Monthly Archives: October 2016

नए अमेरिकी राष्ट्रपति को भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी से 100 दिन के भीतर मुलाकात करनी चाहिए : थिंकटैंक

अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में बराक ओबामा के कार्यकाल में 100 दिन बचे हैं और इस बीच एक अहम अमेरिकी गैर-सरकारी संगठन ने सलाह दी है कि नए अमेरिकी राष्ट्रपति को अपना कार्यकाल शुरू होने के 100 दिन के भीतर ही भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करनी चाहिए, ताकि दोनों देशों के बीच जारी निकट संबंधों की अहमियत का मजबूत संकेत जाए.

donald-trump-hillary-clinton_650x400_51476336212

सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज़ (सीएसआईएस) ने नवंबर के चुनाव में निर्वाचित होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि वह सुनिश्चित करें कि भारत आधारभूत संधियों पर दस्तखत करे, जो उसके अनुसार दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए अहम हैं.

सेंटर ने रिपोर्ट में कहा है कि इन संधियों की गैरमौजूदगी में अमेरिका के लिए भारत को इस तरह की कुछ खास अत्याधुनिक ‘सेंसिंग’, ‘कम्प्यूटिंग’ और संचार प्रौद्योगिकियां प्रदान करना अगर पूरी तरह नहीं, तो लगभग नामुमकिन हो जाएगा, जिसे भारत अपनी रक्षा क्षमता के लिए अनिवार्य मानता है.

रिपोर्ट ने कहा है, “अमेरिकी विदेश मंत्रालय एवं विदेश मंत्रियों के नेतृत्व में कोई चतुर्भुजीय सुरक्षा संवाद स्थापित करने के लिए अगले प्रशासन को ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के साथ काम करना चाहिए… इस संवाद को पूरे प्रशांत एवं हिन्द महासागर क्षेत्रों में साझा हितों के मुद्दों पर केंद्रित करना चाहिए…”

इसने कहा है कि नए प्रशासन के पहले 100 दिन के अंदर अमेरिकी राष्ट्रपति और भारतीय प्रधानमंत्री की मुलाकात के लिए विशेष अवसर का सृजन द्विपक्षीय रिश्तों के महत्व के बारे में मजबूत संकेत देगा.

आतंक को पनाह देने वालों को बख्‍शा नहीं जा सकता: लखनऊ के ऐशबाग रामलीला समारोह में बोले पीएम मोदी

दशहरा के मौक़े पर लखनऊ के ऐशबाग दशहरा समारोह में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए ‘जयश्रीराम’ के उद्घोष के साथ भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि ‘मुझे अति प्राचीन रामलीला समारोह में आने का सौभाग्‍य मिला. इसी धरती ने श्रीराम और कृष्‍ण दिए . विजयादशमी का पर्व असत्‍य पर सत्‍य की विजय का पर्व है. हम रावण को तो हर वर्ष जलाते हैं, आखिर इस परंपरा से हमें क्‍या सबक लेना है… रावण को जलाते समय हमारा यह संकल्‍प होना चाहिए कि हम भी हमारे भीतर, हमारी सामाजिक रचना, राष्‍ट्रीय जीवन में जो-जो बुराइयां हैं, उन्‍हें भी ऐसे ही खत्‍म करके रहेंगे’.

pm-modi-in-lucknow

पीएम द्वारा कही गई मुख्‍य बातें… 

  • बुराइयों को खत्‍म करने की क्षमता ईश्‍वर ने सभी को दी हैं.
  • हमारे अंदर बुरी सोच के रूप में पल रहे रावण को खत्‍म करना है.
  • आतंकवाद मानवता का दुश्‍मन है.
  • प्रभु राम मानवता के उच्‍च मूल्‍य, आदर्शों का प्रतिनिधित्‍व करते हैं.
  • आतंकवाद के खिलाफ सबसे पहले लड़ाई जटायु ने लड़ी थी.
  • 26/11 के हादसे के बाद सारी दुनिया के गले उतर गया कि आतंकवाद कितना खतरा है.
  • आतंकवाद की कोई सीमा और मर्यादा नहीं है.
  • विश्‍व की मानवतावादी शक्तियों का आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना जरूरी.
  • आतंकवाद को पनाह देने वालों को जड़ से खत्‍म करने की जरूरत पैदा हुई है.
  • आतंक को पनाह देने वालों को बख्‍शा नहीं जा सकता.
  • आतंकवाद को खत्‍म किए बिना मानवता की रक्षा संभव नहीं.
  • दुराचार, भ्रष्‍टाचार को खत्‍म करने का देश के हर नागरिक को संकल्‍प लेना होगा.
  • गंदगी रूपी रावण से मुक्ति पाकर देश के गरीब परिवार, जो बीमारी और मौत के शिकार हो जाते हैं, हम उन्‍हें बचा सकते हैं.
  • बेटे और बेटी में अंतर कर हम कितनी सीताओं को मौत के घाट उतार देते हैं, हमारे भीतर मौजूद इस रावण को खत्‍म करना जरूरी है.
  • चाहे हम किसी भी समाज, संप्रदाय से क्‍यों न हो, बेटियां समान होनी चाहिए. महिलाओं के अधिकार समान होने चाहिए.
  • धरती का मार्ग युद्ध का नहीं, बुद्ध का है.
  • युद्ध के मैदान में गीता कहने वाले भगवान श्रीकृष्‍ण को हम युगपुरुष मानते हैं.
  • हम युद्ध से बुद्ध की यात्रा वाले लोग हैं.

दशहरे पर लखनऊ में रावण दहन करेंगे पीएम मोदी! पार्टी ने किया आने का अनुरोध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दशहरे पर लखनऊ की प्रसिद्ध ऐशबाग रामलीला में हिस्सा ले सकते हैं. बीजेपी नेताओं के अनुसार, प्रधानमंत्री से इसके लिए अनुरोध किया गया है और अब उनकी औपचारिक ‘हां’ का इंतजार है. राज्य बीजेपी नेताओं ने प्रधानमंत्री के संभावित दौरे के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.

pm modi

लखनऊ के ऐशबाग की रामलीला देश की सबसे प्राचीन और ऐतिहासिक रामलीलाओं में से एक है. माना जाता है कि तुलसीदास द्वारा रामचरितमानस का सृजन करने के बाद उनके शिष्यों ने इस रामलीला की शुरुआत करीब तीन सौ वर्ष पूर्व की थी. यह गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक भी है. नवाबों के शासन के दौर में यह रामलीला चलती रही. 19 वीं शताब्दी में श्रीरामलीला समिति ऐशबाग का पंजीकरण कराया गया था.

लखनऊ के मेयर और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा श्रीरामलीला समिति ऐशबाग के संरक्षक हैं. शर्मा ने बताया कि उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है कि वे इस रामलीला में आएं. अमूमन सारे प्रधानमंत्री दिल्ली में रामलीला मैदान पर रामलीला समितियों के कार्यक्रमों में हिस्सा लेते आए हैं हालांकि 2014 में प्रधानमंत्री मोदी को वहां रावण दहन कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया था क्योंकि समिति के मुख्य संरक्षक और पूर्व कांग्रेस सांसद जयप्रकाश अग्रवाल ने पीएम मोदी की मौजूदगी का विरोध किया था. इसके बाद पीएम मोदी ने सुभाष मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.

ऐशबाग की ऐतिहासिक रामलीला कभी पूरे मैदान में हाथी-घोड़ों और रथों के जरिए होती थी. बाद में इसे मंच पर कर दिया गया. वहां राम भवन और तुलसी भवन का निर्माण भी किया गया है. पिछले साल ऐशबाग रामलीला की थीम गोहत्या प्रतिबंध थी और मंच का निर्माण अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर की तरह किया गया था. इस साल रामलीला में थाईलैंड के कलाकारों को भी बुलाया गया है.

गौरतलब है कि बीजेपी ने तय किया है कि राज्य में आने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री महीने में कम से कम एक बार उत्तर प्रदेश जरूर आएं. बीजेपी का कहना है कि दशहरे पर पीएम के लखनऊ आने से कार्यकर्ताओं का जोश दोगना हो जाएगा.

पीएम नरेंद्र मोदी को ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए सलाम करता हूं : अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल हमले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि हमारे पीएम से 100 मुद्दों पर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन पीएम ने जो इच्छाशक्ति दिखाई इसके लिए मैं उनको सेल्यूट करता हूं.

arvind-kejriwal_650x400_41475489144

अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि इस हमले से पाकिस्तान बौखला गया है और अब वह इंटरनेशनल मीडिया में झूठ फैला रहा है और बॉर्डर पर पत्रकारों को ले जाकर गुमराह कर रहा है और यह दिखाने की कोशिश कर रहा कि कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई.’

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से अपील करके कहा है कि पाकिस्तान के झूठे प्रोपोगैंडा जवाब दें. केजरीवाल ने कहा कि ‘मेरी प्रधानमंत्री से अपील है जैसे ज़मीन के ऊपर पाकिस्तान को जवाब दिया ऐसे ही पाकिस्तान के झूठे प्रोपोगैंडा को बेनकाब करें हम सब आपके साथ हैं.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कहा था कि पीएम मोदी को मेरा पूरा समर्थन है. कांग्रेस पार्टी और पूरा देश उनके साथ खड़ा है.जब प्रधानमंत्री देश के प्रधानमंत्री की तरह काम करता है तो मैं भी उनका समर्थन करता हूं .. मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूं कि ढाई साल में मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री की तरह कार्रवाई की है