Monthly Archives: February 2018

sushma swaraj ne ki jordan ke king shah se mulakaat

सुषमा स्वराज ने की जॉर्डन के किंग शाह से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

भारत दौरे पर आये जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय, बिन अल-हुसैन से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भेंट की। दोनों के बीच कारोबार, निवेश, सुरक्षा, पयर्टन एवं लोगों से लोगों के बीच सम्पर्क समेत अनेक विषयों पर व्यापक चर्चा हुई। जॉर्डन और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंध और मजबूत हुए।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध एक दूसरे के प्रति शुभेच्छा और गर्मजोशी से भरे हैं । उल्लेखनीय है कि जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला (द्वितीय) बिन अल हुसैन भारत की तीन दिन की यात्रा पर कल यहां पहुंचे हैं। जहां उनकी भव्य अगवानी की गई और हवाईअड्डे पर उनके स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर खुद पहुंचे थे। करीब तीन सप्ताह पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिलस्तीन समेत पश्चिम एशिया की अपनी यात्रा में जॉर्डन का भी दौरा किया था।

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘‘शाह अब्दुल्ला द्वितीय के दिल्ली आगमन पर उनका स्वागत है। इस महीने की शुरूआत में अम्मान में मेरे संक्षिप्त दौरे के बाद फिर से उनसे मुलाकात सुखद है। भारत की उनकी यात्रा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करेगी। मैं गुरूवार को हमारी बातचीत को लेकर आशान्वित हूं।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला गुरूवार को व्यापक बातचीत करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बातचीत में फिलस्तीन के मुद्दे के साथ ही आतंकवाद, चरमपंथ और उग्रवाद से निपटने के तरीकों पर प्रमुखता से चर्चा हो सकती है। भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी बयान में बताया गया है कि, जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला (द्वितीय) ’इस्लामिक हेरीटेज एंड प्रमोटिंग अंडरस्टैंडिंग एंड मॉडरेशन’ विषय पर आयोजित सम्मेलन में शिरकत करेंगे और कार्यक्रम में अपने विचार रखेंगे। दोनों पक्षों के बीच क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय आपसी हितों और द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा होगी।’

जॉर्डन के शाह का भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आधिकारिक वार्ता का भी कार्यक्रम है। साथ ही, शाह अब्दुल्ला के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में 1 मार्च को अतिथि भोज का आयोजन किया जाएगा। भारत और जॉर्डन के बीच द्विपक्षीय सहमति के आधार पर कई समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।

दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य, संस्कृति, सीमा शुल्क में परस्पर सहयोग, जनसंचार एवं मीडिया और विरासत स्थलों के बारे में कई समझौते हो सकते हैं । जॉर्डन उर्वरक और फॉस्फेट की आपूर्ति कर भारत की खाद्य सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण योगदान कर सकता है।

pm narendra modi ne jordan ke shah ka gale lagakar swagat kiya

जॉर्डन के शाह तीन दिन के भारत दौरे पर। पीएम नरेंद्र मोदी ने गले लगाकर स्‍वागत किया।

जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा पर मंगलवार को दिल्ली पहुंचे। एयरपोर्ट पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी अगवानी की और गले लगाकर उनका स्‍वागत किया। करीब तीन सप्ताह पहले ही प्रधानमंत्री ने फिलस्तीन समेत पश्चिम एशिया की अपनी यात्रा के तहत जॉर्डन का दौरा किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘शाह अब्दुल्ला द्वितीय के दिल्ली आगमन पर उनका स्वागत है। इस महीने की शुरूआत में अम्मान में मेरे संक्षिप्त दौरे के बाद फिर से उनसे मुलाकात सुखद है। भारत की उनकी यात्रा हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करेगी, मैं गुरूवार को हमारी बातचीत को लेकर आशान्वित हूं।’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जॉर्डन के शाह गुरुवार को व्यापक बातचीत करेंगे जिसमें द्विपक्षीय संबंधों का पूरा आयाम होगा। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बातचीत में फलस्तीन के मुद्दे के साथ ही आतंकवाद, चरमपंथ और उग्रवाद से निपटने के तरीकों पर प्रमुखता से चर्चा हो सकती है।

राष्ट्रपति कोविंद देंगे भोज

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शाह अब्दुल्ला के सम्मान में भोज की मेजबानी करेंगे। यहां इस दौरान उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी उपस्थित रहेंगी। इसके अलावा बुधवार को अब्दुल्ला भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (आईआईटी) का दौरा करेंगे।

भारत दौरे पर अब्दुल्ला द्वितीय सीआईआई, फिक्की और भारतीय वाणिज्य एंव उद्योग मंडल (एसोचैम) की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित भारत-जॉर्डन व्यापार फोरम में शामिल होंगे। अबदुल्ला गुरुवार को इंडिया इस्लामिक सेंटर की ओर से विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भाषण देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के निधन पर जताया शोक, साथ की पुरानी फोटो शेयर की

तमिलनाडु के कांचीपुरम में कांची मठ के 69वें प्रमुख शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का बुधवार को 82 वर्ष की अवस्था में देहावसान हो गया। बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पिछले कुछ समय से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जगतगुरु पुज्यश्री जयेंद्र सरस्वती शंकराचार्य लाखों श्रद्धालुओं के दिल में हमेशा बने रहेंगे। उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना और ओम शांति।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक के बाद एक दो ट्वीट किए। ट्वीट के साथ उन्होंने शंकराचार्य के साथ अपनी एक पुरानी फोटो भी शेयर की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, जगतगुरु पुज्यश्री जयेंद्र सरस्वती शंकराचार्य ने हमेशा आगे रहकर लाखों लोगों की सेवा की। उन्होंने कई संस्थानों का विकास किया, जिन्होंने गरीबों और दलितों के जीवन को बदल दिया।


आपको बता दें कि साल 2014 में शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती कभी खुलकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाए जाने के पक्ष में आ गए थे। उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। उन्हें प्रधानमंत्री बनना ही चाहिए। उन्होंने देश की वर्तमान शासन व्यवस्था को भी ठीक नहीं बताते हुए इसे सुधारने के प्रयास करने की बात कही थी।

शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती लंबे समय तक विवादों में रहे हैं। साल 2004 में उन्हें कांचीपुरम वर्दराजन पेरुमल मंदिर के मैनेजर ए. शंकररमन की हत्या में आरोपी बनाया गया। इस दौरान शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती को 2 माह न्यायिक हिरासत में भी बिताने पड़े। जिसे लेकर काफी बवाल भी हुआ था।

cm shivraj singh chouhan ne pm narendra modi ko bataya super human

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया सुपर ह्यूमन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुपर ह्युमन बताया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बराबरी कोई नहीं कर सकता। ना ही उनके काम की तुलना किसी से की जा सकती है। वह जितनी मेहनत कर लेते हैं, उतनी मेहनत करना हर किसी के बस की नहीं। वह तो सुपर ह्यूमन हैं, महामानव हैं।

भोपाल में एक न्यूज चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बातें कही। इसके साथ ही उन्होंने केन्द्र की राजनीति में जाने की संभावनाओं को भी खारिज किया। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखते हैं तो उन्होंने कहा कि वे वह एमपी की राजनीति में खुश हैं और इससे आगे की नहीं सोचते। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मेरी सांसे सिर्फ मध्यप्रदेश के लिए ही चलेगी। मेरा और मध्यप्रदेश का रिश्ता पानी और मछली की तरह है। पानी के बिना मछली जीवित नहीं रह सकती, ठीक उसी तरह मैं भी मध्यप्रदेश से अलग नहीं रह सकता।’

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार ने प्रदेश में बिजली, सड़क और पानी जैसी आधारभूत सुविधाओं को पूरा किया है। महिलाओं और बच्चों के लिए सरकार ने कई योजनाएं शुरु की हैं। किसानों के हित में बड़े फैसले लिए हैं। हमनें जो वादे किए उन्हें पूरा किया।’ शिवराज ने कहा, ‘जनता की उम्मीदों पर सरकार खरा उतरी है और हमे यह विश्वास है कि राज्य की जनता हमारे काम से खुश है और इस बार भी जनता बीजेपी को ही चुनेगी।’

pm narendra modi bole karnataka me siddaramaiah nahi sedha rupya sarkar chal rahi hai

पीएम नरेंद्र मोदी बोले, कर्नाटक में सिद्धारमैया नहीं, सीधा रुपया की सरकार चल रही है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कर्नाटक के दावणगेरे में किसान रैली को संबोधित किया। ये रैली बीजेपी की राज्य ईकाई के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस. येदियुरप्पा के जन्मदिन के मौके पर आयोजित की गई है। मंगलवार को ही येदियुरप्पा का 75वां जन्मदिन है। राज्य चुनाव प्रचार के दौरान यह तीसरा अवसर है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य का दौरा कर रहे हैं।

कर्नाटक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कन्‍नड़ में अपने भाषण की शुरुआत की। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब मैं गुजरात में सीएम था तो सरदार पटेल का स्‍टैचू बनाने का संकल्‍प किया। सरदार पटेल किसानों के लिए सबसे ज्यादा आंदोलन करने वाले नेता थे। पटेल की स्‍टैचू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई स्‍टैचू ऑफ लिबर्टी से भी दोगुनी है।


पीएम नरेंद्र मोदी ने इस रैली की शुरुआत येदियुरप्पा को बधाई देकर की। मोदी ने इस दौरान एक अभ‍ियान की जानकारी भी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि येदियुरप्पा के जन्मदिन के मौके पर शुरू किए गए इस अभ‍ियान में दिया गया मुट्ठीभर चावल एक नए कर्नाटक की रचना करेगा। सभी किसान इस अभ‍ियान में सहयोग करें, जल्‍द ही बदलाव आएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस कर्नाटक की सरकार का जाना तय। यह अपने पापों के भार से इस स्‍थ‍िति में पहुंची। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह राज्‍य सरकार कांग्रेस को भी बचा नहीं पाएगी।

पीएम नरेन्द्र मोदी ने रैली में कहा कि देश की जनता को जब भी मौका मिला है कांग्रेस को निकाला है, देश की जनता को भी पता चल गया है कि देश की समस्याओं का कारण कांग्रेस कल्चर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी हर योजना के केंद्र में किसानों का कल्याण और कृषि विकास है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोगों का मत हैं कि कर्नाटक में सिद्धारमैया की सरकार चल रही है तो ज्‍यादातर लोगों का मानना है कि यहां सीधा रुपया की सरकार चल रही है। पीएम मोदी ने कहा कि यहां हर काम को कराने के लिए सीधा रुपया जरूरी हो गया है।


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्नाटक को इस भ्रष्‍टाचार की व्‍यवस्‍था से आजादी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां जब तक 10 प्रतिशत का मामला नहीं होता तब तक काम नहीं बनता है। वहीं राज्‍य सरकार को भारत सरकार ने खाद्यान्न खरीदने के लिए पैसे दिए. वहीं अभी भी 50-55 करोड़ रुपया वैसे ही सरकारी खजाने में बिना खर्च किए बचा हुआ है। संवेदनशील सरकार होती तो ऐसा नहीं होता।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में भी राज्‍य सरकार ने केंद्र द्वारा दिए गए 500 करोड़ रुपया खर्च नहीं किया। गुजरात में एक नर्मदा नदी और ताप्ती नदी थी और बाकी जगह सूखा था। लेकिन हमारी सरकार ने सभी जगहों पर पानी पहुंचाने का काम किया।

अमीर घरानों के लोगों ने 48 साल शासन किया, वहीं एक चायवाले की सरकार ने 48 माह तक शासन किया। 48 साल वाली सरकार ने किसानों पर ध्‍यान नहीं दिया, वहीं 48 माह की सरकार ने किसानों की जिंदगी बदलने का काम किया है। कांग्रेस सरकार ने कपास की फसलों और मिलों को बर्बाद किया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार पूरे देश में किसानों का भाग्‍य बदलने के लिए काम कर रही है। वर्तमान में किसानों की हालत काफी खराब है। हमने किसानों को सुरक्षा देने के लिए उनकी फसलों को बीमा देने की योजना बनाई है। इस बीमा से फसल खराब होने पर ही फसलों का न्‍यूनतम मूल्‍य जरूर मिलेगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अकेले कर्नाटक में 11 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को हुआ है।


आपको बता दें कि बीजेपी लगातार राज्य की सिद्धारमैया सरकार पर निशाना साध रही है। बीजेपी की कोशिश है कि किसान के मुद्दे को चुनावी केंद्र में लाया जाए। पीएम नरेंद्र मोदी भी अपनी रैली में लगातार इन बातों का जिक्र करते आए हैं और साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात करते आए हैं।

वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी लगातार कर्नाटक के दौरे पर हैं। सोमवार को कर्नाटक के बिदर में अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए उनकी मिमिक्री की। अमित शाह ने राहुल गांधी के अंदाज में बोलते हुए कहा, ‘अभी राहुल बाबा कर्नाटक में घूम रहे हैं, और बड़े जोर-जोर से बोल रहे थे…मोदी जी बताओ आपने 4 साल में क्या किया?

कर्नाटक चुनाव बीजेपी के लिए खास मायने रखता है। दक्षिण में कर्नाटक ही अकेला राज्य है जहां बीजेपी अपने दम पर सरकार बना कर दिखा चुकी है। साल 2009 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सीटें पूरे देश में कम हुई थीं लेकिन कर्नाटक में बीजेपी ने 19 सीटों पर अपना परचम फहराया था।

indo korea summit me modi ne kaha bharat duniya ki sabse teji se badhati arthvyawasta

पीएम नरेंद्र मोदी इंडो-कोरिया समिट में बोले – भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी दिल्ली में हो रहे दूसरे भारत-कोरिया व्यापार सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन से दोनों देशों के आपसी रिश्ते मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि क्रय शक्ति में हम पहले से ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। बहुत ही जल्दी हम जीडीपी के द्वारा दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। आज हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं।


भारत-कोरिया बिजनेस समिट में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरिया और भारत में कई समानताएं हैं। बुद्ध की बात हो या बॉलीवुड की या फिर बात करें प्रिंसेज से लेकर पोएट्री तक हर जगह भारत और कोरिया में समानता देखने को मिल जाती है। दुनिया में कुछ ही ऐसे देश हैं जिनमें आपको इकोनॉमी के सभी तीन अहम फैक्टर एक साथ मिलते हैं डेमोक्रेसी, डिमोग्राफी और डिमांड। और मैं गर्व के साथ कहता हूं कि भारत में यह तीनों मौजूद हैं।

जब मैं गुजरात का सीएम था, तब कोरिया गया था। मैं आश्चर्यचकित था कि एक देश इस तरह से तरक्की कैसे कर सकता है?


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरिया के आंत्रप्रेन्योर की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से कोरिया ने अपने ब्रांड को विश्व के पटल पर पेश किया है वह अचंभित करता है और उसकी तारीफ की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आईटी, इलेक्ट्रॉनिक से लेकर ऑटोमोबाइल से लेकर स्टील तक कोरिया ने विश्व को अच्छे उत्पाद दिए हैं।

jasoda ben narendra modi ko 2019 me fir se pm dekhna chahati hai

जसोदा बेन, नरेंद्र मोदी के फैसले से खुश हैं। 2019 में फिर देखना चाहती हैं उन्हें पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदा बेन शनिवार की शाम गोड्डा (झारखंड) पहुंचीं। वे तेली अधिकार महारैली में शामिल होने के लिए यहां आई हैं। स्थानीय अतिथि भवन में रविवार की शाम उन्होंने पत्रकारों से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। उनके स्पष्ट रूप से हिंदी नहीं बोल पाने की वजह से उनके निजी सहायक ओम प्रकाश नरवरिया ने उनकी बातों को गुजराती से हिंदी में अनुवाद कर बताया।

यहां आने का उद्देश्य क्या है?

जसोदा बेन ने कहा, आज बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं है। जो काम बेटा कर सकता है वह बेटियां भी कर सकती हैं। बेटों के साथ बेटियां भी हर क्षेत्र में कदमताल कर रही हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को जन-जन तक पहुंचाना है, ताकि बेटियों को भी एक सुंदर भविष्य मिल सके। इसी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए मैं विभिन्न राज्यों का दौरा कर रही हूं।

केंद्र सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को आप किस रूप में देखती हैं?

केंद्र सरकार ने जो भी फैसले लिए हैं उसमें राष्ट्रहित या लोकहित छिपा है। चाहे वह नोटबंदी का फैसला हो या जीएसटी का । मैं इन निर्णयों से खुश हूं। इन निर्णयों के बेहतर परिणाम भविष्य में दिखेंगे। इससे हमारा देश और समृद्ध होगा और देशवासी सुखी होंगे।

अगली बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहेंगी?

जी हां। उनके नेतृत्व में देश प्रगति के रास्ते पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। देश की उन्नति व प्रगति के लिए मैं चाहूंगी कि वह प्रधानमंत्री के पद को आगे भी सुशोभित करें।

झारखंड में आकर कैसा लगा?

मैंने अब तक कई राज्यों का दौरा किया है। पिछले दिनों मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार भी गई थी, लेकिन पश्चिम बंगाल व झारखंड आने का यह मेरा पहला मौका है। यहां के लोगों के स्वागत से अभिभूत हूं। यहां से लौटने के बाद कोलकाता में भी मेरा एक कार्यक्रम है।

pm narendra modi ne vaigyaniko ko bharat ka gourav bataya

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों को बताया भारत का गौरव। भारत रत्न सर सीवी रमन को किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों से ‘मन की बात’ कर रहे हैं। अपने 41वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत के महान वैज्ञानिक एवं नोबेल पुरस्कार विजेता सर सी वी रमन को याद किया। उन्होंने कहा कि 28 फ़रवरी को रमन इफ़ेक्ट की खोज किये जाने पर इस दिन को नेशनल साइंस डे के रूप में मनाया जाता है

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के महान वैज्ञानिकों में एक तरफ़ महान गणितज्ञ बोधायन, भास्कर, ब्रह्मगुप्त और आर्यभट्ट की परंपरा रही है तो दूसरी तरफ़ चिकित्सा के क्षेत्र में सुश्रुत और चरक हमारा गौरव हैं। सर जगदीश चन्द्र बोस, हरगोविंद खुराना, सत्येन्द्र नाथ बोस जैसे वैज्ञानिक भारत के गौरव हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से रोबोट, बोट्स और स्पेसिफिक टास्क करने वाली मशीनें बनाने बनायी जाती हैं जो सेल्फ लर्निंग से अपनी इंटेलिजेंस को और अधिक बनाती हैं। इस टेक्नोलॉजी का उपयोग गरीबों, वंचितों या ज़रुरतमंदों का जीवन बेहतर करने के लिए किया जा सकता है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- “क्या कभी हमने सोचा है कि नदी हो, समुन्दर हो, पानी रंगीन क्यों हो जाता है? यही प्रश्न 1920 के दशक में एक युवक के मन में आया था। इसी प्रश्न ने आधुनिक भारत के एक महान वैज्ञानिक को जन्म दिया।”

कार्यक्रम में लोगों से आग्रह करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुझाव मांगा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से किस तरह दिव्यांग भाइयों और बहनों का जीवन सुगम बनाने में मदद मिल सकती है, प्राकृतिक आपदाओं के बारे में बेहतर अनुमान लगा सकते हैं, किस तरह फ़सलों की पैदावार बढ़ने में सहायता कर सकते हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अहमदाबाद के एक नौजवान ने एक ऐसा यन्त्र बनाया है जिससे AI के माध्यम से अपनी बात लिखते ही वो voice में convert हो जाती है और इस तरह एक बोल सकने वाले व्यक्ति के साथ संवाद किया जा सकता है। AI का उपयोग ऐसी कई विधाओं में किया जा सकता है।

आपको बता दें कि ‘मन की बात’ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न विषयों पर जनता से अपने विचार और सुझाव साझा करते हैं। पिछले एपिसोड में पीएम ने महिलाओं के मुद्दे को उठाया था। ‘मन की बात’ के 40वें एपिसोड में पीएम नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति को नमन किया था और एक बेटी को 10 बेटों के बराबर बताया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे स्कंद पुराण में कहा गया है, ‘दस पुत्रम समा कन्या.’ मतलब एक बेटी 10 बेटों के बराबर होती है। हमारे समाज में नारी को शक्ति का दर्जा दिया गया है। यह शक्ति हमारे परिवार को एकता के सूत्र में बांधती है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि शक्तिकरण आत्मनिर्भरता का ही एक रूप है। पीएम ने देश की तीन बहादुर महिलाओं भावना कंठ, मोहना सिंह और अवनी चतुर्वेदी का जिक्र किया, जो फाइटर पायलट बनी हैं और सुखोई 30 में अपनी ट्रेनिंग ले रही हैं।

pm narendra modi ne mann ki baat me kaha gobar or kachre ko banaye source of income

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा – गोबर और कचरे को बनाएं आय का स्त्रोत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो पर मन की बात की। उन्होंने भारत के महान वैज्ञानिक एवं नोबेल पुरस्कार विजेता सर सी वी रमन को याद करते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत की। रमन द्वारा 28 फरवरी को रमन इफेक्ट की खोज किए जाने पर ही इस दिन को विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस देश ने कई महान वैज्ञानिकों को जन्म दिया है। उन्होंने कहा, ‘भारत के महान वैज्ञानिकों में एक तरफ महान गणितज्ञ बोधायन, ब्रह्मगुप्त, भास्कर और आर्यभट्ट की परंपरा रही है तो दूसरी तरफ चिकित्सा के क्षेत्र में सुश्रुत और चरक हमारा गौरव हैं। सर जगदीश चन्द्र बोस, हरगोविंद खुराना, सत्येन्द्र नाथ बोस जैसे वैज्ञानिक भारत के गौरव हैं।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत में मवेशियों की आबादी 30 करोड़ है और गोबर का उत्पादन प्रतिदिन लगभग 30 लाख टन होता है। ‘गोबर धन योजना’ के तहत ग्रामीण भारत में किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वो गोबर और कचरे को सिर्फ कचरे के रूप में नहीं बल्कि आय के स्रोत के रूप में देखें।’ पीएम नरेंद्र मोदी ने गोबर के उपयोग पर जोर देते हुए कहा, मैं आपको आमंत्रित करता हूं क्लीन एनर्जी एंड ग्रीन जॉब्स के इस आन्दोलन के भागीदार बनें और अपने गांव में ‘वेस्ट’ को ‘वेल्थ’ में परिवर्तन करने और गोबर से गोबर-धन बनाने की दिशा में पहल करें।

pm narendra modi ne mann ki baat me kaha nari ka vikas or sashaktikarn hi hai new india

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा, नारी का विकास और उसका सशक्तिकरण ही है न्यू इंडिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देशवासिओ से 41वीं बार मन की बात की। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बार भी स्वच्छता पर जोर देने के अलावा विकास से जुड़ी कई अहम् बातें कही। पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत में ही देश के कई महान वैज्ञानिकों का जिक्र किया। उन्होंने लोगों को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की बधाई दी।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस (8 मार्च) का जिक्र किया और कहा कि नारी का समग्र विकास और उसका सशक्तिकरण ही न्यू इंडिया है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी हम सब की जिम्मेदारी। स्वच्छता पर लोगों की ओर से उठाए जा रहे कदमों की तारीफ करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड की उन 15 लाख महिलाओं का जिक्र किया जिन्होंने एक महीने तक स्वच्छता अभियान चलाया था ।

गोबरधन योजना के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मवेशियों के गोबर से बायो गैस और जैविक खाद बनाई जाएगी। पीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कचरे और गोबर को अपनी आय का स्रोत बनाएं।

सेफ्टी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा लोगों को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना होगा, क्योंकि अपनी सुरक्षा ही समाज की सुरक्षा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा को लेकर भी लोगों के सामने कई पहलू रखे। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन ज्यादातर जिंदगी को खतरे में डालने के लिए लोग खुद जिम्मेदार होते हैं।

आपदा के लिए काम करने वाला एनडीएमए हमेशा प्राकृतिक आपदा से लड़ने के लिए तैयार रहता है। वह लोगों को आपदा से लड़ने के लिए ट्रेनिंग दे रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिव्यांगों के जीवन को सुगम बनाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीने भी अहम रोल निभा रही हैं।