में प्रगतिशील और विकासशील बने। मोदी जी के समर्थन में “मोदी फॉर पीएम संगठन” ने जमीनी स्तर से लेकर सोशल मीडिया तक कार्य शुरू किया और मोदी जी के मार्गदर्शन में भारत को आगे बढ़ाने में सहयोग देने वाले हर व्यक्ति को इस संगठन से जोड़ा, ताकि यह मिशन अंजाम तक पहुंच सके।

हमारा संगठन भारत के हर राज्य में तो है ही साथ साथ इसके सदस्य कई विदेशी शहरों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए मोदी जी के देशहित के उद्देश्यों और कार्यों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। हमारे संगठन के हज़ारो कार्यकर्ता निःस्वार्थ भाव से इस कार्य में सालों से जुड़े हैं और हर रोज कई नए सदस्य आज भी हमारे संगठन से जुड़ रहे हैं।

pm narendra modi aaj palestine rawana hue teen desho ka dora karenge

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिलीस्तीन रवाना हुए, 4 दिनों में 3 देशो का दौरा करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तीन देशों की यात्रा के लिए उड़ान भरी। अपनी चार दिवसीय यात्रा में पीएम नरेंद्र मोदी यूएई, ओमान और फिलीस्तीन का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले जॉर्डन जाएंगे, जिसके बाद फिलीस्तीन दौरे पहुंचेंगे।

गौरतलब है कि इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी का फिलीस्तीन जाना एक बड़ा कार्यक्रम है। किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला फिलीस्तीन दौरा है। हाल ही में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत के दौरे पर आए थे, इस लिहाज़ से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा काफी मायने रखता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर अपनी यात्राओं की जानकारी दी। मोदी जी ने लिखा कि अपनी इस यात्रा में 9 फरवरी को वह जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय से मिलेंगे। आपको बता दें कि किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला फिलीस्तीन दौरा है। 10 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी रामल्ला जाएंगे, जहां वे यासर अराफात म्यूजियम का भी दौरा करेंगे।

फिलीस्तीन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी यूएई का दौरा करेंगे, जहां वे दो दिन रहेंगे। उन्होंने लिखा कि इससे पहले मैं यहां अगस्त, 2015 में गया था। पीएम नरेंद्र मोदी यहां दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट को संबोधित करेंगे।

11 फरवरी को नरेंद्र मोदी यूएई के शहीद सैनिकों के स्मारक पर जाएंगे। वह एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। उनका एक हिन्दू मंदिर की आधारशिला रखने का भी कार्यक्रम है। पीएम नरेंद्र मोदी की पिछली यात्रा के दौरान ही वहां एक मंदिर स्थापित करने का विषय आया था और वहां के शासक ने इस पर ध्यान देने की बात कही थी, अब इसकी आधारशिला रखी जाएगी। जिसके बाद वह ओमान के लिए रवाना होंगे।

संतुलन बनाने की कोशिश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की कोशिश खाड़ी देशों के साथ दोस्ती के संतुलन को बनाए रखने की है। भारत की कोशिश यहूदी बहुल इजराइल और मुस्लिम बहुल फिलीस्तीन के साथ दोस्ती के लिहाज से एक जैसा व्यवहार करते दिखने की है। पिछले महीने यरूशलम को इजराइल की राजधानी घोषित किए जाने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के खिलाफ यूएन में पेश प्रस्ताव के पक्ष में भारत ने मतदान किया था, जिसमें अमेरिका की खासी किरकिरी हुई थी।

pm narendra modi aur american president donald trump ne maldive ke halat par baat ki

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मालदीव के हालात पर बातचीत की

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोन पर बातचीत के दौरान मालदीव के राजनीतिक हालात पर चिंता जतायी। व्हाइट हाउस ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच अफगानिस्तान की स्थिति और हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने पर भी चर्चा हुई।

इस साल डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच फोन पर हुई पहली बातचीत के बारे में व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने मालदीव में राजनीतिक संकट पर चिंता जतायी और लोकतांत्रिक संस्थाओं तथा विधि के शासन का सम्मान करने के महत्व पर जोर दिया।’’

मालदीव की सुप्रीम कोर्ट द्वारा पिछले गुरुवार को विपक्ष के नौ हाई-प्रोफाइल राजनीतिक बंदियों को रिहा करने और उनके खिलाफ चलाये गए मुकदमों को राजनीति से प्रेरित बताये जाने के बाद से ही देश में राजनीतिक संकट के बादल छा गये थे।

इस घटना के बाद मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानने से इनकार कर दिया, जिसके कारण पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये।

राष्ट्रपति ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी जिसके कुछ ही घंटों बाद सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश अब्दुल्ला सईद और एक अन्य न्यायाधीश अली हमीद को गिरफ्तार कर लिया गया।

व्हाइट हाउस ने बताया कि दोनों नेताओं ने हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा और समृद्धि बढ़ाने पर भी बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड टूंप ने म्यामां और रोहिंग्या शरणार्थियों की समस्याओं को हल करने पर भी बातचीत की है।