FB पर सबसे ज्यादा सक्रिय हैं मोदी, राजनाथ सिंह दूसरे नंबर पर

मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक ने अपने दो साल का डेटा जारी किया है जिसके हिसाब से पीएम मोदी फेसबुक पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले नेता हैं तो वहीं होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने इस मामले में दूसरी पोजिशन हासिल की है।

 फेसबुक की रिपोर्ट के मुताबिक मोदी सरकार के मंत्रियों ने आम जनता और स्टूडेंट से जुड़ने के लिए फेसबुक पर सक्रियता दिखायी है जिसके कारण पिछले दो साल में एनडीए के मंत्री FB को यूज करना शुरू किया है।

Modi and rajnath singh

क्या कहती है FB रिपोर्ट 

  • 26 मई 2014 से लेकर 23 मई 2016 तक में पीएम मोदी की पोस्ट पर सबसे ज्यादा लाइक्स आये हैं।
  • फेसबुक पर पीएम मोदी की उस पोस्ट पर सबसे अधिक लाइक्स 34,047,024 आये हैं जिसमें उन्होंने अपनी मां को पीएम आवास दिखाते हुए तस्वीरें पोस्ट की थीं।
  • दूसरी सबसे ज्यादा लाइक की जानी वो पोस्ट है जिसमें वो फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जकरबर्ग के साथ है इस पोस्ट को 34,047,070 लाइक्स मिले।
  • लोकप्रियता के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद वे दूसरे नंबर पर हैं।
  • होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने इस मामले में दूसरी पोजिशन हासिल की है।
  • इसके अलावा मोदी कैबिनेट के फेसबुक पर एक्टिव रहने वाले मंत्रियों में स्मृति ईरानी और अरुण जेटली हैं।
  • सरकार के तीन अभियानों को फेसबुक पर सबसे ज्यादा पसंद किया है और वो हैं ‘मेक इन इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘स्किल इंडिया’।

admin
By admin , May 28, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.