Monthly Archives: December 2016

पीएम नरेंद्र मोदी और अफगान राष्‍ट्रपति गनी ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने शनिवार को अमृतसर में में ‘हार्ट आफ एशिया’ सम्मेलन में भाग लेने के लिए आने के बाद सबसे पहले स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका.

मोदी और गनी हरमिंदर साहिब तक पहुंचने से पूर्व विरासत गलियारे से होकर गुजरे जिसको नए सिरे से संरक्षित किया गया है. हरमिंदर साहिब में हजारों लोगों ने उनका स्वागत किया जो वहां घंटों से खड़े उनका इंतजार कर रहे थे. हरमिंदर साहिब को ही स्वर्ण मंदिर के नाम से जाना जाता है.

modi-ashraf-ghani-golden-temple
मंदिर परिसर को रंगीन लाइटों और फूलों से सजाया गया था तथा दोनों नेताओं को मंदिर परिसर के विभिन्न हिस्सों में ले जाया गया. गनी और मोदी ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और ठंड के बावजूद उन्होंने वहां करीब 30 मिनट बिताए. मोदी ने स्वर्ण मंदिर में लंगर भी परोसा और इस दौरान गनी उनके साथ बने रहे. दोनों नेताओं को स्वर्ण मंदिर की 24 कैरेट सोने की प्रतिकृति, पांच पुस्तकों का एक सेट, सरोपा तथा शाल भेंट की गयी.

मोदी के स्वर्ण मंदिर के दौरे को कुछ वर्गों द्वारा पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व सिख समुदाय को लुभाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. इससे पूर्व, शाम को गनी की हवाई अड्डे पर विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर ने अगवानी की. गनी और मोदी रविवार को संयुक्त रूप से हार्ट ऑफ एशिया मंत्री स्तरीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद दोनों के बीच एक द्विपक्षीय बैठक भी होगी.

‘भिखारी बोला – डेबिट कार्ड दे दो मैं भीख ले लेता हूं

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी के फैसले की व्यापक स्वीकार्यता का दावा करते हुए आज व्हाट्स ऐप पर आए संदेश में एक भिखारी का उल्लेख किया, जो भीख के पैसे डेबिट कार्ड से लेने को कहता है.

pm-modi

मोदी ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा के तहत आयोजित जनसभा में कहा, “व्हाटस ऐप पर किसी ने दिखाया कि कोई भिखारी कार में भिक्षा मांगने गया. कार में जो बैठे थे, उन्होंने कहा कि छुटटे पैसे नहीं है हालांकि हम तेरी मदद तो करना चाहते हैं. इस पर भिखारी बोला कि चिन्ता मत करो. उसने स्वाइप मशीन निकाली और कहा डेबिट कार्ड दे दो, मैं ले लेता हूं.”

उन्होंने कहा, “कहने का मतलब ये है कि हिन्दुस्तानी नई चीज को स्वीकार करने में देर नहीं करता बशर्ते सही तरीके से बात पहुंचाई जाए. एलईडी बल्ब का अभियान चलाया गया था. देश के करोड़ों लोगों ने बल्ब बदल दिए. मेरा देश परिवर्तन को स्वीकार करने वाला देश है. मेरे देश का गरीब भी इसे स्वीकार करने वाला है.”

मोदी ने कहा कि भारत के लोगों की ताकत को कम करके नहीं आंकना चाहिए. “एक बार उन्हें पता चले कि ईमानदारी का रास्ता ये है तो देश का गरीब से गरीब भी चल पड़ता है.”

नकदी की बड़ी मात्रा में उपलब्धता भ्रष्टाचार का बड़ा स्रोत : पीएम नरेंद्र मोदी

अर्थव्यवस्था में नकदी की बहुतायत को भ्रष्टाचार और काले धन का बड़ा स्रोत बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोगों से ‘‘नकदी रहित लेनदेन’’ (कैशलेस ट्रांजेक्शन) की ओर बदलाव की राह पकड़ने की अपील की ताकि ऐसे मजबूत भारत की नींव रखी जा सके जहां इस तरह की समस्या के लिए कोई जगह नहीं रहे.
pm-narendra-modi
प्रधानमंत्री ने लिंक्डइन डॉट कॉम पर पोस्ट किए गए एक लेख में लिखा है ‘‘21वीं सदी के भारत में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है. भ्रष्टाचार विकास की गति धीमी करता है और गरीबों, नव-मध्यम वर्ग तथा मध्यम वर्ग के सपनों को तोड़ देता है.’’ भ्रष्टाचार और काले धन के खात्मे के उद्देश्य से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट अमान्य करने के अपने आठ नवंबर के ‘‘ऐतिहासिक’’ फैसले का संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा ‘‘अर्थव्यवस्था में बहुतायत में नकदी की उपलब्धता भ्रष्टाचार और काले धन का एक बड़ा स्रोत है.’’ इसके साथ ही मोदी ने एक बार फिर नकदीरहित लेनदेन पर जोर दिया.

प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘मैं आप सबसे, खास कर अपने युवा मित्रों से नकदीरहित लेनदेन की ओर बदलाव करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का अनुरोध करता हूं. इससे एक ऐसे भारत की मजबूत नींव तैयार होगी जहां भ्रष्टाचार और काले धन के लिए कोई जगह नहीं होगी.’’
प्रधानमंत्री मोदी ने लेख में आगे कहा है ‘‘आज हम मोबाइल बैंकिंग और मोबाइल वालेट के दौर में रह रहे हैं। खाने का ऑर्डर देना हो, फर्नीचर खरीदना और बेचना हो, टैक्सी के लिए ऑर्डर देना हो .. यह सब कुछ तथा और भी बहुत कुछ आपके मोबाइल के माध्यम से संभव है। प्रौद्योगिकी हमारे जीवन में गति और सुविधा ले कर आई है।’’ अपने लेख के साथ मोदी ने क्रेडिट कार्ड जैसे नकदीविहीन विकल्पों के चित्र भी पोस्ट किए हैं।

उन्होंने कहा ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि आपमें से ज्यादातर लोग कार्ड और ई वालेट का नियमित उपयोग कर रहे हैं और मुझे लगता है कि आपके साथ उन तरीकों को साझा करना चाहिए जिनसे नकदीविहीन लेनदेन में यथासंभव वृद्धि हुई है.’’ मोदी ने कहा कि आठ नवंबर को किए गए फैसले ने भारत के आर्थिक बदलाव में केंद्रीय भूमिका रखने वाले छोटे व्यापारियों को एक ‘‘दुर्लभ अवसर’’ दिया है.

उन्होंने कहा ‘‘आज, हमारे व्यापारी समुदाय के पास खुद को अद्यतन करने तथा और अधिक प्रौद्योगिकी अपनाने का ऐतिहासिक अवसर है जो उनके लिए अधिक समृद्धि लाएगा.’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब उन्होंने नोटबंदी की घोषणा की, तब वह जानते थे कि भारतवासियों को असुविधा होगी लेकिन ‘‘मैंने भारतवासियों से अनुरोध किया कि दीर्घकालिक फायदे के लिए वह कुछ समय की तकलीफ को बर्दाश्त करें. मैं यह देख कर खुश हूं कि देशवासी दीर्घकालिक फायदे के लिए वह कुछ समय की तकलीफ को बर्दाश्त कर रहे हैं.’’ मोदी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में उन्हें उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गोवा और पंजाब के ग्रामीण तथा शहरी इलाकों का दौरा करने का अवसर मिला. ‘‘मैं जहां भी गया, मैंने लोगों से पूछा .. क्या भ्रष्टाचार और काले धन को खत्म किया जाना चाहिए? क्या गरीबों, नव-मध्यम वर्ग तथा मध्यम वर्ग को उनका हक मिलना चाहिए? हर जगह मुझे एक ही जवाब मिला और वह जवाब था ‘हां.’

जब कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी राज्यसभा में अपनी सीट पर बैठे रहे पीएम मोदी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसद में गैरमौजूदगी पर विपक्षी दल अक्सर हंगामा करते रहते हैं. गुरुवार को एक दुर्लभ नजारा देखने को मिला. हुआ यूं कि नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री की कथित टिप्पणी को लेकर उनसे माफी की मांग कर रहे विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक शून्यकाल में 15 मिनट के लिए स्थगित हुई लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सीट पर ही बैठे रहे. इस दौरान वह विभिन्न दलों के सदस्यों के साथ बातचीत करते दिखे.
narendra-modi-in-rajya-sabha
प्रश्नकाल के दौरान आज सूचीबद्ध प्रश्नों में प्रधानमंत्री कार्यालय से संबंधित प्रश्न थे. लिहाजा प्रधानमंत्री 12 बजे प्रश्नकाल शुरू होने पर उच्च सदन में मौजूद थे. विपक्षी सदस्य 500 रुपये तथा 1000 रुपये के नोट अमान्य किए जाने की वजह से उत्पन्न हालात के चलते आम लोगों को हो रही परेशानी के मुद्दे पर अधूरी रही चर्चा को बहाल करने के लिए सदन में प्रधानमंत्री की मौजूदगी की मांग करते रहे. यह चर्चा 16 नवंबर को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने पर पहले ही दिन विपक्ष की मांग पर शुरू हुई थी लेकिन अब तक यह अधूरी है. विपक्षी सदस्यों की मांग है कि चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री सदन में रहें, पूरी चर्चा को सुनें और जवाब दें.

आज मोदी प्रश्नकाल शुरू होने से कुछ पहले सदन में पहुंच गए, लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के मामले तृणमूल पार्टी के सांसदों ने जमकर हंगामा काटा. विपक्षी सदस्यों के हंगामे और नारेबाजी के कारण बैठक करीब सवा बारह बजे 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई.

स्थगन के दौरान प्रधानमंत्री अपनी सीट पर ही बैठे रहे. ऐसे में सत्ता पक्ष सहित विपक्षी दलों के कई सदस्यों भी सदन से बाहर नहीं निकले. कई सदस्यों ने पीएम के पास जाकर बातचीत की. प्रधानमंत्री उनसे बात करते और मुस्कुराते दिखे. उनके पास जा कर बात करने वालों में अभिनेत्री और सपा सदस्य जया बच्चन, प्रख्यात बॉक्सर तथा मनोनीत सदस्य मैरीकोम, सपा के नीरज शेखर, अन्नाद्रमुक सदस्य तथा वाम दलों के विभिन्न सदस्य शामिल थे.

बाद में, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने टिप्पणी की: “पीएम मोदी लंच के बाद भी सदन में बैठे रहे लेकिन विपक्ष को चर्चा में दिलचस्पी नहीं है.”

मुकेश अंबानी ने नोटंबदी को बताया पीएम मोदी का ‘साहसिक फैसला’, अर्थव्यवस्था को डिजिटल में बदलने का बड़ा मौका

रिलांयस ग्रुप के चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने लोगों को नए साल का तोहफा देते हुए आज यह ऐलान किया कि जियो 4जी सिम के सभी ग्राहकों के लिए 31 मार्च तक सभी सेवाएं मुफ्त दी जाएंगी.

PM-Narendra-Modi

इसी ऐलान के दौरान मुकेश अंबानी ने 500 और 1000 रुपये नोट बंद करने का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि विमुद्रीकरण के ‘साहसिक’ फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं देता हूं.

गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद देश में कैश की किल्लत के चलते विपक्ष सड़क से लेकर संसद तक सरकार को घेर रहा है. ऐसे में मुकेश अंबानी के उन्हें समर्थन देने के कई मायने हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ऐसा फैसला करके अर्थव्यवस्था को डिजिटल में बदलने का बड़ा मौका दिया.

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व जियो के विज्ञापन पीएम मोदी की फोटो छापने का विवाद भी सामने आया था, जिसे मुकेश अंबानी ने यह कहते हुए खारिज किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे भी तो पीएम हैं.

भ्रष्टाचार के खिलाफ महत्वपूर्ण कदम है नोटबंदी : मार्क टोनर

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का समर्थन करते हुए इसे भ्रष्टाचार और कर चोरी पर लगाम लगाने के लिए एक ‘महत्वपूर्ण व जरूरी’ कदम बताया.

Mark-Toner

टोनर ने बुधवार को दैनिक ब्रीफिंग के दौरान एक संवाददाता के सवाल के जवाब में कहा कि भारत सरकार ने यह कदम भ्रष्टाचार और कर चोरी से इकट्ठा किए गए अवैध धन पर लगाम लगाने के लिए उठाया है. उन्होंने कहा, ‘हम मानते हैं कि नोटबंदी का फैसला इस तरह के अवैध या गैर-कानूनी कार्यों के खिलाफ उठाया गया महत्वपूर्ण और जरूरी कदम है.’

टोनर ने हालांकि माना कि इस कदम से भारतीयों और भारत में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को थोड़ी असुविधा हुई है, लेकिन उन्होंने इस पर जोर दिया कि इस संदर्भ में ‘थोड़ा सामंजस्य बिठाने की जरूरत है.’ वह नोटबंदी के फैसले को पिछले दो वर्षों में मोदी सरकार द्वारा ‘काला धन के कारोबार’ को रोकने की दिशा में उठाए गए विभिन्न सुधारवादी कदमों के तौर पर देखते हैं!!