मेघालय और मणिपुर के राज्यपाल वी. शण्मुगनाथन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना ब्रह्मपुत्र नदी से करते हुए कहा कि दोनों ही पूर्वोत्तर क्षेत्र में जनता की ‘जरूरतों का ख्याल रख रहे हैं।
गुरुवार को यहां एक कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार ब्रह्मपुत्र हिमालय ने निकल कर पूरे पूर्वोत्तर, अरूणाचल प्रदेश से लेकर असम तक बहती हुई सभी को लाभान्वित करती है, उसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार लोगों की जरूरतों का ख्याल रख रही है।