प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यों के कृषि मंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे फूल की तरह नाजुक मत बनने देना, मैं कांटों के बीच रहा हूं, मुझे कांटों के बीच रहना है।
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे फूलों जैसा नाजुक मत बनने देना। मैं कांटों के बीच रहा हूं, मुझे कांटों के बीच रहना है। लेकिन जहां जरूरत है वहां फूल जैसी कोमलता के साथ दुखी के आंसू पोछने के काम ये जिंदगी आ जाए।