Monthly Archives: April 2017

तो इसलिए पीएम ने बैठकों में मोबाइल लाने पर प्रतिबंध लगाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने अपनी बैठकों में मोबाइल फोन लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. उन्होंने बताया कि कई बार चर्चाओं के बीच उन्होंने अधिकारियों को मोबाइल पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते देखा है.

मोदी ने कहा कि आजकल में देखता हूं कि जिला स्तर के अधिकारी इतने व्यस्त हैं कि उनका अधिकतर समय सोशल मीडिया पर बीतता है. मैंने अपनी बैठकों में मोबाइल फोन लाने पर पाबंदी लगा दी है क्योंकि अधिकारी बैठक के दौरान उसे निकालकर सोशल मीडिया साइट्स चेक करने लगते हैं.

लोक सेवा दिवस पर बोलते हुए मोदी ने नौकरशाहों से सोशल मीडिया का इस्तेमाल खुद की वाह-वाही के बजाए जनहित में करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि दुनिया ई-गवर्नेंस से मोबाइल गवर्नेंस की तरफ जा रही है और इस मोबाइल का सबसे बेहतर इस्तेमाल लोगों के हित के लिए किया जाना चाहिए.

मोदी ने कहा कि सोशल मीडिया साइट्स के जरिए जब अच्छे कामों से जुड़ी जानकारियों का प्रचार होता है तो वो मददगार साबित होती हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर मैं लोगों को पोलियो का टीका लगाने की तिथियों की जानकारी देता हूं तो सोशल मीडिया का इस्तेमाल मददगार साबित होता है. लेकिन अगर टीकाकरण संबंधित कार्यों के दौरान मैं फेसबुक पर अपनी ही तस्वीर की तारीफ करता हूं तो ये नौकरशाहों के काम पर सवालिया निशान खड़े कर देता है.

मोदी के भाषण के दौरान कई बार ठहाके लगे और तालियां बजीं. उन्होंने कहा कि वो नौकरशाही का हिस्सा नहीं बन पाए क्योंकि उन्हें कभी कोचिंग क्लास अटेंड करने का मौका नहीं मिला.

आगे उन्होंने कहा कि अगर उन्हें ऐसा मौका मिला होता तो वो 16 साल लोगों की सेवा कर आज डायरेक्टर रैंक के नौकरशाह होते. मोदी ने कहा कि ये मेरी खुशकिस्मती है कि मैं 16 सालों से लोक सेवा में हूं. मुझे कोचिंग लेने का अवसर नहीं मिला.

जब देश की ‘लालफीताशाही’ पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिविल सेवा दिवस, यानी सिविल सर्विसेज़ डे पर सरकार में लाल फीताशाही का सवाल उठाया, और विज्ञान भवन में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित करते हुए सवाल किया, “क्या कारण है कि 20-25 सालों से मामले अटके पड़े हैं…? दो मंत्रालयों के बीच फाइलें क्यों लटकी रहती हैं…? सरकार के ही दो विभाग अदालत में क्यों झगड़ा करते हैं…?”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रगति प्लेटफॉर्म पर जब वह खुद बड़े सरकारी प्रोजेक्टों पर चर्चा करते हैं, तो बरसों से लटके हुए आठ-नौ लाख के सरकारी प्रोजेक्ट क्लियर हो जाते हैं.

प्रधानमंत्री ने सभी अधिकारियों का आह्वान किया को वे इस बात पर आत्ममंथन करें कि ऐसा क्यों हो रहा है. क्या इसके पीछे की वजह अधिकारियों की व्यक्तिगत ईगो है या कमज़ोरियों को छिपाने की कोशिश की वजह से यह सब हो रहा है…?

पीएम ने कहा कि वह समय आ गया है कि सरकारी अधिकारी ‘आउट ऑफ द बॉक्स’ सोचें और व्यवस्था में सुधार लाने के लिए पहल करें. प्रतिस्पर्द्धा के इस दौर में सरकार में फैसले जल्दी लेने होंगे और काम करने की कार्यशैली बदलनी होगी.

गौरतलब है कि गुरुवार को ही केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी नौकरशाहों को समय की कीमत का ध्यान रखने और समयबद्धता का पालन करने का सुझाव दिया था, क्योंकि दिल्ली में जिस कार्यक्रम में उन्हें प्रमुख अतिथि बनाया गया था, वह निर्धारित समय से 12 मिनट देर से शुरू हो पाया था. कार्यक्रम में शामिल अधिकतर अधिकारी भारतीय प्रसानिक सेवा तथा अन्य राष्ट्रीय सेवाओं से जुड़े थे, जिन्हें संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा था, “मुझे आज कुछ चिंता हो रही थी… कार्यक्रम को 9:45 बजे शुरू होना था… हम कार्यक्रम के निर्धारित समय से पांच मिनट पहले ही आ गए थे… लेकिन वह 9:57 बजे शुरू हुआ…”

देश के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभभाई पटेल, जो देश की प्रशासनिक सेवा को ‘इस्पात का फ्रेम’ कहकर पुकारा करते थे, का ज़िक्र करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने पूछा था कि क्या इस्पात का फ्रेम कमज़ोर हो गया है.

बीजेपी गरीबों के लिए : पार्टी के मुख्यमंत्रियों को पीएम मोदी देंगे इस लक्ष्य पर आगे बढ़ने का मंत्र

सभी बीजेपी शासित राज्यों में नीतियों और कार्यक्रमों में एकरूपता रखने की सीख के साथ पार्टी के मुख्यमंत्रियों की बैठक दिल्ली में होने जा रही है. रविवार शाम को पार्टी मुख्यालय पर होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मौजूद रहेंगे. बैठक में बीजेपी शासित सभी तेरह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पांच उप मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे.

बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और संगठन महासचिव रामलाल भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि इससे पहले पिछले साल 27 अगस्त को यह बैठक हुई थी.

पार्टी नेताओं का कहना है कि इस तरह की बैठक से पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को लागू करने में एकरूपता रहती है. सभी राज्यों में आपसी सामंजस्य बना रहता है. साथ ही, पार्टी के उद्देश्य और कार्यक्रमों के बारे में स्पष्टता बनी रहती है. इन नेताओं के मुताबिक यह वर्ष गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है और इसीलिए इस बैठक में गरीबी मिटाने के सरकार के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा होगी.

‘गरीबों के लिए बीजेपी’ – इस ध्येय के साथ पार्टी अपने आगे के कार्यक्रमों में पर चर्चा करेगी. बैठक में गरीब कल्याण की योजनाओं पर विस्तार से बात होगी. सामाजिक समावेश का दायरा बढ़ाने और सुशासन के जरिए पारदर्शिता लाने के उपायों पर भी बात की जाएगी.

बीजेपी नेताओं के मुताबिक राज्यों को नीतियों और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का विस्तृत अनुभव है जिसे आपस में साझा करने से अन्य राज्य भी इसका लाभ उठा सकते हैं.

बीजेपी नेताओं का दावा है कि बीजेपी देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जो हर तीन महीने में अपनी कार्यकारिणी की बैठक करती है. इसमें राजनीतिक, आर्थिक और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर प्रस्ताव पारित कर सरकार तथा पार्टी की नीतियों को स्पष्ट किया जाता है और विचारधारा के मुद्दों पर प्रतिबद्धता को दोहराया जाता है.

उनका कहना है कि मुख्यमंत्रियों की यह बैठक इसी का उदाहरण है कि बीजेपी किस तरह संगठन और सरकार में आपसी तालमेल को बढ़ाकर गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रही है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस स्टेशन पर कभी चाय बेची थी, उसके विकास के लिए मिले 8 करोड़

केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को बताया कि गुजरात के वडनगर रेलवे स्टेशन को विकास कार्य के लिए आठ करोड़ रुपये दिए गए हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बचपन के दिनों में चाय बेचा करते थे.

रेल राज्य मंत्री ने बताया, मेहसाणा जिले के वडनगर रेलवे स्टेशन के विकास कार्य के लिए आठ करोड़ की राशि मंजूर की गई है. सिन्हा सचाना गांव में इनलैंड कंटेनर डिपो (आईसीडी) का उद्घाटन करने पहुंचे थे.

2014 के लोकसभा चुनावों से पहले पीएम मोदी अकसर कहा करते थे कि अपने बचपन के दिनों में वह अपने पिता के साथ वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे. वडनगर पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मस्थान भी है.

14 मई से हर रविवार को बंद रहेंगे 8 राज्यों के पेट्रोल पंप, मोदी ने किया था ईंधन बचत का आह्वान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ईंधन की बचत करने के आह्वान पर तमिलनाडु, हरियाणा और महाराष्ट्र समेत आठ राज्यों के पेट्रोल पंप मालिकों ने हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय किया है.

पेट्रोल पंप मालिकों के एक संगठन ने मंगलवार (18 अप्रैल) को बताया कि इस निर्णय पर अमल 14 मई से शुरू किया जाएगा.

भारतीय पेट्रोल पंप मालिकों के एक समूह के कार्यकारी समिति के सदस्य सुरेश कुमार ने कहा, ‘हमने कुछ साल पहले हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने की योजना बनायी थी. लेकिन तब पेट्रोल विपणन कंपनियों ने हमसे इस निर्णय पर पुनर्विचार करने को कहा था. अब हमने रविवार के दिन पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय किया है.’

तमिलनाडु पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कुमार ने कहा कि तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और हरियाणा में करीब 20,000 पेट्रोल पंप हैं और 14 मई से हर रविवार को यह पूरे दिन के लिए बंद रहेंगे.

सिविल सेवा दिवस पर नौकरशाहों को अाज सम्मानित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए आज सिविल सेवा दिवस पर नौकरशाहों को सम्मानित करेंगे। दो दिवसीय सिविल सेवा दिवस समारोह गुरुवार को शुरु हुआ था।

प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार प्राथमिक तौर पर पांच प्रमुख कार्यक्रमों प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, ई-नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट और स्टैंडअप इंडिया, स्टार्टअप इंडिया के क्रियान्वयन में उत्कृष्टता पर आधारित होंगे।

इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण, आपदा प्रबंधन, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास आदि क्षेत्रों में इनोवेटिवन कामों के लिए भी पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे विज्ञान भवन में शुरू होगा।

टाइम की सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में पीएम मोदी और Paytm फाउंडर विजय शेखर

अमेरिका की जानी मानी समाचार पत्रिका टाइम ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा को  दुनिया के 100 प्रभावशाली लीडर्स की सूची में शामिल किया है। साल 2017 के लिए जारी इस सूची में पीएम मोदी को दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में दूसरा स्थान मिला है। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे इस सूची में पहले स्थान पर हैं। इस सूची में अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चौथा स्थान मिला है। अमेरिकी सीनेटर चुक शुमेर को सूची में ट्रंप से ऊपर तीसरे पायदान पर हैं। इस सूची में विकी लीक्स के फाउंडर जूलियन असांज और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को भी जगह मिली है।

पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा  दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में जगह पाने वाले दूसरे भारतीय हैं। उन्हें टाइटंस कैटेगरी में जगह मिली है। 8 नवंबर, 2016  को भारत में नोटबंदी लागू होने के बाद पेटीएम का नाम देश में सबकी जुबान पर आ गया था। लोगों को पेटीएम की वजह से बड़ी राहत मिली थी। इस दौरान पेटीएम के बिजनेस में कई गुना बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी।

जमीनी स्तर पर विकास को लेकर मोदी सरकार का एक्शन प्लान

नरेंद्र मोदी सरकार देश के जमीनी स्तर के विकास के लिए गंभीर कदम उठाने जा रही है। पंच वर्षीय योजना को बंद करने के बाद अब सरकार एक एक्शन प्लान लाने जा रही है। इस प्लान में देश के समग्र विकास पर जोर दिया जा रहा है। इसे नीति आयोग ने केंद्र सरकार के मंत्रालयों और राज्यों सरकारों से बातचीत के बाद तैयार किया है और अब इसे रविवार को गवर्निंग काउंसिल के सामने रखा जाएगा।

सरकार के इस तीन साल के एक्शन प्लान में विकास को लेकर सरकार की योजना और तरीकों पर चर्चा होगी। बता दें कि इससे पहले 8 फरवरी 2015 को गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई थी। इक्नॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक इस प्लान में सरकार के खर्च की जानकारी होगी। साथ ही इसमें सभी सेक्टर्स के खास क्षेत्रों पर नजर रहेगी और इनके उद्देश्यों को हासिल करने की डेडलाइन भी तय की जाएगी। इस प्लान को मोदी सरकार की 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी माना जा रहा है।

इस बैठक में कृषि क्षेत्र से जुड़े हुए मुद्दों पर जोर दिया जा सकता है। साथ ही किसानों की दोगुनी आय के लिए केंद्र और राज्य सरकार कैसे मिलकर काम कर सकते हैं, इस पर भी जिक्र हो सकता है। हालांकि, ये बात कन्फर्म नहीं है कि आयोग इस बार गरीबी पर अपनी रिपोर्ट पेश करेगा या नहीं। लेकिन इससे पहले हुई बैठक में गरीबी पर जोर दिया गया था और एक टास्क फोर्स भी बनाया गया था।

गुजरात में भाषण के वक्त पीएम नरेंद्र मोदी की आंखें भर आईं, पढ़ें पूरी खबर

पीएम मोदी गुजरात के दो दिन के दौरे पर हैं. अपने इस दौरे पर पीएम मोदी पाटीदार समाज के लोगों को लुभाने की पूरी कोशिश में हैं. पीएम ने आज सूरत में पाटीदार समाज की बनाए गए मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया. अस्पताल में संबोधन के वक्त पीएम नरेंद्र मोदी की आंखे भर आईं. उन्होंने कहा -सूरत के लोगों को पता था कि प्रधानमंत्री को क्या खाना है. रविवार रात सर्किट हाउस में बाजरे की रोटी के लिए फोन आया. एक परिवार का खिचड़ी भेजने के लिए फोन आया. आज सुबह भी एक परिवार ने खाखरी भेज दिया. ये वो लोग हैं जो गांव में खेत की मिट्टी खाकर बढ़े हुए हैं.ये वो लोग हैं जो अपने दोस्तों के साथ अमली-पिपली खेलते हैं. ये लोग साइकिल के टायर को दौड़ाते हुए मज़ा लेते थे.

उल्लेखनीय है कि पीएम ने आज सूरत में पाटीदार समाज की बनाए गए मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने अस्पताल बनाने वाली टीम को बधाई दी. उन्होंने साथ ही कहा कि मैं हर दिन हर दिन ऐसा काम करता हूं कि कोई न कोई नाराज हो ही जाता है. अब दवाई बनाने वाली कंपनियां जो पैसे ज्यादा लेते थे, उन्हें बुलाया और पूछा कि कितनी लागत लगती है. हमने पूछा कि जो दवाई 1200 रुपये में मिलती थी वह 80 रुपये में कैसे मिले. हमें 700 तरह की दवाइयों को सस्ता किया. अब सोचिए दवाई बनाने वाले मुझसे कितने नाराज होंगे.

वैसे बीजेपी मिशन गुजरात में जुट गई है. बीते करीब 40 दिन में पीएम मोदी का गुजरात का यह दूसरा दौरा है, जबकि 9 महीने में यह 8वां दौरा है. इससे पहले प्रधानमंत्री बनने के दो साल तक वे यहां नहीं आए. सूत्रों के मुताबिक-बीजेपी खेमे में जून में चुनाव की सुगबुगाहट है, क्योंकि बारिश की वजह से जुलाई-अगस्त में चुनाव नहीं हो सकते. हालांकि अंतिम निर्णय पीएम नरेंद्र मोदी ही लेंगे.

PM मोदी की अपील का असर, IGI एयरपोर्ट पर जवानों का तालियां बजाकर किया स्वागत, देखें वीडियो

दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सेना के जवानों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में लोगों को सेना के जवानों के लिए तालियां बजाते हुए देखा जा रहा है। एयरपोर्ट पर खड़े लोग जवानों के एयरपोर्ट के बाहर निकलते ही उनके लिए तालियां बजा रहे हैं।

वीडियो में सेना के जवान जैसे ही एयरपोर्ट पर कदम रखते हैं, वहां खड़े लोग तालियों से उनका स्वागत करने लगते है। लोगों को अपने लिए तालियां बजाते देख जवान खुशी से उनका धन्यवाद करते हैं। वीडियो सुबह तीन बजे रिकॉर्ड किया गया है। एयरपोर्ट में भीड़ ने जैसे ही सेना को जवानों को देखा, वैसे ही उनके लिए तालियां बजाने लगे।

आपको बता दें कि लोगों में ये बदलाव पीएम नरेन्द्र मोदी की अपील की वजह से हुआ है। पिछले साल भोपाल में शौर्य स्मारक का उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने लोगों से अपील की थी कि वो जब भी सेना के जवानों को स्टेशनों, एयरपोर्ट पर देखें तो उनके लिए तालियां बजाए। पीएम मोदी ने सेना के जवानों को सम्मान देने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि विदेशों में जब भी लोग सेना के जवान रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट में देखते हैं तो उनके लिए खड़े होकर तालियां बजाते हैं। भारत में भी हम भी इसी परंपरा का पालन करें।

इस वीडियो को मेजर गौरव आर्या ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है। जहां एक ओर कश्मीर में सेना के जवानों के साथ बदसलू की का वीडियो हमारे दिल को कष्ठ देता है वहीं लोगों द्वारा सेना के जवानों का दिया जाने वाला ये सम्मान हमें सूकून देता है। देखें ये वीडियो…