अब जबकि रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बन चुके हैं तो सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली मुलाकात कब होगा। इन सबके बीच अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी मूल के मशहूर उद्योगपति शलभ कुमार शैली ने कहा है कि दोनों नेता पहले 100 दिनों के अंदर मुलाकात करेंगे।
भारत के साथ रिश्ते होंगे और मजबूत
शैली ने कहा, ‘जैसे ही ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे, इस बात की पूरी संभावना है कि वह 100 दिनों के अंदर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।’
शैली ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच होने वाले व्यापार में कई तरह की बाधाएं हैं और इन्हें जल्द ही दूर किया जाएगा। शैली मानते हैं कि भारत और अमेरिका के संबंध अब ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद और मजबूत होंगे।
शैली ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार की बाधाओं को दूर करके रिश्तों को और मजबूत किया जा सकता है।
इससे पहले भी एक कहा जा चुका है कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति को भारत के पीएम मोदी से पहले 100 दिनों के अंदर मुलाकात करनी चाहिए।