Monthly Archives: May 2016

मुस्लिमों ने मोदी के लिए मांगी दुआ, बोले- अब बीजेपी को वोट देंगे यूपी के मुस्लिम

मोदी सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किए जा रहे विकास कार्य, ईमानदारी व साफ सुथरी सरकार की खुशी में आज हजरत नको अली शाह बाबा की मजार पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने चादरपोशी की और पार्टी की लंबी उम्र के लिए दुआ भी मांगी।

Prime-minister-will-go-to-Ajmer

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इरफान अहमद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विकास का चेहरा हैं और हर कोई विकास चाहता है। आज मोदी सरकार के 2 वर्ष पूरे हुए हैं।

इरफान ने कहा कि आज पूरे देश में विकास दिवस मनाया जा रहा है। इन 2 वर्षों में मोदी ने विकास कार्यों को बहुत तेजी से आगे बढ़ाया है। पीएम ने पूरी ईमानदारी के साथ-साथ साफ-सुथरी सरकार भी देश की जनता को देने का काम किया है।

मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष शमीम अहमद, पूर्व महामंत्री रिजवान अहमद ने कहा कि आगामी 2017 विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश में विकास के मुद्दे को लेकर भाजपा चुनाव लड़ेगी और उत्तर प्रदेश का मुस्लिम समाज भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका दर्ज कराएगा।

दो साल पूरे : जब पीएम मोदी ने स्मृति से कहा ‘मुझे अख़बार के संपादकीय से मत आंको

स्‍मृति ईरानी ने कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले अमेठी में मोदी सरकार के दूसरे साल की सालगिरह मनाई। इस सीट से पिछले 2014 लोकसभा चुनाव में वह कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी से हार गई थीं। यहां चाय की एक दुकान पर बैठी देश की सबसे युवा मानव संसाधन मंत्री से जब पूछा गया कि क्या वह आने वाले यूपी चुनाव में भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार होंगी तो उन्हें घेरकर खड़ी समर्थकों की भीड़ ने इस प्रस्‍ताव का जबर्दस्‍त समर्थन किया। हालांकि ईरानी ने अपने समर्थकों को चुप रहने का इशारा किया और कहा कि ‘मेरी पार्टी, काडर आधारित पार्टी है। ऐसे में अंतिम रूप से यह निर्णय मेरी पार्टी के अध्‍यक्ष और नेतृत्‍व को करना है।’ ईरानी ने यह भी कहा कि 2019 में अमेठी में उनके फिर से चुनाव लड़े जाने का फैसला पार्टी लेगी और उन्हें सूचित करेगी।

prime-minister-narendra-modi-in-UP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दो साल पूरा होने पर सरकार ने अपनी इस अवधि के दौरान शुरू की गई नीतियों और कल्‍याणकारी योजनाओं के संबंध में राष्‍ट्रव्‍यापी कार्यक्रम शुरू किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलोचकों ने पिछले दो सालों से पीएम की छवि एक ऐसे नेता के रूप में बनाने की कोशिश की है जो अपने सहयोगियों के हाथ में ज्‍यादा नियंत्रण थमाने के इच्‍छुक नहीं दिखाई देते। कहा जाता है कि वह सुझावों को भी नहीं सुनते। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्‍व शैली के संबंध पर पूछे गए सवाल पर ईरानी का कहना था कि ‘ये सभी निराधार हैं और वह (पीएम) सभी से सलाह लेते हैं। यहां तक कि वह आपकी सहमति को भी सीधे तौर पर नहीं मान लेते और आपसे पूछ लेते हैं कि आखिर आप उनसे सहमत क्‍यों हैं और तब आपको अपना पक्ष प्रस्तुत करना पड़ता है।’

स्मृति ईरानी से जब पीएम के नेतृत्व और कैबिनेट बैठकों में उनकी सक्रियता के बारे में पूछा गया तो जवाब में उन्होंने कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ‘कम से कम बीजेपी में गुलामी के अनुबंध जैसी बातें नहीं होती।’ दरअसल बंगाल में नव निर्वाचित विधायकों से कांग्रेस द्वारा निष्ठा के हलफनामे साइन करवाए गए हैं और स्मृति का बयान इसी बात की तरफ इशारा करते हुए दिखाई देता है।

smriti-irani

ईरानी ने अपना ही उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह पीएम फीडबैक के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और गलतियों को माफ करने में वक्त नहीं लगाते। 2002 गुजरात दंगों के बाद स्मृति ने सार्वजनिक तौर पर मोदी की निंदा की थी और उनसे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की मांग की थी। स्मृति बताती हैं ‘उस वक्त मैं छोटी थी और मोदी तो बीजेपी के स्टार थे। वह चाहते तो पार्टी से कहकर इस नई लड़की को बाहर का रास्ता दिखवा सकते थे या कह सकते थे कि इसे ऐसी जगह दिखाओ कि यह कभी राजनीतिक तौर पर उठ न सके।’

बीजेपी की नेता ईरानी उस वक्त को याद करते हुए कहती हैं ‘बल्कि उन्होंने मुझे बैठाया और मुझसे कहा कि तुम इस नतीजे पर कैसे पहुंची।’ जब जवाब में ईरानी ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया तो जवाब मिला ‘मुझे अखबारों के संपादकीय से मत परखो, मुझे मेरी योजनाओं और उसके प्रभावों से आंको और अगर इसमें कुछ गड़बड़ हो तो बताओ कि उस कार्यक्रम में यह कमी है, उसे दूर करने में मेरी मदद करो ताकि मैं विकास के वादे को पूरा कर सकूं।’

ईरानी ने बताया कि किस तरह पीएम ने उन्हें सलाह दी थी कि ‘मैं कोई माफी या स्पष्टीकरण नहीं चाहता। अगर तुम किसी एक योजना से जुड़ सकती हो और उसे सफल बनाने में मेरी मदद कर सकती हो तो पार्टी के लिए तुम्हें बस यही करना चाहिए।’ स्मृति ने कहा कि ‘उस व्यक्ति के लिए मेरे मन में सम्मान रातों रात बढ़ गया था।’

उत्तर प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी ने फूंका चुनावी बिगुल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बिगुल बजा दिया है। पीएम मोदी ने शुरुआत की है सहारनपुर की रैली से, जो उन्होंने सरकार के 2 साल पूरे होने के मौके पर की। यहां उन्होंने खुद को यूपी वाला कहकर संबोधित किया। उन्होंने अपनी सरकार को गरीबों और किसानों के प्रति समर्पित और जनता के धन की लूटपाट को रोकने वाली बताते हुए कहा कि देश में विकास और आशा के मिजाज ने संप्रग के शासनकाल में पैदा हुई नाउम्मीदी के माहौल को बदला है।

prime-minister-narendra-modi-in-Saharanpur-UP

2 साल में आपने कभी सुना कि मोदी सरकार ने पैसा खाया
उन्होंने कहा कि 2 वर्ष पहले की स्थिति काफी भयावह थी। आए दिन भ्रष्टाचार की खबरें आती थी। बड़े बड़े लोग इसमें लिप्त पाए जाते थे। क्या कुर्सी पर जनता का पैसा लूटने के लिए ही बैठाया जाता है। मोदी ने कहा कि दो वर्ष के बाद क्या आपने कभी सुना है कि मोदी सरकार ने पैसा खाया है। क्या विरोधियों ने कभी इस तरह का मुद्दा उठाया है। लाखों लोगों के बीच खड़ा होकर अपना हिसाब देने की हिम्मत किसी में नहीं थी।

सभी गांवों में मिलेगी बिजली
पीएम ने दावे के साथ कहा कि बहुत ही जल्द उत्तर प्रदेश के सभी गांवों में बिजली पहुंचाने का काम पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना से गरीब से गरीब लोगों को बैंक से जोड़ने का काम किया है। मुसीबत में यह योजना गरीबों का सहारा बनेगी।

अपने आपको यूपी वाला बताया
प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर उत्तर प्रदेश में अपनी चार जनसभाओं में से यहां पहली सभा को संबोधित करते हुए खुद को किसानों की चिंता करने वाला ‘यूपी वाला’ कहा और राज्य के मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

गन्ना किसानों के लिए कई कदम उठाए
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने गन्ना किसानों के बकाया के भुगतान में मदद के लिए कई कदम उठाए हैं, जबकि दूसरी सरकारें उनके बारे में चिंतित नहीं थीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनावों में जीत के बाद भाजपा नीत राजग का नेता चुने जाने पर उन्होंने अपने भाषण में वादा किया था कि उनकी सरकार गरीबों को समर्पित होगी। मोदी ने कहा कि तब से उन्होंने हर फैसला इसी दिशा में लिया है।

गरीबों को सशक्त बनाने के लिए काम किया
उन्होंने कहा, ‘अगर आप मेरे दो साल का कामकाज देखेंगे तो आप देखेंगे कि एक के बाद एक फैसले गरीबी से लड़ने में निर्धनों को सशक्त बनाने के लिए, गरीबी से लड़ने के लिए गरीबों को मजबूत बनाने के लिए किए गए ताकि वे गरीबी को हरा सकें। कोई निर्धन व्यक्ति अपने बच्चों को गरीबी की विरासत नहीं देना चाहता। मैंने हमेशा आम आदमी के लिए काम करने का प्रयास किया है।’

केंद्र के पास 35 प्रतिशत पैसा और राज्यों के पास 65 प्रतिशत
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की हमेशा ही कोशिश रही है कि राज्यों को हमेशा ताकतवर बनाया जाए। सरकारें जनता की भलाई के लिए काम करें। पहले 65 प्रतिशत धन केंद्र के पास और 35 प्रतिशत धन राज्यों के पास होता था। उन्होंने कहा कि हमने सबसे काम यही किया है कि अब केंद्र सरकार के पास केवल 35 प्रतिशत पैसा रहेगा जबकि 65 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकारों को मिलेगा। यह ऐतिहासिक फैसला था। इससे राज्य को मजबूती मिली है।

अब 65 साल में रिटायर होंगे देशभर के डॉक्टर : सहारनपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की बड़ी घोषणा

देश में डॉक्टरों की कमी को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सरकारी चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 65 साल करने का ऐलान किया और कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल इस सप्ताह फैसले पर अपनी मुहर लगाएगा।

देश में और डॉक्टरों की जरूरत है : पीएम
केंद्र में बीजेपी नीत एनडीए सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्‍य में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘देश में और डॉक्टरों की जरूरत है, लेकिन उनकी सरकार के दो साल के कार्यकाल में कमी को पूरा करना संभव नहीं था।’ पीएम मोदी ने कहा कि ‘इस फैसले के दायरे में सभी सरकारी डॉक्टर आएंगे, चाहे राज्य सरकार के अधीन काम कर रहे हों या केंद्र सरकार के अधीन।’

‘गरीब परिवारों को बिना चिकित्सकों के जीने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता’ 
उन्होंने कहा, ‘डॉक्टरों की कमी है। सरकारी अस्पतालों में उनकी सेवानिवृत्ति की उम्र कुछ राज्यों में 60 साल है, कुछ राज्यों में 62 साल है। अगर पर्याप्त चिकित्सा संस्थान होते तो डॉक्टरों की संख्या भी अधिक होती और हम कमी महसूस नहीं करते। दो साल में चिकित्सक तैयार करना कठिन है, लेकिन गरीब परिवारों को बिना चिकित्सकों के जीने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता।’ मोदी ने कहा, ‘इसलिए मैं उत्तर प्रदेश से मेरे देशवासियों के लिए घोषणा करना चाहता हूं कि इस सप्ताह हमारी सरकार की कैबिनेट फैसला करेगी और हमारे चिकित्सकों, चाहे राज्यों में हों या भारत सरकार में, की सेवानिवृत्ति आयु 60 या 62 साल के बजाय 65 साल होगी।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे डॉक्टर लंबी अवधि तक रोगियों की सेवा कर सकेंगे और शिक्षा प्रदान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि ‘उनकी सरकार और अधिक मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में भी तेजी से काम कर रही है ताकि क्षेत्र में और अधिक डॉक्टर हों।’

PM modi in saharanpur
‘डॉक्‍टर महीने के नौवें दिन गरीब गर्भवती महिलाओं का निशुल्क उपचार करें
मोदी ने इस घोषणा से पहले डॉक्टरों से अपील की थी कि प्रत्येक महीने के नौवें दिन गरीब गर्भवती महिलाओं का निशुल्क उपचार करें। उन्होंने कहा कि इससे गरीबों में बीमारियों से लड़ने के उनकी सरकार के प्रयासों में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगर एक करोड़ परिवार एलपीजी सब्सिडी छोड़ सकते हैं तो उन्हें विश्वास है कि डॉक्टर एक साल में 12 दिन गरीब गर्भवती महिलाओं की सेवा कर सकते हैं।

पीएम मोदी के भाषण की मुख्‍य बातें…

  • मैं उत्तर प्रदेश वाला हूं। उत्तर प्रदेश का सांसद हूं अौर उत्तर प्रदेश का सांसद होने के नाते आप सबका आर्शीवाद प्राप्‍त करने का मेरा स्‍वाभाविक मन करता है।
  • आज मैं आपके सामने उस समय आया हूं… जब करीब इसी समय दो साल पहले दिल्‍ली के राष्‍ट्रपति भवन के प्रांगण में हम सब शपथ ले रहे थे।
  • जिस समय हम दो साल पहले वहां शपथ ले रहे थे, उसी समय मैं आज मेरे देशवासियों को मेरे काम का हिसाब देने आया हूं।
  • मैंने लाल किले से कहा था, मैं प्रधान सेवक के रूप में सवा सौ करोड़ देशवासियों की सेवा करने का निरंतर प्रयास करता रहूंगा।’
  • सरकार जनसामान्‍य के सपनों को पूरा करने के लिए होती है।
  • जनता ने दो साल में भली-भांति हमारे कामकाज को परखा है।
  • कोई भी गरीब मां-बाप नहीं चाहता कि उसकी संतान को विरासत में गरीबी मिले।
  • अगले साल आजादी के 70 साल हो जाएंगे।
  • हमारी कोशिश रही है कि राज्‍यों को ताकतवर बनाएं। राज्‍य सरकारें भी जनता की भलाई के लिए कार्य करें।
  • मैं भी लंबे अर्से तक राज्‍य का सीएम रहा हूं और राज्‍यों की तकलीफों को जानता हूं।
  • अब दिल्‍ली की सरकार के खजाने में 35 प्रतिशत और राज्‍यों के खजाने में 65 प्रतिशत रहेगा। यह बड़ा निर्णय राज्‍यों को ताकत देने के लिए किया गया।
  • सिर्फ ग्राम पंचायतों को दो लाख करोड़ रुपये देने की योजना बनाई है।
  • हमने एक के बाद एक उन योजनाओं को हाथ लगाया है, जिसके कारण देश के गरीबों के जीवन में बदलाव आया है।
  • देश बदल रहा है, लेकिन कुछ लोगों का दिमाग नहीं बदल रहा।
  • जब मैंने इस जिम्‍मेदारी को संभाला, उस वक्‍त 14 हजार करोड़ रुपया गन्‍ना किसानों का बकाया था। न चीनी मिलों को किसानों की चिंता था, न राज्‍य सरकारों को।
  • गन्‍ना किसानों को हमेशा ताकत मिले, ऐसी कोई योजना नहीं थी। हमने कोशिश की कि गन्‍ना किसानों को उनके भुगतान के पैसे समय से मिलें
  • अब कोई 700-800 करोड़ रुपया किसानों के भुगतान के लिए बाकी है। मैं राज्‍य सरकारों से आग्रह करता हूं और चीनी मिलों को चेतावनी देता हूं कि इतने साल आपने जो किसानों के साथ किया, वह अब नहीं करने दिया जाएगा।
  • 2022 तक हम गांव, गरीब किसान के लिए उन नीतियों को आगे बढ़ाना चाहते हैं, जिससे हमारे किसान की आय दोगुना हो जाए। हमने यह संकल्‍प लिया है।
  • हमने पहला काम धरती मां की चिंता करने का उठाया है। हमारी जमीन बर्बाद हो चुकी है। वैज्ञानिक तरीके से जमीन का रखरखाव जरूरी है।
  • अगर किसानों को पानी मिल जाए तो वह मिट्टी में से सोना पैदा कर सकते हैं।
  • हम इस बारिश में जितना पानी बचा सकते हैं, बचाएं। खेत का पानी… खेत में रहे, गांव का पानी…गांव में रहे।
  • पहली बार देश में किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लेकर आए हैं।
  • देश का कितना रुपया लूट लिया गया है, आज सरकार में बैठे देखता हूं तो चौंक जाता हूं। मैंने ये लूट बंद कराने का बीड़ा उठाया है।
  • क्‍या दो साल में आपने ऐसी कोई खबर सुनी है, जिसमें सरकार पर एक भी रुपया खाने का आरोप लगाया गया हो?
  • ये मेरा देश कितना ताकतवर है, मेरे देशवासी कितने ईमानदार हैं… यही तो है जो मुझे काम करने की ताकत देता है।
  • मेरे अनुरोध पर देश के एक करोड़ से ज्‍यादा परिवारों ने रसाेई गैस की सब्सिडी छोड़ दी। मैंने भी फैसला किया क‍ि आने वाले तीन साल में पांच करोड़ गरीब परिवारों, जिनके यहां लकड़ी का चूल्‍हा जलता है, उन्‍हें गैस का कनेक्‍शन दिया जाए।
  • आज हमारे समाज में पुरुष की तुलना में महिलाओं की संख्‍या कम हो रही हैं, क्‍योंकि बेटी को मां की कोख में ही मार दिया जाता है। इसलिए हमने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया है।
  • जब तक समाज की सभी बेटियां ताकतवर नहीं होंगी, तब तक मेरी भारत माता ताकतवर नहीं होगी।
  • गांव में पक्‍की सड़क की मांग रहती है। पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान जमीन पर सड़क नजर नहीं आती थी। पता नहीं पिछली सरकार के दौरान योजनाएं कहां जाती थीं… क्‍या कागजों में काम होता था?
  • सरकार का पल-पल का हिसाब होना चाहिए। सरकार जनता की भलाई के लिए होती है।
  • मुझे खुशी है कि 18 हजार गांव में से 7 हजार गांवों में बिजली चालू हो गई। बहुत जल्‍द यूपी के सभी गांवों में मैं बिजली पहुंचाकर रहूंगा… यही मेरा वादा है।
  • नौजवानों को काम करने का अवसर मिलना चाहिए।
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अब तक करीब सवा तीन करोड़ परिवारों को सवा लाख करोड़ रुपये बिना गारंटी के दे दिए गए।
  • मैं युवा पीढ़ी का आभारी हूं। उन्‍होंने स्‍वच्‍छता अभियान को अपना अभियान बना लिया है। स्‍वच्‍छता का अभियान अमीरों के लिए नहीं, गरीबों के लिए है।
  • हर महीने की 9 तारीख को हर गरीब प्रसूता माता अगर डॉक्‍टरों के यहां आती हैं, तो उसकी जांच, देखभाल कर दवाई दी जाए। मैं उनसे यह आग्रह करता हूं।
  • अाज देश में डॉक्‍टरों की कमी है। मैं आज यूपी की धरती से देशवासियों के सामने घोषणा करता हूं कि डॉक्‍टरों की रिटायरमेंट की उम्र 60-62 की बजाए 65 साल कर दी जाएगी, ताकि डॉक्‍टरों की सेवा ली जा सके और नए डॉक्‍टर तैयार किए जा सकें।
  • विकास सारी समस्‍याओं का समाधान है। हमारे मंत्री देश भर में जाकर अपने काम का हिसाब देंगे।
  • समाज के सभी वर्ग का कल्‍याण करने का मकसद लेकर हमारी सरकार चल रही है। आप भी विकास यात्रा में भागीदार बनें।
  • सरकार हमारे लिए काम करे… हम देश के लिए काम करें, ऐसा माहौल बनाएं।

हम जनता के प्रति अपनी जवाबदेही को समझते हैं : राजनाथ सिंह
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ‘सरकार बने दो साल पूरे हो चुके हैं। हमारे दो वर्षों के कार्यकाल में देश की जनता अच्‍छे से जानती हैं कि हम जनता के प्रति अपनी जवाबदेही को समझते हैं। आज दो साल पूरे होने के बाद पीएम सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा आपको देने आए हैं। इससे पहले जो भी सरकार रहीं, वह जनता को कामकाज का लेखा-जोखा देने में कतराती रही हैं। पीएम ने भारत का मस्‍तक सारी दुनिया में ऊंचा करने में सफलता हासिल की है।’ उन्‍होंने आगे कहा, ‘आज सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था भारत की है। भारत में न तो जन संसाधन और न ही प्राकृतिक संसाधनों की कमी है। कांग्रेस सिमटती जा रही है… मैदानी क्षेत्रों से साफ हो चुकी है… अब पहाड़ी क्षेत्रों से उसका सफाया होना बाकी है। जनता हमारी मालिक है… जनता ही हमारे लिए सर्वोच्‍च है।’ गृह मंत्री ने आगे कहा, ‘हम गन्‍ना किसानों का बकाया नहीं रहने देंगे। यूपी में कानून-व्‍यवस्‍था के हालात बदतर हो चुके हैं।’

उल्‍लेखनीय है कि मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्‍य में देशभर में 26 मई से 15 जून तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। ये कार्यक्रम देशभर के 198 शहरों में आयोजित किए जाएंगे। इसे लेकर 33 टीमें बनाई गईं हैं। इन टीमों में केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री समेत प्रदेश के नेता भी शामिल हैं। इस दौरान सरकार पूरे देश में अपने काम का बखान करेगी। इसी क्रम में पीएम मोदी ने इस जश्न की शुरुआत उत्तर प्रदेश की सहारनपुर रैली से की है। इस राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पीएम का इस प्रदेश की तरफ पूरा फोकस है

देश बदल रहा, कुछ लोगों का दिमाग नहीं बदल रहा : सहारनपुर में पीएम मोदी की कही खास बातें

केंद्र में बीजेपी नीत एनडीए सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्‍य में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘मैं उत्तर प्रदेश वाला हूं। उत्तर प्रदेश का सांसद हूं और उत्तर प्रदेश का सांसद होने के नाते आप सबका आर्शीवाद प्राप्‍त करने का मेरा स्‍वाभाविक मन करता है। मैंने लाल किले से कहा था, मैं प्रधान सेवक के रूप में सवा सौ करोड़ देशवासियों की सेवा करने का निरंतर प्रयास करता रहा हूं।’ जानें नरेंद्र मोदी की कही 10 प्रमुख बातें…

PM modi in saharanpur

  1. मैं युवा पीढ़ी का आभारी हूं। उन्‍होंने स्‍वच्‍छता अभियान को अपना अभियान बना लिया है। स्‍वच्‍छता का अभियान अमीरों के लिए नहीं, गरीबों के लिए है।
  2. सरकार के पल-पल का हिसाब होना चाहिए। सरकार जनता की भलाई के लिए होती है।
  3. जब तक समाज की सभी बेटियां ताकतवर नहीं होंगी, तब तक मेरी भारत माता ताकतवर नहीं होगी।
  4. मेरे अनुरोध पर देश के एक करोड़ से ज्‍यादा परिवारों ने रसोई गैस की सब्सिडी छोड़ दी। मैंने भी फैसला किया कि आने वाले तीन साल में पांच करोड़ गरीब परिवारों, जिनके यहां लकड़ी का चूल्‍हा जलता है, उन्‍हें गैस का कनेक्‍शन दिया जाए।
  5. अगर किसानों को पानी मिल जाए तो वह मिट्टी में से सोना पैदा कर सकता है।
  6. देश बदल रहा है, लेकिन कुछ लोगों का दिमाग नहीं बदल रहा।
  7. कोई भी गरीब मां-बाप नहीं चाहता कि उसकी संतान को विरासत में गरीबी मिले।
  8. जनता ने दो साल में भली-भांति हमारे कामकाज को परखा है।
  9. अब डॉक्टरों के रिटायर होने की उम्र 65 साल होगी : पीएम मोदी
  10. गरीब की ताकत कैसे बढ़ाई जाती है, ये हमने करके दिखाया, स्वच्छता का अभियान गरीबों के लिए है : पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश में PM Modi ने रखा दो साल का हिसाब, किए कई अहम एलान

सहारनपुर से PM Modi  ने विकास पर्व रैली को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होने अपने दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। PM Modi  ने जिस अंदाज में भाषण दिया उस से साफ है कि उनकी रणनीति 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर है। PM Modi  ने किसानों का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।  उन्होने कहा कि हमने किसानों खास तौर पर गन्ना किसानों की भलाई के लिए काम किया। गन्ने से इथेनॉल बनाया, पर्यावरण का भी फायदा हो. विदेशी मुद्दा का फायदा हो. गन्ना किसानों को फायदा हो, इसके लिए हमने नीति बनाई है।  2022 तक गांव, और गरीब किसान के लिए नीतियों को बढ़ाना है. जिस से किसानों का आय दोगुनी हो जाए।

PM Modi  ने कहा कि हमने पहला काम उठाया है. इस धरती मां की चिंता करना. हमारी जमीन बरबाद हो चुकी है। वैज्ञानिक तरीके से रख रखवा जरूरी है। स्वाइल हेल्थ कार्ड देने का अभियान चलाया है। इससे किसान को पता चलेगा जमीन में क्या अच्छाई है, बुराई है, क्या कमी है। कौन सी खाद कौन सी फसल बोनी है जिस से उसे अच्छी फसल मिले।  पीएम कृषि सिंचाई योजना के जरिए किसानों को पानी देने का काम किया है। किसानों को पानी मिल जाए तो वो मिट्टी से सोना पैदा कर सकता है। PM Modi  ने सभी से पानी बचाने की अपील भी की। किसानों के मुआवजे पर PM Modi  ने कहा कि पहले आधी फसल खराब होने पर मुआवजा मिलता था। हमने एक तिहाई नुकसान होने पर मुआवजा देने का फैसला किया किसानों के लिए फसल बीमा योजना लाएं है।

कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर बोलते हुए PM Modi  ने कहा कि दो साल पहले के अखबार याद करिए, टीवी याद करिए. आए दिन करप्शन की खबर आया करती थी। देश का कितना रुपया लूट लिया गया है। आज में एक एक चीज को देखता हूं तो चौंक जाता हूं. क्या इन को जनता के पैसे लूटने के लिए बिठाया गया था। मैंने लूट को बंद करने का बीड़ा उठाया है। क्या कभी भी दो साल में आपने भ्रष्टाचार की खबर सुनी है। कोई खबर सुनी है कि मोदी सरकार ने एक रुपया खाया है। क्या हमारे विरोधियों ने कोई आरोप लगाया है। किसी अखबार में छपा है।

गैस सिलेंडर और सब्सिडी पर PM Modi  ने कहा कि ऐसी सरकारें आई जिन्होने गैस चूल्हे को अमीरों की अमानत बना दिया था। मैंने देश से कहा कि अगर आप गैस सब्सिडी छोड़ सकते हैं तो छोड़ दें। एक करोड से ज्यादा परिवारों ने सब्सिडी छोड़ दी। ये छोटा फैसला नहीं था। पिछले साल में 3 करोड़ परिवारों को गैस का कनेक्शन दे दिया। आने वाले 3 सालों में 5 करोड़ गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन दिया जाए। PM Modi  ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का भी जिक्र किया।

मोदी सरकार के दो साल: 28 मई को मनेगा, अमिताभ करेंगे होस्ट

केन्द्र में मोदी सरकार ने अपने दो साल पूरे कर लिये है, बीजेपी इस अवसर पर एक महाजश्न ‘जरा मुस्करा दो’ मनाने जा रही है जो कि 28 मई को दिल्ली के इंडिया गेट पर होगा, जिसमें पीएम मोदी समेत एनडीए के तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे, इस बिग कार्यक्रम की मेजबानी बिग बी यानी अमिताभ करेंगे।

Amitabh-Bachchan-Narendra-Modi‘जरा मुस्करा दो’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देश के नेशनल चैनल डीडी पर होगा। इस कार्यक्रम के जरिये सरकार पूरे देश को स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटल इंडिया और ग्रामीण विद्युतीकरण जैसे कार्यक्रम के बारे में बतायेगी।

बीजेपी करीब इस सिलसिले में 26 मई से 10 जून के बीच 200 से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित करने वाली है।

यूपी में शुरु हो रहा है विकास पर्व, पीएम मोदी, 45 केंद्रीय मंत्री घूमेंगे प्रदेश में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरान होने के उपलक्ष्य में पार्टी मेगा इवेंट करने जा रही है। इस इवेंट में 45 केंद्रीय मंत्रियों के अलावा एक दर्जन वरिष्ठ नेता वह 29 जिलों के पार्टी प्रतिनिधि उत्तर प्रदेस में जमा होने जा रहे हैं।

26 May 2016 - Modi Sarkar Completed 2 Years26 मई को सहरानपुर में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां शुरु हो गयी है। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी सहारनपुर को अपने कार्यक्रम का मुख्य स्थल बना रही है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण से संबोधित करेंगे। एक हफ्ते चलने वाले इस कार्यक्रम को विकास पर्व का नाम दिया गया है।

सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य लोगों तक सरकार के काम को पहुंचाना है।

सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य लोगों तक सरकार के काम को पहुंचाना है।

रामायण और कुरान के साथ खत्‍म हुई पीएम मोदी की ईरान यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय ईरान यात्रा खत्म हो चुकी है। रविवार को पीएम मोदी ईरान की राजधानी तेहरान पहुंचे तो उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेक कर अपनी यात्रा की शुरुआत की थी। पीएम मोदी ने अपनी इस यात्रा का अंत खुदा हाफिज तेहरान’ और गिफ्ट के तौर पर कुरान भेंट करके किया।

pm-modi-gifted-manuscript-of-quranसर्वोच्च नेता खामनी को गिफ्ट की कुरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनी को पवित्र कुरान की दुर्लभ प्रामाणिक पांडुलिपि की प्रतिकृति भेंट की। यह सातवीं शताब्दी की है।
modi-ghalibपीएम मोदी की वेबसाइट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह कुरान कुफिक लिपि में लिखी हुई है और इसकी पांडुलिपि संस्कृति मंत्रालय के रामपुर राजा लाइब्रेरी में है।

राष्ट्रपति को गिफ्ट की रामायण
वहीं पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी को मिर्जा गालिब की फारसी में लिखी शायरी का संग्रह कुल्लीयत-ए-फारसी-ए-गालिब’ गिफ्ट किया है। पहली बार 1863 में प्रकाशित गालिब की इस कृति में 11 हजार शेर हैं। इसके अलावा उन्‍होंने सुमेर चंद की फारसी में लिखी हुई रामायण की अधिकृत प्रतिकृति भेंट की।

ramayana

 

 

 

 

भारत-ईरान संबंधों पर पीएम मोदी ने कहा, पुराना गौरव वापस लाने का समय

भारत और ईरान के बीच के पुराने सांस्कृतिक संबंधों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये वह समय है जब दोनों देश कई ‘उतार-चढ़ाव’ का गवाह रहे अपने ऐतिहासिक संबंधों के ‘पुराने गौरव’ को फिर से हासिल करके साथ चल सकते हैं।

pm-narendra-modi
कट्टर विचारों वाले लोगों को करारा जवाब
भारत और ईरान के बीच के पारंपरिक संबंधों पर आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इस बारे में बात की कि दोनों देशों की संस्कृति किस तरह सदियों से एक दूसरे से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि सूफीवाद और दूसरे सांस्कृतिक संपर्कों का उल्लेख करने के मकसद से आयोजित यह सम्मेलन ‘उन लोगों को करारा जवाब है, जो हमारे समाज में कट्टर विचारों का उद्घोष करते हैं’।

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज की दुनिया में, राजनीतिक पंडित रणनीतिक मिलन की बात करते हैं। परंतु भारत और ईरान दो ऐसी सभ्यताएं हैं, जो हमारी महान संस्कृतियों का उत्सव मनाती हैं।’ ‘इंडिया एंड ईरान, टू ग्रेट सिविलाइजेशंस: रेस्ट्रोस्पेक्ट एंड प्रॉसपेक्ट्स’ नामक इस सम्मेलन में विद्वान एकत्र हुए थे। इस मौके पर भारतीय प्रधानमंत्री ने फारसी पांडुलिपि भी जारी की।

भारत और ईरान पुराने साझेदार और मित्र
पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत और ईरान हमेशा साझेदार और मित्र रहे हैं। हमारे ऐतिहासिक संबंधों ने उतार-चढ़ाव देखे होंगे, पंरतु हमारी साझेदारी हम दोनों के लिए अथक शक्ति का स्रोत रही है।’ उन्होंने कहा, ‘समय आ गया है कि हम पारपंरिक संबंधों और संपर्कों के अतीत के गौरव को फिर हासिल करें। हमारे साथ आगे बढ़ने का भी समय आ गया है।’ उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन दोनों देशों की नौजवान पीढ़ी को उनकी सांस्कृतिक धरोहर के सौंदर्य और समृद्धि से रूबरू कराने की जिम्मेदारी निभाता है।

पीएम मोदी ने जारी की फारसी पुस्तक
इस दौरान पीएम मोदी ने फारसी पुस्तक ‘कालिलेह-वा-दिमनेह’ भी जारी की,  जो भारत और ईरान के बीच के ऐतिहासिक संपर्कों को समाहित किए हुए है। उन्होंने कहा, ‘यह उल्लेखनीय है कि जातक और पंचतंत्र की भारतीय पौराणिक गाथाएं फारसी कालिलेह-वा-एदिमनेह’ बन गई हैं।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यह दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक विचारों के आदान-प्रदान का शानदार उदाहरण है।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘दो प्राचीन सभ्यताओं के तौर पर हम (भारत और ईरान) समग्र होने और विदेशी संस्कृतियों का स्वागत करने की अपनी योग्यता के लिए जाने जाते हैं। हमारे संपर्कों ने न सिर्फ हमारी संस्कृतियों को निखारा है, बल्कि इसने वैश्विक स्तर पर उदारवादी और सहिष्णु समाज बनने में योगदान दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘सूफीवाद हमारे प्राचीन संपर्कों में एक मूल्यवाद देन है जो अपने साथ संपूर्ण मानवता के लिए सच्चा प्रेम, सहिष्णुता और स्वीकार्यता का संदेश लेकर आती है।’ मोदी ने कहा कि सूफीवाद की भावना ‘वसुधव कुटुंबकम’ के भारतीय सिद्धांत को परिलक्षित करती है।

रामायण में फारसी के 250 शब्द
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अजमेर शरीफ और हजरत निजामुद्दीन की दरगाहों को लेकर ईरान में भी समान रूप से श्रद्धा है। महाभारत और शाहनामा, भीम और रुस्तम, अर्जुन और अर्श हमारे वैश्विक विचारों और मूल्यों को समान रूप से दर्शाते हैं।’ उन्होंने कहा कि जरदोजी, गुलदोजी और चंदेरी जैसी शिल्पकलाएं भले ही ईरानी समाज का हिस्सा हों, लेकिन भारत में भी इनके बारे में लोग अच्छी तरह जानते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि रामायण जैसे भारतीय धार्मिक महाकाव्य में फारसी भाषा के करीब 250 शब्द हैं।