अम्‍मा और दीदी को पीएम मोदी ने दी जीत की बधाई

पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों के आने के साथ ही साथ प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। पीएम मोदी ने ममता बनर्जी और जयललिता को फोन कर बधाई दी है।

modi

पीएम मोदी ने ट्वीट भी किया है। वहीं पीएम मोदी ने एक ट्वीट के माध्‍यम से देश की जनता को बीजेपी पर भरोसा करने के लिए आभार व्‍यक्‍त किया है। इससे पहले बीजेपी महासचिव राम माधव ने असम की जीत पर सभी को धन्यवाद दिया।

राम माधव ने कहा कि कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की वजह से यह जीत हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि यह जीत उचित समय पर मिल रही है। वहीं अमिताभ बच्चन ने भी ममता बनर्जी को बधाई दी है। ममता ने ट्वीट कर इस पर आभार भी जाहिर किया है।

admin
By admin , May 20, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.