Monthly Archives: February 2016

सुशील कोइराला के निधन से भारत ने मूल्यवान दोस्त खोया : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यह कहते हुए करीबी पड़ोसी देश नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला के निधन पर शोक जताया कि भारत ने एक मूल्यवान दोस्त खो दिया। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, सुशील कोइराला जी की सादगी में हम सभी के लिए सीख है। इस दुखी की घड़ी में मेरी संवेदनाएं कोइराला परिवार और नेपाल वासियों के साथ हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री एवं राजनीतिक दल नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील कोइराला (80) ने सोमवार देर रात राजधानी काठमांडू स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, नेपाली कांग्रेस ने सुशील कोइराला जी के रूप में एक बड़ा नेता खो दिया है, जिसने दशकों तक नेपाल की सेवा की। वहीं, भारत ने एक मूल्यवान दोस्त खो दिया है। उनके निधन का दुख है। उनकी आत्मा को शांति मिले।

गांवों में बदलाव लाने के लिए जन भागीदारी बढ़ाने की जरूरत : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रामीण क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए लोगों की भागीदारी के महत्व की पुरजोर वकालत की है। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण विकास फेलो योजना (पीएमआरडीएफ) के तहत इन क्षेत्रों में काम करने वाले 200 युवाओं से बातचीत की। आधिकारिक बयान के अनुसार, मोदी ने पीएमआरडीएफ योजना को और मजबूत बनाने के लिए टिप्पणियां और सुझाव मांगे और इस दिशा में देश के ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में समर्पण और लगन के साथ काम करने वाले सहभागियों की प्रशंसा की जो पारिवारिक दबाव के बावजूद ऐसा कर रहे हैं।

pm-narendra-modiपीएमआरडी के 230 फेलो के साथ बातचीत के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि आज की प्रस्तुति और मिली प्रतिक्रिया से यह साझा बात सामने आई है कि जन भागीदारी महत्वपूर्ण है । उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह बदलाव लाने में सबसे महत्वपूर्ण होगा। बयान के अनुसार, इस योजना के तहत 11 युवा सहभागियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुदूर, ग्रामीण, आदिवासी और वामपंथी चरमपंथ से प्रभावित क्षेत्रों में काम करने, महिला सशक्‍तीकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, पोषण, आजीविका, स्वच्छ भारत, एक भारत श्रेष्ठ भारत और शासन में जन भागीदारी के बारे में अपने कार्यों के बारे में बताया।

देश के 5000 गांव बिजली से रोशन, 13,000 बाकी

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत सरकार ने देश के बचे हुए 18,452 गांवों में 1000 दिनों यानी 01 मई, 2018 तक बिजली पहुंचाने का फैसला किया है।

power-supply-india-villagesविद्युत मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 5000 गांवों में बिजली पहुंचायी जा चुकी है और करीब 13 हजार अभी बाकी हैं।

नई रणनीति में इस योजना को लागू करने की अवधि घटा कर 12 महीने कर दी गई। इसके तहत गांवों में बिजली पहुंचाने की प्रक्रिया को 12 माइल स्टोन में बांटा गया और इसकी निगरानी के लिए एक टाइमलाइन तय की गई है।

वर्ष 2015-16 के दौरान अब तक देश के 5072 गांवों में बिजली पहुंचाई गई हैं।बचे हुए 13,425 गांवों में से 10,487 गांवों में ग्रिड के जरिये बिजली पहुंचाई जानी है, जबकि 1997 गांवों में ऑफ-ग्रिड बिजली पहुंचाई जानी है।

ऐसे गांवों में भौगोलिक दिक्कतों की वजह से ये गांव ग्रिड सॉल्यूशन की पहुंच से बाहर हैं। 941 गांवों में बिजली खुद राज्य सरकारें पहुंचाएंगी। अप्रैल, 2015 से लेकर 14 अगस्त 2015 तक कुल 1654 गांवों में बिजली पहुंचाई जा चुकी है।

सरकार की ओर से बिजली पहुंचाने के कार्यक्रम को मिशन मोड में शुरू करने के बाद 15 अगस्त, 2015 से लेकर 17 फरवरी तक अतिरिक्त 3373 गांवों में बिजली पहुंचाई गई।

इस काम में तेजी लाने के लिए ग्राम विद्युत अभियंता (जीवीए) की ओर से इसकी लगातार निगरानी की जा रही है। इसके तहत सामान्य आधार पर कई कदम उठाए जा रहे हैं।

इनमें मासिक आधार पर आरपीएम बैठक के दौरान इस दिशा में होने वाली प्रगति की समीक्षा से लेकर बिजली पहुंचाने के विभिन्न स्तरों पर मौजूद राज्य डिस्कॉम के गांवों की सूची को साझा करने और उन गांवों की पहचान का काम शामिल है जहां बिजली पहुंचानी है।

मोदी ने किए जगन्नाथ पुरी मंदिर के दर्शन, सुरक्षा घेरा तोड़ लोगों से मिले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वैज्ञानिकों से कहा कि वे नवोन्मेष को लोगों के लिए उपयोगी बनाएं और ऐसी तकनीक विकसित करें जो पर्यावरण पर बिना कोई विपरीत प्रभाव डाले आमजन के लिए किफायती साबित हो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के ओडिशा दौरे पर हैं। रविवार सुबह वे जगन्नाथ मंदिर पहुंचे। रास्ते में बड़ी संख्या में लोग उनके अभिवादन के लिए खड़े थे। प्रधानमंत्री भी सुरक्षा प्रोटोकॉल को तोड़कर गाड़ी से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते दिखाई दिए।

MODIमोदी ने भुवनेश्वर के निकट जटनी में राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईएसईआर) के नए परिसर का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘अनुसंधान में शामिल हर किसी को शायद नोबेल पुरस्कार नहीं मिले, लेकिन उनके लिए असली पुरस्कार यह है कि उनका अन्वेषण आम लोगों के लिए उपयोगी हो।’ देश के पारंपरिक ज्ञान पर मोदी ने कहा, ‘डॉक्टर मंजुल भार्गव पांडुलिपियों से ज्ञान अर्जित करके एक महान गणितिज्ञ बने। उनके पिता संस्कृति के विद्वान थे। हमें विज्ञान एवं तकनीक के साथ के पारंपरिक ज्ञान को जोड़ना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी प्राथमिकता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को लोगों के लिए किफायती बनाने की होनी चाहिए जिसका जीरो-इफेक्ट एवं जीरो डिफेक्ट हो।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘जीरो-इफेक्ट’ का मतलब पर्यावरण पर किसी विपरीत प्रभाव नहीं पड़ने और दुष्प्रचार से मुक्त होने से है।

मोदी ने कहा कि ओडिशा के पास बड़ा कोयला भंडार है। ऐसे में किफायती, सस्ती और हरित तकनीक का विकास होना चाहिए ताकि कोयला गैसीकरण यहीं विकसित हो सके। भारत के समुद्र एवं आकाश की संसाधन की क्षमता का दोहन अभी नहीं होने का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने वैज्ञानिक समुदाय से कहा कि वह संसाधनों का अन्वेषण करे और लोगों के फायदे के लिए इनका उपयोग करे।

पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया पारादीप रिफाइनरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भुवनेश्वर में, राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईएसईआर) राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि नवाचार प्रत्येक समाज और प्रत्येक युग के लिए समय की मांग है। इस संदर्भ में उन्होंने भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम का उल्लेख किया जो छोटे स्तर पर शुरू हुआ था लेकिन आज पूरे विश्व का ध्यान आकर्षित कर रहा है।

pm-modi-inaugurates-iocl-project-at-paradip-refinery
उन्होंने युवा वैज्ञानिकों का आह्वान किया कि वे इसी प्रकार प्रेरणा प्राप्त करें और अपने कार्य द्वारा लोगों की सेवा करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) की 34,555 करोड रुपये की लागत से तैयार रिफाइनरी को आज राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना बहुत महत्वपूर्ण है।

प्रधानमंत्री ने आशा व्यक्त की कि वैज्ञानिक संस्थानों में नवाचार के माहौल को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने ओडिशा स्थित इस संस्थान के संदर्भ में कोयला गैसीकरण, स्वच्छ ऊर्जा, नील क्रांति जैसे क्षेत्रों में नवाचार के लिए और 2022 तक सभी को आवास उपलब्ध कराने की संभावनाओं का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने एनआईएसईआर के छात्रों से अनुरोध किया कि वे इस संस्थान को, जहां केवल नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग होता है, भारत का सबसे हरित, शून्य उत्सर्जन परिसर बनाने की दिशा में काम करें।

PM मोदी ने खींचा अक्षय के बेटा का कान, पिता ने कहा गर्व की बात

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपने बेटे को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं। उनका ये गर्व उनके बेटे आरव की वजह से हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपने बेटे आरव का कान खींचे जाने से अक्षय खुश हैं। उन्होंने अपनी खुशी अपने फैंन्स के साथ बांटी है और अपने बेटे की पीएम मोदी के साथ फोटो ट्वीटर पर पोस्ट की है।

अक्षय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बड़े फैन हैं। जब विजाग में इंटरनेशनल फ्लीट रीव्यू के दौरान पीएम ने अक्षय के बेटे आरव का कान पकड़ कर खींचा और उन्हें गुड ब्वॉय कहकर बुलाया तो अक्षय गर्व से फूल गए। इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी जब वहां लोगों से मिल रहे थे तो उनमें बॉलिवुड स्टार अक्षय कुमार के बेटे आरव भी मौजूद थे। आरव ने प्रधानमंत्री के साथ फोटो भी खिंचवाई। इस फोटो में प्रधानमंत्री स्नेहिल मुद्रा में आरव के कान खींचते दिखाई दे रहे हैं।

आपको बता दें कि अक्षय कुमार इंटरनेशनल फ्लीट रीव्यू के ब्रैंड अंबेस्डर हैं। उन्होंने इस फोटो को ट्विटर पोस्ट किया और लिखा है एक पिता की ज़िंदगी में गर्व का क्षण, जब प्रधानमंत्री आपके बेटे के परिहास में कान खींचे और उसे अच्छा लड़का बताएं।

IFR2016- आईएनएस सुमित्र पर राष्‍ट्रपति के साथ पीएम मोदी

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में इस समय इंटरनेशनल फ्लीट रिव्‍यू का आयोजन हो रहा है। इस इवेंट के तीसरे दिन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाखापट्टनम के विजाग में आईएनएस सुमित्र पर मौजूद हैं। राष्‍ट्रपति यहां पर नेवी फ्लीट का रिव्‍यू कर रहे हैं।

pm-modi-president-pranab-mukherjee-onboardसुबह नौ बजे शुरू हुए इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू में 50 देशों के करीब 100 वॉरशिप्‍स भाग ले रही हैं। वॉरशिप्‍स का यह मेला दोपहर करीब पौने बारह बजे तक चलेगा। सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में पहुंच गए और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी कार्यक्रम में पहुंचे। राष्ट्रपति चूंकि आर्म्‍ड फोर्सेज के सुप्रीम कमांडर, वह ‘प्रेसीडेंट्स फ्लीट रीव्यू’ के तहत अपने कार्यकाल में एक बार इंडियन नेवी के फ्लीट का रिव्‍यू करते हैं।

आज से दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर पीएम मोदी, इंडियन ऑयल रिफाइनरी का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से 2 दिवसीय ओडिशा यात्रा पर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री शनिवार को पारादीप में आइओसीएल यानी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के 15 एमएमटीपीए रिफ़ाइनरी प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।

आइओसीएल इस प्रोजेक्ट में अब तक 35 हजार करोड़ का निवेश कर चुकी है और आने वाले दिनों में और 35 से 40 हजार करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है। पीएम का यह दौरा एक रुटीन के तौर पर बताया जा रहा है, लेकिन यह दौरा आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बीजेपी के लिए ज़मीन तैयार करना माना जा रहा है।

पीएम मोदी इसके अलावा पुरी के जगन्नाथपुरी मंदिर के दर्शन करेंगे और शनिवार रात पुरी के राज भवन में बिताएंगे। रविवार 7 फरवरी को पीएम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस, एज़ुकेशन और एंड रिसर्च के नए और स्थायी कैंपस का उद्घाटन करेंगे।

दो बड़े प्रोजेक्‍ट की शुरुआत से हिंदुस्‍तान में ‘आनंद’ तो असम में ‘सर्वानंद’ : पीएम मोदी

सरकारी कार्यक्रमों में यूं तो प्रधानमंत्री और राज्‍यों के मुख्यमंत्री सियासी बातें करने से परहेज करते हैं, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी  सरकारी कार्यक्रम में इशारे-इशारे में अपने राजनीतिक लाभ की बातें और विरोधियों पर व्‍यंग्‍य करने से परहेज नहीं करते।

pm-modi-in-coimbatore
डिब्रूगढ़ में दो बड़ी परियोजनाओं का किया शुभारंभ
शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी असम के दौरे पर पहुंचे जहां सबसे पहले उन्होंने डिब्रूगढ़ में दो बड़ी परियोजनाओं का उद्धघाटन किया। भाषण की शुरुआत में राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्‍मीदवार केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल के नाम का उन्‍होंने दो बार जिक्र किया, ताकि लोगों के बीच उनके नाम की चर्चा हो।

पीएम मोदी आज असम दौरे पर, आने वाले चुनावों के मद्देनजर अहम है यह दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी आज असम के एक दिन के दौरे पर हैं। सबसे पहले वह असम के डिब्रूगढ़ जाएंगे, जहां वह 9 हज़ार करोड़ रुपये की लागत से बने एक मेगा पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।

डिब्रूगढ़ बीजेपी के सीएम उम्मीदवार सर्वानंद सोनोवाल का गढ़ है। पीएम मोदी असम की मोरान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। गुवाहाटी में पीएम 12वें साउथ एशियन गेम्स की भी शुरुआत करेंगे।

narendra-modi ji
असम में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम है। कुछ दिन पहले भी पीएम असम के कोकराझार गए थे। कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी हाल के दिनों में असम में रैलियां की हैं। बीजेपी यहां बोडो पीपुल्स फ्रंट के साथ चुनाव लड़ रही हैं।