भारत-फ्रांस में हुए 16 समझौते, स्मार्ट सिटी से जुड़े तीन करार भी शामिल

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्‍वा ओलांद के आगमन पर यहां भारत व फ्रांस के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के 16 करार किए गए, जिनमें महिंद्रा समूह तथा यूरोपीय विमान कंपनी एयरबस समूह के बीच भारत में हेलीकॉप्टर विनिर्माण के साझा उद्यम का समझौता तथा स्मार्ट शहर से जुड़े तीन करार शामिल हैं।

French President Francois Hollande & PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मेहमान राष्ट्रपति की उपस्थिति में हुए इन समझौतों में शहरी विकास, शहरी परिवहन, जल व कचरा शोधन व सौर उर्जा जैसे क्षेत्रों से जुड़े समझौते भी शामिल हैं। राष्ट्रपति ओलांद तीन दिन की भारत यात्रा पर आज यहां पहुंचे।

admin
By admin , January 25, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.