South africa pahuche pm modi 10th brics summit me honge shaamil

दक्षिण अफ्रीका पहुंचे पीएम मोदी, 10वें ब्रिक्स सम्मेलन में होंगे शामिल

तीन अफ्रीकी देशों के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र अपनी यात्रा के अंतिम चरण में दक्षिण अफ्रीका पहुंचे हैं। यहा वे गुरुवार को 10वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेगें। इसके लिए वे बुधावर रात को ही दक्षिण अफ्रीका पहुंचे। यहां वो दो दिवसीय ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेंगे। इसेक साथ ही वो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मुलाकात करेंगे।

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के बाद राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने उनका स्वागत किया। इसके पहले पीएम मोदी युगांडा जा चुके हैं। 1997 के बाद से किसी भारतीय राष्ट्रपति का यह पहला द्विपक्षीय दौरा है।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, ‘कल से शुरू हो रहे 10 वें ब्रिक्स सम्मेलन के मौके पर मेजबान दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। वह दो दिवसीय ब्रिक्स शिखर वार्ता में हिस्सा लेंगे जिसका थीम इस साल ‘अफ्रीका में ब्रिक्स’ है।’

दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स सम्मेलन आयोजित किया गया है।

mridul kesharwani
By mridul kesharwani , July 26, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.