Monthly Archives: April 2017

कश्मीर समस्या : वरिष्ठ मंत्रियों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने की बैठक, राज्यपाल हटाने या राष्ट्रपति शासन लगाने से इनकार

कश्मीर मसले पर पीएम नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार अभी न तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने के मूड में है न ही सरकार राज्य का राज्यपाल बदलने का इरादा रखती है.

बता दें कि बुधवार को बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में भी कश्मीर के हालात पर विस्तृत चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा, वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राम लाल और राम माधव भी मौजूद थे.

बैठक में कश्मीर के हालात को नियंत्रण में करने के लिए कई उपायों पर चर्चा की गई. उल्लेखनीय है कि महबूबा मुफ़्ती नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने के लिए 23 अप्रैल को दिल्ली आ रही हैं. इस दौरान पीएम मोदी से महबूबा मुफ्ती के मुलाकात की संभावना है.

इस बैठक में राज्य के गंभीर हालात पर चिंता व्यक्त की गई. आने वाले दिनों में हालात सामान्य करने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे. सरकार की ओर से फ़िलहाल क़दमों के ख़ुलासा करने से इनकार कर दिया गया है.

बता दें कि दो सदस्यों के लिए विधान परिषद के चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार को निर्दलीय विधायक ने समर्थन दिया था. बीजेपी-पीडीपी उम्मीदवारों को मिले बराबर वोट, टाई में बीजेपी उम्मीदवार जीता. 87 सदस्यों की विधानसभा में बीजेपी के 25 और पीडीपी के 28 विधायक हैं.

दोनों के एक-एक मनोनीत सदस्य हैं. बीजेपी को एक निर्दलीय, एक मनोनीत और सज्जाद लोन के दो विधायकों का समर्थन मिला. इस तरह बीजेपी उम्मीदवार को 29 वोट मिले और पीडीपी को भी 29. पीडीपी इससे बेहद नाराज है. उसे लगता है कि बीजेपी ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया.

गुजरात में पीएम नरेंद्र मोदी बोले- हर दिन कुछ ऐसा करता हूं कोई न कोई नाराज हो जाता है

बीजेपी मिशन गुजरात में जुट गई है. बीते करीब 40 दिन में पीएम मोदी का गुजरात का यह दूसरा दौरा है. अपने इस दौरे पर पीएम पाटीदार समाज के लोगों को लुभाने की पूरी कोशिश में हैं. पीएम ने आज सूरत में पाटीदार समाज की बनाए गए मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने अस्पताल बनाने वाली टीम को बधाई दी. उन्होंने साथ ही कहा कि मैं हर दिन हर दिन ऐसा काम करता हूं कि कोई न कोई नाराज हो ही जाता है. अब दवाई बनाने वाली कंपनियां जो पैसे ज्यादा लेते थे, उन्हें बुलाया और पूछा कि कितनी लागत लगती है. हमने पूछा कि जो दवाई 1200 रुपये में मिलती थी वह 80 रुपये में कैसे मिले. हमें 700 तरह की दवाइयों को सस्ता किया. अब सोचिए दवाई बनाने वाले मुझसे कितने नाराज होंगे. मोदी सरकार ने हेल्थ पॉलिसी जारी की है. हमारी सरकार ने स्टेंट के दाम कम करवाएं.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि सूरत ने स्वच्छता के मामले में लोगों के सामने मिसाल कायम की है. लोग रविवार को रोड शो नहीं सूरत की सफाई देख रहे थे. अगर स्वच्छता रहे तो बीमारी खत्म होगी. मैं योग के लिए पूरे विश्व में स्वस्थ शरीर के लिए विश्व में कार्यक्रम चला रहा हूं. हम इंद्रधनुष योजना के तहत उन माताओं को खोज रहे हैं जिनका टीकाकरण नहीं करवाया. सरकार खोज खोजकर लोगों को सेवा करने का बीड़ा उठा रही है.

पीएम मोदी ने यहां यह भी बताया कि जुलाई में इस्राइल जा रहा हूं. सूरत का डायमंड को लेकर इस्राइल से खास नाता है. नोटबंदी के दौरान यहां डायमंड उद्योग पर खराब असर पड़ा था. इस्राइल की बात कहकर पीएम मोदी ने यहां के लोगों को संदेश देने की कोशिश की.

पीएम मोदी ने आज पाटीदार समाज के ही डायमंड कारोबारी की फैक्टरी का उद्घाटन किया. गौरतलब है कि आरक्षण के मुद्दे पर बीते करीब दो साल से पाटीदार समाज नाराज़ है और उन्होंने कई बार आंदोलन भी किया है. (बीजेपी नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कड़ा संदेश, ‘चुप रहने की कला सीखें )

गौरतलब है कि पिछले दिनों पाटीदारों का आंदोलन गुजरात सरकार के लिए अच्छी खासी मुसीबत बना. आरोप लगते रहे हैं कि पाटीदार आंदोलन को गुजरात सरकार सही तरीके से संभाल नहीं पाई, जिसके चलते बात इतनी बढ़ी.

दरअसल, रविवार शाम पीएम सूरत पहुंचे थे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक उनके रोड शो को देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हुई. कई डिस्को लाइट लगी थीं और करीब 10 हज़ार बाइकर भी इस रैली में शरीक हुए. पीएम मोदी SUV की sun-roof से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन करते रहे. यह पीएम मोदी का इस वर्ष उनके गृह राज्य का दूसरा दौरा है. उन्होंने इससे पहले आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देशभर से आई महिला सरपंचों को संबोधित करने के लिए गांधीनगर का दौरा किया था. (पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी में कहा, पिछड़े मुस्लिमों के लिए करें सम्मेलन)

पीएम आज तापी के बीजापुर गांव जाकर सूरत ज़िला सहकारी दुग्ध उत्पादन संघ के चारा संयंत्र और आइसक्रीम संयंत्र का उद्घाटन करेंगे. अधिकारियों के मुताबिक- पीएम मोदी एक सभा को संबोधित करेंगे.इसके साथ ही दादर नगर हवेली के सिलवासा में नई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

इसके बाद पीएम मोदी सौराष्ट्र के बोटाद जाएंगे जहां वह बोटाद और आसपास के जिलों के लिए साउनी परियोजना के प्रथम चरण का उद्घाटन करेंगे. वह परियोजना के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखेंगे. गत वर्ष अगस्त में मोदी ने महत्वाकांक्षी सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई (साउली) परियोजना के प्रथम चरण का जामनगर से उद्घाटन किया था. यह परियोजना चार चरणों में विभाजित है और इसके तहत गुजरात सरकार की योजना सौराष्ट्र क्षेत्र के 115 बांधों को नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध के अतिरिक्त पानी से भरने की है.

बीजेपी नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कड़ा संदेश, ‘चुप रहने की कला सीखें’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वैसे तो बीजेपी नेता बोलने में बहुत अच्‍छे हैं, लेकिन जब सत्ता में हों तो उन्‍हें चुप रहने की कला सीखनी चाहिए. विवादित बयान देने वाले अपनी पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, ‘माइक कोई ऐसी मशीन नहीं है जो लोगों को बोलने के लिए मजबूर करती हो.’ मोदी ने कहा कि हमें ये कला सीखनी चाहिये कि कब क्या बोलना और क्या नहीं बोलना है क्योंकि एक विवादित बयान कई कामों पर पानी फेर देता है. इसलिए कैसे कैमरा देखकर चुप रहा जाए ये कला सीखनी चाहिए.

भुवनेश्वर में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अपने समापन भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी ने ईवीएम पर सवाल उठाने के लिए विपक्ष पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष की फैक्ट्री में नए-नए मुद्दे बनते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली चुनाव था तो विपक्ष ने चर्च पर हमले की बात उठाई. बिहार चुनाव में अवार्ड वापसी का मुद्दा चला. पता नहीं आज कल अवार्ड वापसी वाले कहाँ है और अब ईवीएम मशीन का मुद्दा मैन्यूफ़ैक्चर किया है. पीएम ने कहा ये मुद्दा भी उन लोगों ने उठाया जो आज सरकार में हैं.

पीएम मोदी ने अपने भाषण में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा रणनीतिकार क्या होता है, ये अमित शाह ने दिखा दिया है. पीएम ने नेताओ को नसीहत देते हुए कहा कि वो बड़बोलेपन से बचें और बयानबाजी ना करें. उन्होंने कहा कि किसी को अगर कोई शिकायत है तो अपने नेताओं से बात करें या फिर मुझ तक बात पहुंचाएं. पीएम मोदी ने ये भी कहा कि विधानसभा चुनाव में जो जीत मिली है उससे बहुत उत्साहित होने की जरूरत नहीं है और संयम बना कर रखना चाहिए.

मेरठ के सिंगर ने मोदी-योगी पर बनाया अनोखे वीडियो एल्बम, यू ट्यूब पर मचा धमाल

वैसे तो मेरठ के कई कलाकारों ने बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. म्यूजिक डायरेक्टर साजिद और वाजिद, नसीरुद्दीन शाह और नवाज़ुदीन सिद्दीकी सभी वेस्ट यूपी की धरती से आते हैं. इसी कड़ी में सिंगिंग के क्षेत्र में मेरठ के एक प्रतिभाशाली कलाकार ने प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर एक वीडियो एल्बम बनाया है. इस एल्बम के गीत आजकल यू ट्यूब पर काफी पॉपुलर हो रहे हैं.

पीएम मोदी और सीएम योगी पर गाया गया ये गीत यू ट्यूब पर हिट हो गया है. मेरठ के रहने वाले सिंगर नावेद खान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जोड़ते हुए सबका साथ सबका विकास गाना गाया है. इस वीडियो एल्बम को जब यू ट्यूब पर नावेद ख़ान ने पोस्ट किया तो ये हिट हो गया.

ये गीत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. गीत को मेरठ के प्रख्यात कवि ईश्वर गंभीर ने लिखा है और इस गीत को आ‌वाज़ दी है नावेद खान ने. वीडिया एडिटिंग सैम स्टीफन ने की है.

नावेद का कहना है कि ये वीडियो एल्बम इसलिए भी एकता का संदेश देता है क्योंकि ये गीत लिखा एक हिन्दू ने है, गाया एक मुस्लिम ने है और इस गीत की एडिटिंग एक ईसाई ने की है. दो दिन पहले इस गीत को नावेद ने यू ट्यूब पर अपलोड़ किया.

अमेरिका ने भारत को बताया प्रमुख रक्षा सहयोगी, NSA मैकमास्टर से मिले पीएम नरेंद्र मोदी

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) एच आर मैकमास्टर ने मंगलवार (18 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोवाल के साथ मुलाकात कर भारत को अहम रक्षा सहयोगी बताया और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के महत्व पर जोर दिया.

बैठक के बाद यहां अमेरिकी दूतावास ने प्रेस के लिये बयान जारी कर कहा, ‘दोनों पक्षों ने रक्षा और आतंकवाद विरोधी क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने जैसे साझा हितों के मुद्दों के साथ ही विभिन्न द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की.’

बयान में कहा गया, ‘एनएसए मैकमास्टर ने भारत-अमेरिका के सामरिक रिश्तों पर जोर दिया और भारत के एक प्रमुख रक्षा सहयोगी होने की पुष्टि की.’ इसमें बैठकों को ‘उत्पादक’ बताया गया.

अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के कार्यभार संभालने के बाद किसी सर्वोच्च अधिकारी के तौर पर वहां के एनएसए का यह पहला दौरा है. मैकमास्टर ने विदेश सचिव एस जयशंकर से भी मुलाकात की.

बयान में कहा गया, ‘यह दौरा क्षेत्रीय विचार विमर्श का हिस्सा है जिस दौरान एनएसए काबुल और इस्लामाबाद में भी रुके थे.’

प्रधानमंत्री के साथ अमेरिकी एनएसए की बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने रक्षा और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग समेत अहम द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की.

प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान डोवाल, जयशंकर और कई दूसरे अहम अधिकारी भी मौजूद थे.

सूत्रों ने कहा कि इससे पहले मैकमास्टर ने डोवाल के साथ भारत-अमेरिका रिश्तों खासतौर पर रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर विस्तार से चर्चा की.

VIP कल्चर पर पड़ा हथौड़ा, पीएम नरेंद्र मोदी समेत अब कोई नहीं कर पाएगा लालबत्ती का इस्तेमाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अब लालबत्ती का इस्तेमाल नहीं करेंगे और न ही कोई मंत्री. 1 मई से अधिकारियों, मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और जजों को अपनी कारों पर लालबत्ती इस्तेमाल करने पर प्रतिबंधित कर दिया गया है. केवल आपातकालीन वाहनों को नीली बत्ती इस्तेमाल की अनुमति होगी. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी खुद की कार से लालबत्ती हटाने के बाद ये जानकारी दी. इसका एक सांकेतिक महत्व भी है. 1 मई को मजदूर दिवस है. सो इस दिन मोदी सरकार यह संदेश देना चाहती है कि उसके मंत्री वीआईपी कल्चर से दूर रहेंगे.

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी की कैबिनेट ने आज बैठक की, जिसमें VVPAT मशीनों की खरीद और लालबत्ती पर फैसला लिया. पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लालबत्ती का इस्तेमाल पहले ही छोड़ चुके हैं.

वैसे, आमतौर पर वीआईपी रूट के दौरान पुलिस बैरिकेट्स लगा देती है और कई जगह का ट्रैफिक रोक देती है, जिसकी वजह से आम लोगों को काफी दिक्कत होती है. इसी महीने की शुरुआत में एक वीडियो भी वाय़रल हुआ था, जिसमें एक एम्बुलेंस को पुलिस ने रोक दिया था, जिसमें घायल बच्चे को ले जाया जा रहा था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- काफी वक्त से सड़क परिवहन मंत्रालय में इस मुद्दे पर काम चल रहा था. इससे पहले पीएमओ ने इसपर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाई थी. यह मामला प्रधानमंत्री कार्यालय में लगभग डेढ़ साल से लंबित था. इस दौरान पीएमओ ने पूरे मामले पर कैबिनेट सेक्रटरी सहित कई बड़े अधिकारियों से चर्चा की थी. इसमें विकल्प दिया गया था कि संवैधानिक पदों पर बैठे 5 लोगों को ही इसके इस्तेमाल का अधिकार हो. इन पांच में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और लोकसभा स्पीकर शामिल हों, हालांकि पीएम ने किसी को भी रियायत न देने का फैसला किया.

2019 की तैयारी में लगी ‘मोदी फॉर पीएम’ टीम – देखे झलकियां

2019 में होने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के समर्थन में कोर कमेटी के सदस्य अभिषेक गुप्ता जी के नेतृत्व में हमारी टीम ने अलग-अलग हिस्सों में प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। साथ ही केंद्र सरकार व् राज्य सरकार द्वारा आम नागरिको के लिए जो सुविधाये और योजनाए चलाई जा रही है उन्हें हमारी टीम द्वारा जनता तक पहुंचाया जा रहा है। ताकि उन योजनाओं का लाभ देश और प्रदेश की जनता ले सके और मोदी के “सबका साथ सबका विकास” का सपना पूरा हो सके। इसी के तहत कुछ झलकियां आपके समक्ष रख रहे है।

Modi for PM team

Abhishek Gupta - Modi for PM

Mission 2019 Modi for PM