Monthly Archives: May 2016

सिंहस्थ कुंभ 2016 : पांचवां पर्व स्नान आज, 12 मई को पीएम मोदी भी आयेंगे

महाकाल की नगरी में सिंहस्थ कुंभ का पांचवां पर्व स्नान आज यानी शंकराचार्य जयंती पर हो रहा है जिसके लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण सिंहस्थ पहुंच चुके हैं। इस स्नान के लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

simhastha-kumbh-mela-Ujjainआपको बता दें कि सिंहस्थ कुंभ के दौरान 10 स्नान तिथियां तय की गई थी। इसमें तीन शाही स्नान और सात विशेष पर्व स्नान शामिल थे। सिंहस्थ महाकुंभ में अभी तक दो ‘शाही स्नान’ एवं दो ‘विशेष पर्व स्नान’ हो चुके हैं।

अंतर्राष्ट्रीय विचार महाकुंभ

सिंहस्थ कुंभ के दौरान निनोरा गांव में 12 से 14 मई तक तीन-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय विचार महाकुंभ होने जा रहा है। इस विचार कुंभ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे।

दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा

इनके अलावा यहां योग गुरु स्वामी रामदेव, सुरेश जोशी, भैय्याजी जोशी, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वंदना शिवा, रेबेका-न्यूयार्क, मनीष कुमार और सुभाष पालेकर के प्रतिनिधि व्याख्यान देंगे। जया जेटली सत्र की अध्यक्षता करेंगी।

डीयू के रजिस्ट्रार ने कहा फर्जी नहीं है नरेंद्र मोदी की डिग्री

दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो डिग्री अमित शाह ने सार्वजनिक की है, वह फर्जी नहीं है।

Narendra Modi PM
डीयू के रजिस्ट्रार तरुण दास ने कहा है कि डिग्री में क्लेरिकल मिसटेक हुई है, जिसकी वजह से 1978 की जगह 1979 छप गया है। नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने डीयू से ही बीए किया है।

उनका एनरोलमेंट नंबर CC594/74 था और परीक्षा में उनका रोल नंबर 16594 था। सभी दस्तावेजों की जांच करने के बाद यही पाया गया है कि जिस डिग्री को सार्वजनिक किया गया है, उसमें तृटिवश वर्ष गलत छप गया है।

सूखे की स्थिति पर आज तेलंगाना और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे पीएम मोदी

रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 सूखा प्रभावित राज्यों में हालात का जायजा लेने के तहत तेलंगाना और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को मंगलवार को बैठक के लिए बुलाया है।

सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पीएम मोदी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अलग-अलग मुलाकात करेंगे।

Narendra_Modi
11 सूखा प्रभावित राज्यों में हालात की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री की कवायद के तहत ये बैठकें होंगी। वह उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों से पिछले शनिवार को मिल चुके हैं।

उन बैठकों के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि केंद्र और राज्यों को सूखे से लोगों को पेश आ रही समस्याओं को कम करने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने मध्यम अवधि के और दीर्घकालीन समाधानों पर जोर देने की हिमायत की थी।

पीएम मोदी के बारे में ऐसा सोचते हैं विराट कोहली, एक शब्द में बताया उनका व्यक्तित्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्रिकेटर विराट कोहली सार्वजनिक जीवन की ऐसी दो शख्सियतें हैं जिनकी लोकप्रियता सबसे ज्यादा है। ऐसे में दोनों शख्सियतें एक-दूसरे के बारे में क्या राय रखती हैं यह जानना उनके प्रशंसकों के लिए काफी दिलचस्प होगा।

Virat Kohli Inspired by Narendra Modi

ऐसे कई मौके आए हैं जब पीएम मोदी और कोहली ने एक-दूसरे की तारीफ की है। मोदी द्वारा अपनी सरकार बनाने और कार्यभार ग्रहण करने पर कोहली ने उन्हें बधाई दी थी। वहीं, कोहली की शानदार पारी पर पीएम ने ट्वीट कर टेस्ट टीम के कप्तान और दाएं हाथ के बल्लेबाज की प्रशंसा की है।

हालांकि, व्यक्तिगत रूप से दोनों के बीच मुलाकात का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है लेकिन एक मौके पर ‘सीएनएन’ की मल्लिका कपूर ने एक साक्षात्कार में विराट कोहली से पीएम मोदी के व्यक्तित्व को एक शब्द में बताने के लिए कहा तो इस बल्लेबाज का जवाब था ‘आत्मविश्वास’। विराट ने कहा कि वह जब पीएम मोदी के बारे में सोचते हैं तो उनके दिमाग में पहला शब्द ‘आत्मविश्वास’ आता है।

केजरीवाल ने ली PM की चुटकी, लोगों को गुजरा नागवार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाना महंगा पड़ा है। केजरीवाल द्वारा पीएम का मजाक उड़ाने पर लोगों ने उनके खिलाफ ट्विटर पर मुहीम छेड़ दी है। लोगों ने केजरीवाल की पुरानी तस्वीरों को पोस्ट कर उनसे सवाल पूछे हैं।

modi-E-Riksha
दरअसल, केजरीवाल ने ट्विटर पर ई-रिक्शा पर बैठे पीएम मोदी का मजाक उड़ाते हुए उनसे सवाल किया था कि ‘क्या यह ओला और रिलायंस का विज्ञापन है? केजरीवाल का ये ट्विट लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने सीएम के खिलाफ ट्विटर पर वॉर शुरु कर दिया। उनकी पुरानी तस्वीरें निकलकर सामने आने लगी। लोग उनसे भी वहीं सवाल करने लगे, जो उन्होंने पीएम मोदी से की थी।

मोदी सरकार के मंत्रियों और स्टाफ को मिलेगी सोशल मीडिया हैंडल करने की ट्रेनिंग

देश के प्रधानमंत्री बनने से पहले ही नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे और तमाम मुद्दों पर लोगों से सीधा संवाद स्थापित करते रहे हैं। यहां तक कि सरकारी योजनाओं पर फीडबैक के तौर पर भी सोशल मीडिया का नरेंद्र मोदी ने बढ़िया इस्तेमाल किया। यह बात तो उनके आलोचक भी कहते रहते हैं।

narendra-modi - mps active-on social media
बीजेपी के सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब इस माध्यम के प्रयोग के लिए अपने मंत्रियों और मंत्रालयों के स्टाफ को ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया है। बता गया है कि इस ट्रेनिंग के जरिये मंत्रियों और स्टाफ को सोशल मीडिया पर सक्रिय होने और ट्वीट आदि करने के बारे में बताया जाएगा।

सूत्र बता रहे हैं कि तीन मंत्रियों को इस संबंध में ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल और जितेंद्र सिंह का नाम शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि पीएमओ की सोशल मीडिया टीम भी एक ट्रेनिंग पहले ही दे चुकी है।

सांसदों के वेतन बढ़ोतरी में आई अड़चन, पीएम मोदी ने प्रक्रिया पर ही उठा दिया सवाल!

सांसदों के वेतन में बढ़ोतरी को लेकर वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पूरी प्रक्रिया पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। सूत्र बता रहे हैं कि जहां सांसद इस आस में बैठे थे कि बजट सत्र में वेतन बढ़ोतरी से जुड़ी सभी प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी और मई-जून से बढ़ा वेतन लागू कर दिया जाएगा वहीं पीएम मोदी ने कहा है कि सांसदों को अपना वेतन खुद ही नहीं बढ़ाना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक़ पीएमओ फ़िलहाल मंज़ूरी देने के पक्ष में नहीं है।

narendra-modi - Hike on mps salaryपीएम मोदी की राय
पीएम मोदी ने कहा है कि सांसदों के वेतन में बढ़ोतरी के लिए एक ऐसी प्रक्रिया अपनानी चाहिए जैसे कि सरकारी कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी के समय अपनाई जाती  है। सूत्र बता रहे हैं कि पीएम मोदी ने कहा है कि सांसदों का वेतन भी किसी आयोग के तहत जैसे पे कमीशन आदि से तय किया जाना चाहिए।

जनसंघ के संस्थापकों में से एक रहे बलराज मधोक का निधन, पीएम ने जताया शोक

भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक रहे बलराज मधोक का सोमवार को निधन हो गया। वे 96 वर्ष के थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलराज मधोक के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि ‘वह समाज व देश के प्रति निस्वार्थ भाव से समर्पित थे।’

balraj-madhok
प्रधानमंत्री मोदी ने मधोक को एक ऐसा व्यक्ति बताया, जिनकी ‘वैचारिक प्रतिबद्धता मजबूत और विचारों की स्पष्टता गजब’ की थी। पीएम ने कहा कि उनकी खुशकिस्मती है कि उन्हें कई बार मधोक से बातचीत करने का अवसर मिला। मोदी ने कहा, “मधोक का निधन दुखदायक है।” गौरतलब है कि मधोक का जन्म 25 फरवरी, 1920 में हुआ था। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वयोवृद्ध कार्यकर्ता एवं भारतीय जन संघ (बीजेएस) के पूर्व अध्यक्ष थे। उनका सोमवार सुबह निधन हो गया।

वाराणसी में पहली बार ऑनलाइन रिक्शा बुकिंग, पीएम ने खुद की सवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। पहले उन्होंने बलिया में उज्जवला गैस योजना की शुरुआत की फिर वाराणसी में ई-रिक्शा की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर खुद ई रिक्शा की सवारी की और इसका अनुभव लिया। वाराणसी के डीएलडब्ल्यू मैदान पर पर ई रिक्शा की शुरुआत की है।

E-riksha in Varanasi
इस मौके पर पीएम मोदी ने एक हजार ई रिक्शा का भी वितरण किया। पहली बार देश में रिक्शा भी टैक्सी की तर्ज पर फोन एप के जरिए बुक की जाएगी। ई रिक्शा में जीपीएस लगाया जाएगा जो रिक्शा को मोबाइल फोन से जोड़ेगा। यही नहीं ई रिक्शा बुक होने के 10 मिनट के भीतर आप तक पहुंचेगा।

गरीब की रसोई में अब उज्ज्वला का उजाला होगा – पी.एम. मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी के बलिया में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत देश के पांच करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन मुहैया कराया जाएगा। यह योजना उन परिवारों को दी जाएगी जो गरीबी रेखा से नीचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले वर्ष मार्च माह में लोगों से गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील की थी जिसके बाद एक करोड़ से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से गैस सब्सिडी छोड़ दी थी।

Pradhanmantri Ujjwala Yojnaजिसके परिणामस्वरूप इस योजना को गरीबों के लिए शुरु किया गया है। इस मौके पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा यह बलिया की जमीन भृगु की जमीन है। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, यूपी भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद सहित कई नेता मौजूद थे।