Monthly Archives: May 2016

राशिद अल्वी ने मोदी पर किया कमेंट, स्मृति ईरानी भड़कीं और दिया मुंहतोड़ जवाब

एक बार फिर से मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को गुस्सा आ गया है क्योंकि कांग्रेस नेता ने काम ही ऐसा किया है। दरअसल मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर एक टीवी कार्यक्रम था जहां स्मृति ईरानी आम लोगों के सवालों का जवाब दे रही थीं।

smriti-rashidइस प्रोग्राम में आम आदमी के बीच में कांग्रेस नेता राशिद अल्वी भी थे, उन्होंने सबके सामने स्मृति ईरानी से पूछ लिया कि गूगल सर्च में ‘मोस्ट स्टूपिड प्राइम मिनिस्टर’ डालने पर मोदी का नाम आने पर क्या कार्रवाई की गई।

अल्वी की इस बात पर स्मृति ईरानी बुरी तरह भड़क गईं और उन्होंने तुरंत अल्वी से अपने शब्द वापस लेने को और माफी मांगने को कहा, उन्होंने अल्वी को उनकी सोच और भाषा को लेकर खरी-खोटी सुनाई। स्मृति ने कहा कि राशिद अल्वी अगर देश के प्रधानमंत्री के लिए इस तरह के शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं तो फिर उनसे महिलाओं को इज्जत देने की उम्मीद कैसे रखी जा सकती है, मुझे पता है कि वो ऐसा क्यों कह रहे हैं क्योंकि कांग्रेस में उन लोगों को तवज्जो दी जाती है जो कि इस तरह ओछी बातें करते हैं।

संसद में मोदी जी का हिन्दू विरोधी असदुद्दीन ओवैसी को करारा जवाब

हिन्दुओं के खिलाफ नफरत की भाषा बोलने वाले AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के लोक सभा में “मुसलमानों की मोदी सरकार में हालत” पर सवाल करने पर मोदी जी का जवाब देखिये इस वीडियो में…

असम में पहली बार भाजपा की सरकार, कांग्रेस का सफाया – EXIT POLL

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं। पांचों राज्यों में मतदान खत्म होने के बाद आज एग्जिट पोल सामने आ गए हैं। एबीपी-नेल्सन एग्जिट पोल के मुताबिक असम में पहली बार भाजपा की सरकार बनती दिख रही हैं। भाजपा ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाते हुए यहां सर्वाधिक सीटें हासिल की है।

bjp-likely-to-win-assam-says-all-exit-pollएबीपी सर्वे के मुताबिक असम की 126 विधानसभा सीटों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है। भाजपा को सबसे ज्यादा 81 सीटें हासिल होती दिख रही है। जबकि कांग्रेस प्लस 33 सीटों पर जीत करता दिख रहा है। वहीं AIUDF को 10 सीटें और अन्य के खाते में 2 सीटें आती दिख रही है। वहीं इंडिया टुडे और टाइम्स नाउ की एग्जिट पोल में भी भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बताया गया है।

पहली बार पीएम आवास आयीं मां को मोदी ने कराई घर की सैर

पीएम मोदी के लिए उनकी मां हीराबा क्या मायने रखती हैं इसे किसी को बताने की जरूरत नहीं हैं। पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बने पूरे दो साल हो चुके हैं लेकिन इन दो सालों में वो पहली बार प्रधानमंत्री के सरकारी आवास 7 आरसीआर आयी थीं।

Pm Modi with motherजहां पीएम मोदी ने स्वयं अपनी मां को पूरा आवास घूमाया। मोदी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दीं उन्होंने अपनी और मां की तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की हैं। उन्होंने लिखा है कि लंबे वक्त के बाद मां के साथ अच्छा वक्त बिताया। वह पहली बार 7आरसीआर आईं थीं।

Pm Modi Motherफिलहाल मोदी की मां अब वापस अपने घर गुजरात चली गईं हैं लेकिन मोदी के लिए उनका दिल्ली आना और उनके पास रहना कितना अनमोल है इस बात को आप उनके ट्वीट से महसूस कर सकते हैं ।

 

विचार कुंभ में बोले पीएम मोदी, ग्लोबल वॉर्मिंग और आतंकवाद बड़ी चुनौती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ के दौरान निनौरा में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय विचार कुंभ के समापन मौके पर तमाम संत महात्माओं से धरती की समस्याओं पर प्रतिवर्ष सात दिन का विचार कुंभ करने का आग्रह किया है। मोदी ने सार्वभौम अमृत संदेश जारी करते हुए कहा कि आदिकाल से चली आ रहे कुंभ के समय और कालखंड को लेकर अलग-अलग मत है, लेकिन इतना तय है कि यह मानव की सांस्कृतिक यात्रा की पुरातन व्यवस्था में से एक है। इस विशाल भारत को अपने में समेटने का प्रयास कुंभ मेले के द्वारा होता है।

तर्क और अनुमान के आधार पर कहा जा सकता है कि समाज की चिंता करने वाले ऋषि-मुनी 12 वर्ष में एक बार प्रयाग में कुंभ में इकट्ठा होते थे, जिसमें वे विचार विमर्श करते हुए बीते वर्ष की सामाजिक स्थिति का अध्ययन करते थे। इसके साथ ही समाज के लिए अगले 12 वर्षों की दिशा तय करते थे।

Prime Minister Narendra in Vichar Mahakumbh Ujjainउन्होंने आगे कहा कि प्रयाग से अपने-अपने स्थान पर जाकर संत महात्मा तय एजेंडे पर काम करने लगते थे। इतना ही नहीं तीन वर्ष में उज्जैन, नासिक, इलाहाबाद में होने वाले कुंभ में जब इकट्ठा होते थे तब उसमें इस बात पर विमर्श हेाता था कि प्रयाग में जो तय हुआ था, उस दिशा में क्या हुआ। फिर उसके बाद आगामी तीन वर्ष का एजेंडा तय होता था। यह एक अद्भुत सामाजिक संरचना थी, मगर धीरे-धीरे इसका रूप बदला। अनुभव यह है कि परंपरा तो रह जाती है मगर प्राण खो जाता है। कुंभ के साथ भी यही हुआ, अब कुंभ सिर्फ डुबकी लगाने, पाप धोने और पुण्य कमाने तक रह गया।

उन्होंने आगे कहा कि संतो के आशीर्वाद से उज्जैन में एक नया प्रयास प्रारंभ हुआ। यह प्रयास सदियों पुरानी परंपरा का आधुनिक संस्करण है। इस आयोजन में वैश्विक चुनौतियों और मानव कल्याण के क्या प्रयास हो सकते हैं, इस पर विचार हुआ है। इस मंथन से जो 51 अमृत बिंदु निकले है, समाज के लिए प्रस्तुत किए गए हैं।

उन्होंने समापन मौके पर मौजूद साधु संतों और अखाड़ों के प्रमुख से आह्वान किया कि वे जो 51 अमृत बिंदू निकले है, उनकी सभी परंपराओं के अंदर रहकर साधु संतों को प्रतिवर्ष एक सप्ताह का विचार कुंभ अपने भक्तों के बीच करने पर विचार जरूर करें। मोक्ष की बातें तो करें मगर एक सप्ताह ऐसा हो जिसमें धरती की सच्चाई पर चर्चा हो, उसमे यह बताया जाए कि पौधे क्यों लगाने चाहिए, बेटी को क्यों पढ़ाना चाहिए, धरती को स्वच्छ क्यों रखना चाहिए, नारी का गौरव क्यों करना चाहिए।

प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश की एक दिवसीय यात्रा पर शनिवार को विशेष विमान से दिल्ली से इंदौर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य वरिष्ठ लोगों ने उनका स्वागत किया। वे यहां से श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना के साथ उज्जैन के निनौरा के लिए रवाना हुए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने की।

समापन समारोह के मंच पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, थावर चंद गहलोत और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे।

‘विशाल भारत को अपने में समेटने का प्रयास करता है कुंभ’ – ‘वैचारिक महाकुंभ’ के अंतिम दिन पीएम मोदी

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के ग्राम निनौरा में सिंहस्थ कुंभ के दौरान हो रहे तीन-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय विचार महाकुंभ का समापन शनिवार को हो रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी ने सिंहस्थ महाकुंभ का मेनिफेस्टो जारी किया। उन्होंने कहा कि ‘हम सभी लोग आत्मा के अमरत्व से जुड़े हैं। कुंभ मेला पुरातन परंपराओं में से एक है और विशाल भारत को अपने आप में समेटने का प्रयास कुंभ से ही शुरू हुआ है।’

विचार महाकुंभ की बात करते हुए पीएम ने कहा कि ‘यहां एक नए प्रयास का जन्म हो रहा है, कई सालों पहले जो हुआ है उसके आधुनिक संस्करण का जन्म हो रहा है। हम एक ऐसी परंपरा का हिस्सा हैं जहां भिक्षुक कहता है कि जो मुझे दान दे उसका भी भला हो और जो न दे उसका भी कल्याण हो।’

PM Narendra Modi in Simhasth Mahakumbh Ujjainज्ञान अमर है और रहेगा
पीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश से एक बार का खाना त्याग करने का आह्वान किया था और कईयों ने उनके कहे का पालन भी किया। ज्ञान अमर है और हर युग में उसका महत्व रहेगा।’ अपनी बात पूरी करते हुए पीएम ने कहा ‘एक वक्त था जब समुद्रों को पार करना अशुभ माना जाता था लेकिन अब वह नज़रिया बदला है। इसी तरह कई परंपराएं वक्त के साथ बदल सकती हैं।’

दुनिया भर में हो रहे संघर्षों पर रोशनी डालते हुए पीएम ने कहा ‘आज ‘नैतिक श्रेष्ठता’ की सोच ही संघर्ष की वजह बनी हुई है। हमें अपने भीतर झांकना होगा और देखना होगा कि किस तरह हम खुद को विकसित कर सकते हैं।’ इस मौके पर श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना सहित पांच देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं, वहीं भारत के चार अलग-अलग राज्य के मुख्यमंत्री भी बतौर अतिथि विशेष रूप से मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री के मध्य प्रदेश प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं सरकार ने प्रधानमंत्री की अगवानी, स्वागत और सत्कार के लिए लोक स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा को मिनिस्टर इन वेटिंग नामांकित किया है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस के साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित हैं।

 

आज अंतर्राष्ट्रीय विचार सिंहस्थ महाकुंभ का समापन करेंगे पीएम मोदी, साथ होंगे कई देशों के प्रतिनिधि

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के ग्राम निनौरा में सिंहस्थ कुंभ के दौरान हो रहे तीन-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय विचार महाकुंभ का समापन 14 मई को होगा। समापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विचार महाकुंभ के सार्वभौम संदेश को जारी करेंगे। इस मौके पर श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना सहित पांच देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, वहीं भारत के चार अलग-अलग राज्य के मुख्यमंत्री भी बतौर अतिथि विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

Vichar Mahakumbh Ujjain  - PM Narendra Modi

बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, श्रीलंका के प्रतिनिधि भी साथ होंगे…
विचार महाकुंभ के अंतिम दिन सम्यक जीवन पर वैचारिक सत्र होगा। सुबह नौ बजे के इस पूर्ण सत्र में श्रीलंका में नेता प्रतिपक्ष सम्पंथान, भूटान के मंत्री डी एनन थुंगवेल, नेपाल के पूर्व कार्यवाहक प्रधानमंत्री खिलराज रेग्मी, बांग्लादेश के सांसद साधनचंद्र मजूमदार और मलेशिया दातो एसके देवगनी अपने विचार और सुझाव रखेंगे।

प्रधानमंत्री ने श्री प्रवीण राष्ट्रपाल के निधन पर शोक जताया

‎प्रधानमंत्री_नरेन्द्र_मोदी‬ ने राज्यसभा सदस्य श्री प्रवीण राष्ट्रपाल के निधन पर शोक जताया है। अपने शोक संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, “गुजरात से राज्यसभा के सांसद श्री ‪प्रवीण_राष्ट्रपाल‬ के निधन से मैं काफी दुखी हूं। शोक की इस घड़ी में मेरी सोच उनके परिवार के साथ है। एक मजदूर नेता और बाद में एक राजनेता के तौर पर उभरे श्री राष्ट्रपाल हमेशा गरीबों और हाशिए पर रहने वाले लोगों के लिए चिंतित रहे।”

Pm Modi

केरल में ‘ड्रामेबाजी’ कर रही हैं कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियां : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों पर आरोप लगाया कि वे लोगों की सेवा करने के बजाए एक-दूसरे की सेवा करके ‘ड्रामेबाजी’ कर रहीं हैं। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में गहराई तक डूबी हुई है, तो कम्युनिस्ट पार्टियों का संबंध हिंसा से है।

modi-at-thiruvananthapuramउन्होंने निकटवर्ती त्रिपुनिथुरा में एक चुनाव रैली में लोगों की भारी भीड़ के बीच कहा कि ये दोनों पार्टियां केरल में ‘ड्रामेबाजी’ कर रही हैं। वे जरूरत के समय एक-दूसरे की मदद करती हैं और तीसरी ताकत को पैदा नहीं होने देना चाहती।

पीएम मोदी ने 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रचार मुहिम के दूसरे एवं अंतिम चरण का समापन करते हुए आरोप लगाया कि ये पार्टियां लोगों की सेवा नहीं कर रहीं, बल्कि ‘एक-दूसरे की सेवा’ कर रही है।

पीएम मोदी और सोनिया के खिलाफ बयान देकर देश का अपमान कर रहे हैं केजरीवाल : पप्पू यादव

लोकसभा में बुधवार को सांसद पप्पू यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के कामकाज की तीखी आलोचना करते हुए उनके खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की। आरजेडी से निष्कासित राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ बयान देकर उनका ही नहीं पूरे देश का अपमान कर रहे हैं। उन्हें इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।

pappu-yadav
रंजन ने कहा, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल खड़े करते हैं और विपक्षी कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता सोनिया गांधी को जेल भेजने की मांग करते हैं।’ दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ पप्पू यादव की कुछ टिप्पणियों पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उनसे किसी का नाम नहीं लेने को कहा।