Monthly Archives: August 2016

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 72वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें देश याद कर रहा है।

rajiv-gandhi_650x400_81463813184

“राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था। वह 1984 से 1989 के दौरान देश के प्रधानमंत्री पद पर रहे। उन्होंने 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद पद्भार संभाला था। राजीव गांधी की 21 मई 1991 को तमिलनाडू में आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी।

पीवी सिंधु को पीएम मोदी, सोनिया गांधी सहित कई खिलाड़ियों और सेलेब्रिटीज ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रियो ओलिंपिक की बैडमिंटन स्पर्धा के महिला सिंगल्स के फाइनल में पहुंचकर सिल्वर पक्का करने पर पीवी सिंधु को बधाई दी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी सिंधु की ‘प्रेरणादायक जीत’ के लिए उन्हें बधाई दी. इसके बाद तो जैसे सिंधु के लिए बधाइयों का तांता लग गया. पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी उनको इतिहास रचने पर बाधाई दी है और फाइनल के लिए जमकर खेलने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया है.

pv-sindhu-pm-modi

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “शानदार प्रदर्शन सिंधु. आपने भारत को गौरवान्वित किया है. फाइनल के लिए शुभकामनाएं.”

सोनिया गांधी ने सिंधु को भेजे बधाई संदेश में लिखा, “सिंधु ने अपने अटूट आत्मविश्वास भरे खेल से पूरे देश का मान बढ़ाया है.”

बीजेपी की हर कोशिश को बुरी नजर से देखा गया है : पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अंग्रेज़ों के समय भी राजनीतिक दलों ने इतना विपरीत माहौल नहीं झेला जितना आजादी के बाद बीजेपी जनसंघ के कार्यकर्ताओं ने झेला. पीएम के मुताबिक बीजेपी की हर कोशिश को बुरी नजर से देखा गया है. प्रधानमंत्री ने ये बात राजधानी दिल्ली में बीजेपी के नए मुख्यालय की इमारत की नींव रखने के बाद कही.

pm-modi_650x400_41471511931
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ पार्टी के सभी पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री मौजूद थे. इस मौके पर पीएम मोदी ने बीजेपी और जनसंघ की यात्रा को याद किया और कहा कि आजादी के बाद से ही पार्टी को चुनौतियां मिलीं. पीएम ने कहा, “बीजेपी ऐसी पार्टी है जिसे हमेशा विपरीत प्रवाह का सामना करना पड़ा, हर प्रयास को बुरी नजर से देखा गया परखा गया.” उन्होंने कहा, “आजादी के बाद जितने बलिदान एक दल ने दिए इतने किसी दूसरे दल को नहीं देने पड़े.”

पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि ये बीजेपी का सुनहरा दौर है और पार्टी सबसे ऊंचाई पर है. अमित शाह ने कहा, “आज बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. उसके 1000 से ज्यादा विधायक और 300 से ज्यादा सांसद हैं.” दिल्ली में दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर बनने वाले बीजेपी के नए मुख्यालय के भवन को 2018 तक पूरा करने का लक्ष्य है.

पार्टी के संगठन महामंत्री रामलाल ने कहा कि नए भवन में परंपरा और आधुनिकता का मेल होगा. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राजनीतिक दलों को लुटियन ज़ोन से बाहर मुख्यालय बनाने होंगे. इसी के बाद बीजेपी ने 11 अशोक रोड से हट कर दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर इमारत बनाने का फैसला किया है.

रियो ओलिंपिक में पदक जीतने पर साक्षी मलिक को पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम खट्टर ने दी बधाई

रियो ओलिंपिक में कांस्‍य पदक जीतने वाली भारतीय पहलवान साक्षी मलिक को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है. पीएम ने ट्वीट कर कहा कि ‘साक्षी मलिक ने इतिहास रचा है. कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई. पूरे देश में खुशी की लहर है.’

sakshi-malik_650x400_41471477856

पीएम ने ट्विटर पर लिखा, ‘रक्षाबंधन के मंगल दिन पर भारत की बेटी साक्षी मलिक के कांस्य पदक जीतने पर हम सबको गर्व है. साक्षी मलिक से आने वाले कई सालों तक खिलाड़ियों को प्ररेणा मिलेगी.’

वहीं हरियाणा के सीएम मनोहल लाल खट्टर ने भी साक्षी को मुबारकबाद दी है. उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा, ‘हरियाणा की पहलवान साक्षी मलिक को रियो ओलिंपिक में देश के लिए पहला मेडल जीतने पर बहुत बहुत बधाई. देश को आप पर नाज़ है.’

 

मोदी की पाकिस्तान यात्रा का निर्णय सही समय पर किया जाएगा : सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान में इस वर्ष नवंबर में आयोजित होने वाले दक्षेस (सार्क) सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे या नहीं, यह एक ”नीतिगत निर्णय” होगा जिस पर फैसला ”सही समय” पर किया जाएगा. सरकारी सूत्रों ने बुधवार रात यह बात कही.

pm-narendra-modi_650x400_41470825646 (1)
सूत्रों ने कहा, ”यह कुछ ऐसा है जिस पर हम निर्णय सही समय पर करेंगे.” कश्मीर में जारी अशांति को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच वाकयुद्ध तेज हो गया है और बुधवार को भारत ने इस मुद्दे पर विदेश सचिव स्तरीय वार्ता आयोजित करने के पाकिस्तान के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. उन्नीसवां दक्षेस सम्मेलन का आयोजन नवंबर में इस्लामाबाद में होना है.

यह पूछे जाने पर कि वित्त मंत्री अरुण जेटली दक्षेस देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए क्या पाकिस्तान की यात्रा करेंगे, सूत्रों ने कहा कि इस पर निर्णय ”दृढ़ता से नहीं किया गया है.”

गुटनिरपेक्ष सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने पर अभी निर्णय नहीं
इन खबरों के बारे में पूछे जाने पर कि हो सकता है कि प्रधानमंत्री मोदी अगले महीने वेनेजुएला में आयोजित होने वाले गुटनिरपेक्ष आंदोलन (नाम) सम्मेलन में हिस्सा लेने नहीं जाएं, सूत्रों ने कहा कि अभी यह निर्णय नहीं किया गया है कि सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेगा.

x

सूत्रों ने इसके साथ ही कहा कि नाम के प्रति भारत की नीति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. 1979 में चौधरी चरण सिंह के प्रधानमंत्री रहने के दौरान वह आखिरी मौका था जब भारत के किसी प्रधानमंत्री ने नाम में हिस्सा नहीं लिया था.

बलूचिस्‍तान का मसला
बलूचिस्तान में स्थिति को लेकर मोदी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर सूत्रों ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की ओर से चिंता की अभिव्यक्ति थी और यह अचानक नहीं आई. सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बलूचिस्तान में मानवाधिकार उल्लंघनों और पाकिस्तानी सेना की ओर से की जाने वाली ज्यादतियों से चिंतित थे.

सूत्रों ने कहा कि यह सवाल ”अपरिपक्व और अप्रासंगिक” हैं कि बलूचिस्तान में भारत किसके साथ समन्वय करेगा और वह वहां क्या करेगा.

चीन के विदेश मंत्री वांगयि के साथ एनएसजी के मुद्दे पर गत सप्ताह यहां हुई चर्चाओं के बारे में सूत्रों ने कहा कि गत जून में सोल में 48 देशों के समूह की पूर्ण बैठक के बाद चीनी प्रतिनिधिमंडल के नेता जल्द ही भारत यात्रा पर आएंगे. सूत्रों ने कहा कि उनकी यात्रा के दौरान सभी संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

वृंदावन की विधवा महिलाएं प्रधानमंत्री को भेजेंगी राखी, संत-महात्माओं को भी बांधेंगी राखी

उत्तर प्रदेश के पवित्र नगरी वृन्दावन की विधवा महिलाएं इस रक्षाबंधन प्रधानमंत्री को करीब 1,000 राखियां भेजने की योजना बना रही हैं। साथ ही सैकड़ों विधवाएं एवं मैला उठाने वाली महिलाएं बुधवार को हिन्दू संत-महात्माओं एवं सवर्ण छात्रों के हाथांे पर राखी बांधकर देश में सदियों से व्याप्त छुआछूत की प्रथा को तोड़ने की दिशा में कदम बढ़ाएंगी।

यह आयोजन देश में तकरीबन पांच दशक से सुलभ शौचालयों के माध्यम से ‘स्वच्छता क्रांति’ ला रहे सुलभ इंटरनेशनल फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. बिन्देश्वर पाठक की पहल पर किया जा रहा है।

पाठक ने कहा, ‘‘वे :विधवा महिलाएं: प्रधानमंत्री को 1,000 राखियां भेजने की योजना बना रही हैं। कम से कम 10 विधवाएं वृंदावन की विधवाओं की ओर से राखी के साथ उनके आवास पर जाने की भी योजना बना रही हैं।’’ उन्होंने बताया कि ये महिलाएं तथा मैला उठाने वाली महिलाएं वहां के संत-महात्माओं एवं छात्रों को 17 अगस्त को सुबह साढ़े 11 बजे राखी बांधकर छुआछूत की प्रथा के खिलाफ एक संदेश प्रसारित करेंगी।

o-NARENDRA-MODI-RAKHI-570

फाउंडेशन की उपाध्यक्ष विनीता वर्मा ने बताया कि 1970 में स्थापित यह संगठन मानवाधिकारों, पर्यावरणीय स्वच्छता, गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों, कूड़ा प्रबंधन एवं शिक्षा के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने जैसे कार्यों में भी प्रमुखता से भाग लेता है। वर्तमान में संगठन के साथ 50 हजार स्वैच्छिक कार्यकर्ता जुड़े हुए हैं।

उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार सुलभ इंटरनेशनल चार वर्ष से वृन्दावन एवं वाराणसी की लगभग 2,000 विधवाओं एवं परित्यक्त महिलाओं को दो हजार रुपया प्रतिमाह जेबखर्च देने के अलावा उनके लिए चिकित्सक, दवाएं, सलाहकार, आत्मनिर्भरता के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण आदि अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करता है।

पीएम नरेंद्र मोदी के जिक्र भर से क्यों बौखलाया पाकिस्तान, जानें क्यों अहम है बलूचिस्तान मुद्दा

स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गिलगित और बलूचिस्तान के जिक्र से पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान के बलूच नेताओं को बातचीत का न्योता देने के बाद सरताज अजीज का बयान सामने आया है. अजीज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान कश्मीर मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश है.
narendra-modi_650x400_51471328063
सरताज अजीज के बयान के मुख्य अंश
पीएम मोदी ने पिछले पांच हफ़्तों से कश्मीर के हालात से ध्यान भटकाने की कोशिश की है
कश्मीर की घटनाओं का आतंकवाद से कोई लेना-देना नहीं
ये कश्मीरियों के आत्म निर्णय और अधिकार का सवाल
बलूचिस्तान का ज़िक्र करने से पाक का दावा सही साबित होता है कि भारत अपनी ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ की मदद से बलूचिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है
विरोध की आवाज़ को दबाने वाला देश महान नहीं बनता
भारत को समझना चाहिए कि कश्मीर का मुद्दा गोलियों से नहीं हल हो सकता है
भारत और पाक के बीच बातचीत से ही कश्मीर मुद्दे का हल

स्वतंत्रता दिवस समारोह : भाषण के बाद एक बार फिर सुरक्षा घेरकर तोड़कर बच्चों से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिला पर 70वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद पिछले वर्ष की ही तरह इस बार भी बच्चों को निराश नहीं किया, जो उनसे मिलने की प्रतीक्षा कर रहे थे. अपने संबोधन के समापन पर पीएम मोदी 17वीं सदी के इस स्मारक की प्राचीर से नीचे उतरे और करीब 9:13 बजे वहां से निकलने के बाद सुरक्षा बाड़े से कुछ ही मीटर की दूरी पर खड़े बच्चों को देख उन्होंने अपने काफिले को रुकवाया और बच्चों से मिले.

कड़े सुरक्षा घेरे को तोड़कर प्रधानमंत्री मोदी उन बच्चों से जाकर मिले, उनका अभिवादन स्वीकार किया और उनसे हाथ भी मिलाया. शहर के एक स्कूल से आई एक 12-वर्षीय छात्रा पूजा ‘प्रधानमंत्री से मुलाकात’ का सुअवसर मिलने के बाद अत्यंत प्रफुल्लित थी.

उसने कहा, ‘मैंने उन्हें पिछले साल टीवी पर देखा था कि कैसे वे कुछ छात्रों से मिलने उनके पास पहुंच गए थे, इसलिए मैं उम्मीद कर रही थी कि वे आज भी हमलोगों से मिलेंगे। लेकिन जैसे ही उनका काफिला चलना शुरू हुआ तो मुझे लगा कि वे हमसे नहीं मिलेंगे, लेकिन कुछ ही पल बाद वे हमसे मिले और उनसे मिलकर मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है.’ एक और छात्र, राजेश पिछली पंक्ति में बैठने की वजह से पीएम मोदी से हाथ नहीं मिला पाया, जिससे वह काफी उदास लग रहा था. उसने कहा, ‘फिर भी उन्हें काफी नजदीक से देखने पर मैं काफी खुश हूं.’

narendra-modi-with-kids_650x400_41471262624
सभी बच्चे पीले और गहरे नीले रंग की पोशाक पहने हुए थे और आजादी की इस सत्तरवीं सालगिरह पर 70 की आकृति बनाकर बैठे हुए थे. वे मोदी जी के 90 मिनट के भाषण के दौरान बीच-बीच में तालियां भी बजा रहे थे.

जब प्रधानमंत्री ने पेशावर के स्कूल में हुए हमले पर भारत की ‘मानवीय’ प्रतिक्रिया का जिक्र किया और कहा कि उस दिन भारत का हर एक स्कूल रोया था’, तो उस समय वहां से सबसे ज्यादा आवाजें आईं. दिसंबर, 2014 में पाकिस्तान के इस शहर में आर्मी पब्लिक स्कूल पर हुए आतंकी हमले में करीब 150 छात्र मारे गए थे.

गरीबों की थाली महंगी नहीं होने देंगे, खाने-पीने की चीजों के दाम काबू में रखेंगे : पीएम मोदी

महंगाई की चिंता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने मुद्रास्फीति को 6 प्रतिशत से ऊपर नहीं जाने दिया. उन्होंने खाद्य मुद्रास्फीति को काबू में रखने का संकल्प जताते हुए यह भी कहा कि वह गरीबों की थाली महंगी नहीं होने देंगे. उन्होंने मुद्रास्फीति 4 प्रतिशत के दायरे में सीमित करने के नए लक्ष्य का समर्थन भी किया.

लाल किले की प्राचीर से अपने तीसरे स्वतंत्रता दिवस संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार की तुलना में महंगाई कम हुई है. पूर्व सरकार के समय के दौरान मुद्रास्फीति दहाई अंक से पार कर गई थी. हमारे निरंतर प्रयासों से मुद्रास्फीति 6 प्रतिशत से उपर नहीं गई है.

उन्होंने कहा, ‘पूर्व सरकार के समय में मुद्रास्फीति 10 प्रतिशत से पार कर गई थी. हमारे निरंतर प्रयासों से मुद्रास्फीति 6 प्रतिशत से ऊपर नहीं गई है.’ पीएम मोदी ने रिजर्व बैंक के साथ मौद्रिक नीति मसौदा समझौते के तहत अगले पांच साल के लिए मुद्रास्फीति को 2 प्रतिशत घट-बढ़ के साथ 4 प्रतिशत के दायरे में रखने के हाल में तय लक्ष्य का समर्थन किया.

pm-modi

उन्होंने कहा, ‘हमने रिजर्व बैंक के साथा समझौता किया है, ताकि वह बहस से उबर कर मुद्रास्फीति और आर्थिक वृद्धि संतुलन बिठाने के लिए काम करे. इसके तहत रिजर्व बैंक मुद्रास्फीति को 4 प्रतिशत या उससे 2 प्रतिशत कम या अधिक के दायरे में सीमित करने के लिए कदम उठाएगा.’

रिजर्व बैंक के साथ पिछले साल फरवरी में हुए मौद्रिक नीति मसौदा समझौता के अनुरूप सरकार ने इस महीने की शुरुआत में अगले पांच साल के लिए उपभोक्ता मुद्रास्फीति लक्ष्य 4 प्रतिशत अधिसूचित किया. इसमें इसकी ऊपरी सीमा 6 प्रतिशत था न्यूनतम सीमा 2 प्रतिशत रखी गई है. उल्लेखनीय है कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति जुलाई में 6.07 प्रतिशत रही, जो करीब दो साल में सर्वाधिक है.

हिंसा से किसी का भला नहीं होगा, हथियार उठाने वाले युवा घरों को लौट आएं : लालकिले से पीएम मोदी

 जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर, और नक्सल प्रभावित इलाकों में हिंसा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हथियार उठाने वाले युवाओं का आह्वान किया कि वे अपने घरों को लौट आएं और मुख्यधारा में शामिल हों, क्योंकि हिंसा के रास्ते से कभी किसी को फायदा नहीं हुआ. पीएम मोदी ने कहा कि हिंसा से किसी का भला नहीं होने वाला है और निर्दोष लोगों की हत्या का ‘खेल’ खेला जा रहा है.

Modi-new-pti-L
उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज लाल किले की प्राचीर से दिए भाषण में कहा, ‘‘आज माओवाद के कब्जे वाले जंगलों में निर्दोष लोगों की हत्या का खेल खेला जा रहा है, सीमा पर आतंकवाद के नाम पर खेल खेला जा रहा है, पहाड़ों में आतंक के नाम पर खेल खेला जा रहा है.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि इन वर्षों में यह हुआ है कि मातृभूमि रक्त से लाल हो गई लेकिन आतंकवाद की राह पकड़ने वालों को कुछ हासिल नहीं हुआ.

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मैं उन युवाओं से कहना चाहता हूं कि यह देश हिंसा कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. यह देश आतंकवाद कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. यह देश कभी आतंकवाद और माओवाद के सामने सिर नहीं झुकाएगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन युवकों से कहना चाह रहा हूं कि अब भी समय है, वापस आ जाओ और अपने माता-पिता के सपनों को देखो. अपने माता-पिता के अकांक्षाओं को देखो. शांति का जीवन जियो क्योंकि हिंसा के रास्ते से कभी कोई फायदा नहीं हुआ.’’ प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि देश में हिंसा और अत्याचार के लिए कोई स्थान नहीं है.