Pm narendra modi ne tweet kar sarkar ko samarthan dene wali partiyo ko kaha shukriya

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सरकार को समर्थन देने वाली पार्टियों से कहा शुक्रिया

अविश्वास प्रस्ताव जीतने के तुरंत बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सत्तारूढ़ एनडीए को लोकसभा और देश की 125 करोड़ जनता का विश्वास हासिल है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सरकार को समर्थन देने वाले सभी दलों को शुक्रिया कहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘वोट में आज हमारा समर्थन करने वाली सभी पार्टियों को मैं धन्यवाद देता हूं। भारत को बदलने और युवाओं के सपनों को पूरा करने का हमारा प्रयास जारी रहेगा।’’


लोकसभा में शुक्रवार को मोदी सरकार के खिलाफ चार साल में लाया गया पहला अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के खिलाफ टीडीपी और कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों द्वारा लोकसभा में पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव 126 के मुकाबले 325 मतों से गिर गया।

अविश्वास प्रस्ताव पर लगभग 12 घंटे की चर्चा के बाद हुए मत-विभाजन में 451 सदस्यों ने हिस्सा लिया जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 126 वोट पड़े जबकि विरोध में 325 मत पड़े।

mridul kesharwani
By mridul kesharwani , July 21, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.